आयुष्मान कार्ड खुद कैसे डाउनलोड करें/Ayushman Card Download Kaise Kare

यदि आपका आयुष्मान कार्ड बन गया है तो आप इस लिंक पर क्लिक करे . https://bis.pmjay.gov.in/BIS/selfprintCard यहाँ पर आधार सेलेक्ट करने के बाद , योजना का नाम, राज्य का नाम चुनना है फिर आपको अपना आधार नंबर डालना होगा. उसके बाद Generate OTP पर क्लिक करके OTP SEND करना होगी . OTP आधार नंबर से रजिस्टर्ड मोबाइल पर ही आएगी. otp इंटर करने के बाद आपको डाउनलोड का ऑप्शन नजर आ जायेगा आपको यहाँ से डाउनलोड कर लेना है अपने मोबाइल पर घर बैठे

अपने मोबाइल पर घर बैठे आयुष्मान कार्ड डाउनलोड (mobile par ghar baithe ayushman card download process) करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है. आप घर बैठे ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं वो भी बिलकुल फ्र, जी हाँ , इसका कोई भी चार्ज नहीं लगता आप अपने मोबाइल में आयुष्मान की पीडीएफ ऑनलाइन डाउनलोड करके सेव करके रख सकते हैं.
आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके आधार कार्ड के साथ आपका मोबाइल नंबर (Aaadhar Link Mobile) जुड़ा हुआ होना चाहिए. क्योंकि आपके मोबाइल पर एक OTP भेजा जाता है और उसी OTP के जरिए आप आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. यदि वह मोबाइल नंबर आपके पास नहीं है तो आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड नहीं कर पाएंगे .

मोबाइल से आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप

  • आयुष्मान भारत कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप में क्रोम ब्राउजर पर जाना होगा
  • वहां सर्च बॉक्स में bis.pmjay.gov.in लिखना होगा।
  • https://bis.pmjay.gov.in/BIS/selfprintCard
  • आप जैसे ही उपरोक्त लिंक पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक पेज खुलता है जहां पर सबसे पहले आपको Download Ayushman Card लिखा हुआ एक बॉक्स दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.

चित्र अनुसार विंडो खुलने पर Scheme में pmjay का चयन करे. इसके बाद राज्य में अपना निवासी राज्य का चयन करे.उसके बाद आधार नंबर वाले कालम में अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करे. उसके बाद दिए गए चेक बोक्स में क्लिक करे और जनरेट करे.

सभी पाठको को नमस्कार,

“आयुष्मान भारत योजना ” केंद्र सरकार की एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है. देश के मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए देश भर के चुनिन्दा अस्पतालों में सालाना पांच लाख के इलाज की मुफ्त सुविधा इस योजना के अंतर्गत प्राप्त होती है.

“आयुष्मान भारत योजना “ की पात्रता सूची में अपना नाम समग्र आई डी से ऐसे करे चेक . नीचे दी हुई लिंक पर क्लीक करे

https://niramayamp.nic.in/ABM/StatusBeneficiary.aspx

https://niramayamp.nic.in/ABM/ChckFamilyEligibilty.aspx

आज की इस पोस्ट में मैं आपके आयुष्मान कार्ड से सम्बन्धित कई सारे प्रश्नों के उत्तर देने वाला हूँ – खोया हुआ आयुष्मान कार्ड कैसे निकाले 2023? आयुष्मान कार्ड बनाने के बाद यदि किसी कारण से आयुष्मान कार्ड आपको प्राप्त नहीं हुआ हो तो कैसे प्राप्त करे? आयुष्मान योजना की पूरी डीटेल जानिए आपने आयुष्मान कार्ड बनवा लिया है

क्या आपका भी आयुष्मान कार्ड बना हुआ है? क्या आपको पता नहीं है की आयुष्मान कार्ड किसने बनाया?

मध्य प्रदेश के नागरिको का आयुष्मान कार्ड बना हुआ है अथवा नहीं ईसको चेक करने के लिए सबसे पहले आपको http://niramayamp.nic.in/Default.aspx इस लिंक पर जाना है.

यदि आपका आयुष्मान कार्ड बन गया है तो आप इस लिंक पर क्लिक करे . https://bis.pmjay.gov.in/BIS/selfprintCard यहाँ पर आधार सेलेक्ट करने के बाद , योजना का नाम, राज्य का नाम चुनना है फिर आपको अपना आधार नंबर डालना होगा. उसके बाद Generate OTP पर क्लिक करके OTP SEND करना होगी . OTP आधार नंबर से रजिस्टर्ड मोबाइल पर ही आएगी. otp इंटर करने के बाद आपको डाउनलोड का ऑप्शन नजर आ जायेगा आपको यहाँ से डाउनलोड कर लेना है

पंचायत एवं वार्ड वार्ड वार आयुष्मान भारत योजना के पात्र हितग्राहियों की सूची उक्त URL से प्राप्त की जा सकती है।

