शासकीय आईटीआई में सत्र 2023- 24 ऑनलाइन प्रवेश दिनांक 02 जून 2023 से दिनांक 25 जून 2023 तक किए जा रहे हैं. मध्य प्रदेश में स्थित शासकीय/ प्राइवेट आईटीआई में संचालित (ITI NCVT) एनसीवीटी एवं (ITI SCVT) एससीवीटी के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी इंटरनेट के माध्यम से या ऑनलाइन सहायता केंद्रों के माध्यम से दी गई लिंक पर आवेदन कर सकते हैं. प्रवेश विवरणिका कौशल विकास संचनालय मध्य प्रदेश, राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण की वेबसाइट पर उपलब्ध है प्रवेश की समय सारणी निम्नानुसार हैं. Registration for MP ITI Admission is open till 25-06-2023.
म.प्र. की आईटीआई में प्रवेश के लिए पंजीकरण 25-06-2023 तक खुले हैं।
शासकीय आईटीआई में सत्र 2023- 24 ऑनलाइन प्रवेश | दिनांक |
---|---|
मध्यप्रदेश राज्य (ITI registration for MP Domicile) एवं राज्य (ITI registration for other than MP) के बाहर के आवेदकों द्वारा आवेदन हेतु प्रवेश पोर्टल पर पंजीयन | दिनांक 02.06.2023 से 25.06.2023 |
आवेदकों द्वारा प्रवेश पोर्टल पर पंजीयन में त्रुटि सुधार, इच्छित संस्थाओं तथा व्यवसाय की प्राथमिकता का क्रम चयन (Choice filling First Round ITI 2023-24) / इच्छित संस्थाओं प्राथमिकता के क्रम में त्रुटि सुधार | दिनांक 12.06.2023 से 25.06.2023 |
(First Round Allotment ITI) प्रथम चयन सूची जारी करना और प्रवेश पोर्टल द्वारा s.m.s. के माध्यम से आवेदकों को सूचित करना .. | 27.06.2023 |
प्रथम चयन सूची के आवेदकों का प्रवेश (admission of first round alloted student) | 28-06-2023 से 03-07-2023 |
2023-24 में शासकीय आईटीआई में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन कैसे करें?
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नीचे दी गई पर प्रोसेस के अनुसार करें.
- सर्वप्रथम आवेदक को प्रवेश पोर्टल www.dsd.mp.gov.in को खोलना होगा
- इस वेबसाइट पर एमपी आईटीआई ऐडमिशन काउंसलिंग लिंक https://mpiticounseling.co.in/ दी गई है.
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आईटीआई काउंसलिंग का होम पेज खुलेगा.
- इस पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा .
- रजिस्ट्रेशन करने हेतु मोबाइल नंबर एवं ईमेल पर ओटीपी द्वारा कंफर्मेशन भेजा जाएगा.
- उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड ईमेल पर प्राप्त होगा और सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर भी बताया जाएगा.
- रजिस्ट्रेशन नंबर एंड पासवर्ड के द्वारा लॉगइन करके अन्य समस्त आवश्यक जानकारियां भरना होगी.
- उसके पश्चात आवेदक को अपना फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करना होगा.
- यह सारी प्रोसेस होने के पश्चात पेमेंट फॉर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीयन शुल्क का भुगतान करें.
- पंजीयन शुल्क भुगतान के लिए डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई का इस्तेमाल किया जा सकता है.
आवेदक के लिए आवश्यक दिशा निर्देश :
- अभ्यर्थी को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. रजिस्ट्रेशन का फॉर्म शासकीय आईटीआई/ प्राइवेट आईटीआई दोनों के लिए समान होगा
- अभ्यर्थी को ऑनलाइन काउंसलिंग हेतु पोर्टल शुल्क रु 65 देना होगा जिसमें ₹15 पंजीयन के समय तथा ₹50 चॉइस फिलिंग लॉक करते समय देने होंगे.
- अब बस्ती के द्वारा पंजीयन करते समय यदि कोई त्रुटि रह गई तो पोर्टल शुल्क राशि ₹8 50 पैसे देकर रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार कर सकते हैं या मेरी इसी प्रकार आवेदक नहीं चॉइस फिलिंग करना चाहते हैं तो उन्हें चॉइस फिलिंग की राशि ₹50 पुनः ही होगी इस राशि में ऑनलाइन इंटरनेट कैफे आदि का शुल्क नहीं है.
