APNAONLINEBHANPURA.CO.IN: मध्य प्रदेश संविदा शिक्षक की भर्ती (Mp Teacher News) आदिम जाति कल्याण विभाग मध्य प्रदेश (Tribal) के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षको के भर्ती की कार्यवाही शुरू . इसका विस्तृत शेडयूल देखे (Teacher bharti News) .

विस्तृत नियम के लिए ये पीडीएफ देखे
उच्च माध्यमिक शिक्षक संवर्ग के अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन की कार्रवाई लोक परिवहन की सुगम व्यवस्था न होने तथा कतिपय शहरों में कोरोना महामारी को लेकर लाॅकडाउन को दृष्टिगत रखते हुये तत्काल प्रभाव से स्थगित की जा रही है। अभ्यर्थियों को सत्यापन के संबंध में नई तिथि अथवा कार्यक्रम से पृथक से सूचित किया जावेगा।
माध्यमिक शिक्षक नियोजन अन्तर्गत दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया में जिला स्तर पर अभिलेखों का सत्यापन 15 Apr 2021 से 24 Apr 2021 तक की जायेगी । इसी प्उरकार च्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन अन्तर्गत दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया 01 Apr 2021 से 10 Apr 2021 तक की जायेगी ।
इसके लिए ऑफिसियल पोर्टल पर नोटिस जारी किया जा चूका है. जिसको आप https://trc.mponline.gov.in/portal/Services/TRC/DPI/HSS/index.aspx इस लिंक पर भी चेक कर सकते है.
Middle School Teacher Eligibility Test – 2018
High School Teacher Eligibility Test – 2018
MP Shikshak Bharti – Document Verification Schedule