URL- http://niramayamp.nic.in/BeneficiaryMgmt/Reports/GP.aspx

………………………………………………………………………………………………

आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र परिवार को मिलने वाले लाभ

  • प्रत्येक पात्र परिवार को प्रतिवर्ष 05 लाख तक के नि:शुल्क उपचार का लाभ
  • योजना से संबद्ध देशभर के किसी भी चुनिन्दा सरकारी या निजी अस्पताल में 05 लाख तक के मुफ्त ईलाज की सुविधा
  • भर्ती होने से 7 दिन पहले तक की जांचें, भर्ती के दौरान उपचार व भोजन और डिस्चार्ज होने के 10 दिन बात तक का चेकअप व दवाएं नि:शुल्क उपलब्ध
  • आयुष्मान भारत योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में कोरोना, कैंसर, गुर्दा रोग, हृदय रोग, डेंगू, चिकुनगुनिया, मलेरिया डायलिसिस, घुटना व कूल्हा प्रत्यारोपण, नि:संतानता, मोतियाबिंद और अन्य चिह्नित गंभीर बीमारियों का नि:शुल्क उपचार किया जाता है।
  • मध्य प्रदेश के निवासियों के लिए “मुख्यमंत्री कोविड-19 उपचार योजना” के तहत भी पात्र लाभार्थियों का नि:शुल्क उपचार किया जाता है।

कैसे और कहां बनवाएं आयुष्मान कार्ड एवं नि:शुल्क उपचार का लाभ कैसे प्राप्त करें?

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए समग्र परिवार आईडी के साथ एक पहचान पत्र (आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, सरकारी पहचान पत्र) लेकर अपने नजदीक के कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र, या यूटीआई-आईटीएसएल (UTIITSL) केंद्र पर जाकर पात्रता जांच कराएं और आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है. साथ ही साथ चिह्नित ग्राम पंचायतो के ग्राम रोजगार सहायक व वार्ड इंचार्ज के सहयोग से भी आयुष्मान कार्ड बनाए जा सकते हैं। आयुष्मान योजना से संबद्ध अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में आयुष्मान मित्र के माध्यम से भी नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाए जा सकते हैं।

पात्रता जानने हेतु यहाँ क्लिक करें
(https://mera.pmjay.gov.in/search/login)

https://niramayamp.nic.in/ABM/ChckFamilyEligibilty.aspx

आयुष्मान भारत मध्यप्रदेश हेल्पलाइन नंबर : 0755-2762582, 18002332085

आयुष्मान भारत हेल्पलाइन -14555

Related Query : #आयुष्मान कार्ड कैसे डाउनलोड करें मोबाइल से? #अपना आयुष्मान कार्ड कैसे निकाले? #आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें? #ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड कैसे डाउनलोड करें ? #आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन #आयुष्मान कार्ड कैसे निकाले #आयुष्मान कार्ड डाउनलोड mp #आयुष्मान भारत कार्ड download #आयुष्मान कार्ड के लाभ #आयुष्मान कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज #आयुष्मान कार्ड 2022 #ayushman card benefits in hindi #csc ayushman card download #ayushman card download pdf #ayushman card download kaise karen #ayushman card official website #ayushman card kaise nikale online #aadhar card se ayushman card kaise nikale #ayushman bharat card kaise nikale #e ayushman card download 2023 #आयुष्मान कार्ड कैसे निकाले 2023 #आयुष्मान कार्ड मोबाइल से कैसे डाउनलोड करें मोबाइल से? ||Aayushman Card Kaise Download Kare अब ऐसे डाउनलोड करें||

#Aayushman Card Kaise Download Kare #

22 thoughts on “आयुष्मान कार्ड खुद कैसे डाउनलोड करें/Ayushman Card Download Kaise Kare”

  1. Discover seamless travel with Airport Transfer DFW – your trusted solution for reliable transportation to and from Dallas/Fort Worth International Airport. Choose from a range of luxurious sedans, SUVs, and vans, all driven by experienced professionals. Our 24/7 service ensures timely arrivals, catering to early mornings and late nights. Enjoy transparent pricing, excellent support, and stress-free travel in Dallas. Book now for a hassle-free journey!

  2. Dive into Miami’s lively party bus offerings with various rental options. Discover stylish and affordable party buses in Miami, FL, for your next event. Explore convenient rental services to enhance your celebration experience in Miami

  3. Discover the finest motor coach services in Washington DC and Maryland, providing reliable transportation solutions for groups. As a trusted motor coach company nearby, they ensure exceptional service quality and convenience for all travel needs.

  4. Blue Mountain Airport Taxi provides seamless travel options, including Pearson Airport taxi to Blue Mountain, convenient Innisfil to Blue Mountain service, and Toronto to Blue Mountain bus. Explore stress-free transportation with Blue Mountain cabs and choose us for reliable airport transfers.

  5. Travel with convenience using our Buffalo Taxi Service, providing reliable and efficient transportation options for trips from Buffalo to Toronto, Oakville, Hamilton, Mississauga, Burlington, and more.

  6. Discover Dubai in style with our luxurious stretch limousines. Experience opulent travel, whether for special occasions, city tours, or airport transfers. Elevate your Dubai experience with our premium stretch limousine service.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top