- Eligibility for Trades is 10th Pass (except Wood Work Technician-Carpenter, Mason, Sewing Technology, Dress Making & Painter General Trades having 8th pass eligibility for admission.)-Please refer Trade list annexure.
ट्रेडों के लिए पात्रता 10वीं पास है (वुड वर्क टेक्नीशियन-कारपेंटर, मेसन, स्वींग टेक्नोलॉजी, ड्रेस मेकिंग और पेंटर जनरल ट्रेड्स के लिए 8वीं पास योग्यता है) – कृपया ट्रेड सूची अवश्य देखें। https://drive.google.com/file/d/1o2b-b915kar41OXlxCxCFTOXlqcx-pNj/view
……………………………………………………………………………………………………………………………………..
आईटीआई में प्रवेश के लिए नए पंजीयन एवं चोइस फिलिंग दिनांक 27-08-2022 से 28-08-2022 तक कर सकेंगे।
ITI में प्रवेश वर्ष 2022 का सीएलसी राउंड हेतु च्वाईस फिलिंग एवं प्रवेश हेतु आवश्यक जानकारी
• सीएलसी राउंड हेतु च्वाईस फिलिंग दिनांक 27-08-2022 से 28-08-2022 तक कर सकेंगे।
• दिनांक 29-08-2022 को सीएलसी राउंड में आवेदकों द्वारा संस्था में स्वयं उपस्थित होकर उपस्थिति दर्ज करानी होगी।
• दिनांक 30-08-2022 को आवेदकों को मैरिट अनुसार प्रवेश प्रक्रिया हेतु स्वयं आवेदक को संबंधित संस्था में प्रवेश हेतु उपस्थित होना होगा।
• दिनांक 30-08-2022 को आवेदकों के दस्तावेजों का सत्यापन एवं प्रवेश दोपहर 12:00 बजे से किया जावेगा।
• दिनांक 01.09.2022 से Waiting List के आवेदकों के दस्तावेजों का सत्यापन एवं प्रवेश दोपहर 12:00 बजे से किया जावेगा।
…………………………………………………………………………………………………………………………..
01-11-2021 से 07-11-2021तक भरे जा रहे है….. आवेदक https://iti.mponline.gov.in/portal/Services/ITICounselling/links.aspx इस लिंक पर जाकर या नजदीकी एमपी ऑनलाइन कियोस्क पर जाकर फॉर्म भर सकते है.


#Admission in Govt. ITI and Private ITI MP 2021-22 # #Choice filling in Govt. ITI and Private ITI MP 2021-22 #ITI Second Round
मध्य प्रदेश के शासकीय एवं निजी आईटीआई में प्रवेश के लिए दुसरे चरण की चॉइस फिलिंग (संस्थाओं/व्यवसायों की प्राथमिकता क्रम का चयन) शुरू हो गयी है. जो दिनांक 08 सितम्बर 2021 से (Last Date for ITI) 15 सितम्बर 2021 तक चलेगी.
सभी छात्र जिन्होंने प्रथम चरण में पंजीयन तो करवा लिया था परन्तु कॉलेज चोइंस फिलिंग नहीं की थी या जिनको कॉलेज अलोटमेंट नहीं हुवा था या जिन्होंने आवंटित कॉलेज में प्रवेश नहीं लिया था वे भी इस चरण में अपनी choice filling update कर सकते है.

नए छात्र जिन्होंने पंजीयन नहीं करवाया है वे भी इस चरण में भाग ले सकते है.
Link for New registration of ITI MP 2021-22
https://iti.mponline.gov.in/portal/Services/ITICounselling/links.aspx
Link for ITI Choice Filling 2021-22
https://iti.mponline.gov.in/portal/services/iticounselling/Choice/frmresetpassword.aspx
अपने पासवर्ड भूलने पर इस लिंक से करे रिसेट
https://iti.mponline.gov.in/portal/services/iticounselling/Public/RecoverPassword.aspx
https://iti.mponline.gov.in/portal/services/iticounselling/RecieptReprint.aspx
#Admission in Govt. ITI and Private ITI MP 2021-22 # #Choice filling in Govt. ITI and Private ITI MP 2021-22 #ITI Second Round #ITI MP #ITI MPONLINE #iti mp admission 2021#iti mp allotment letter 2021#iti mponline counselling 2021 #iti mp online form 2021#iti mp online#iti mp last date 2021#iti mp portal #mpiticounseling. #Admission in Govt. ITI and Private ITI MP 2023-24 #ITI ADMISSION 23-24 #mp iti registration 23-24 #mp iti admission date #mp iti form