सत्र 2023-24 हेतु शासकीय /अशासकीय महाविद्यालय प्रवेश फॉर्म

ई प्रवेश 2024-25/COLLEGE ADMISSION 2024-25 online formमध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा ई प्रवेश के माध्यम से प्रदेश के समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमो में प्रवेश दिनांक 01.05.2024 से शुरू कर दिये है| प्रथम चरण में शामिल कालेजो में प्रवेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म दिनांक 20 मई 2024 तक भरे जायेंगे |

Online Registration for UG First Round 2024-25
ऑनलाइन प्रवेश पंजीयन दिनांक स्नातक स्तर पहला चरण 2024-25
01.05.2024 to 20.05.2024
Last Date for Online Registration for UG First Round 2024-25
ऑनलाइन प्रवेश पंजीयन अंतिम दिनांक स्नातक स्तर पहला चरण 2024-25
20.05.2024 (11.59 pm)
Document Verification date for UG First Round 2024-25
ऑनलाइन प्रवेश पंजीयन दस्तावेज सत्यापन दिनांक स्नातक स्तर पहला चरण 2024-25
02.05.2024 to 21.05.2024 (06.00 pm)
Issue of Online Allotment Letter UG first Round 2024-25
ऑनलाइन प्रवेश सीट आवंटन पत्र डाउनलोड दिनांक स्नातक स्तर पहला चरण 2024-25
25.05.2024 (11.00 am)
Fee submission for Allotted College UG first Round 2024-25
स्नातक स्तर पहला चरण 2024-25 फीस जमा करने की दिनांक सीट आवंटन होने के बाद
25.05.2024 to 03.06.2024
फॉर्म भरने के लिए लिंक https://epravesh.mponline.gov.in/ पर जाकर जरुरी जानकारिया दर्ज कर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है| फॉर्म भरने के लिए 10 वी, 12 वी की अंकसूची,जाती प्रमाण पत्र (यदि लागु हो), मूलनिवासी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, फोटो, हस्ताक्षर आदि साथ रखे | फॉर्म स्वयं भर सकते है या फिर MPONLINE कियोस्क पर निर्धारित शुल्क देकर फॉर्म ऑनलाइन भरवा सकते है|

PG के फॉर्म भरने की समय सारिणी एवं लिंक

मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा ई प्रवेश के माध्यम से प्रदेश के समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में स्नातकोत्त्तर पाठ्यक्रमो में प्रवेश दिनांक 02.05.2024 से शुरू कर दिये है| प्रथम चरण में शामिल कालेजो में प्रवेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म दिनांक 21 मई 2024 तक भरे जायेंगे |

Online Registration for PG First Round 2024-25
ऑनलाइन प्रवेश पंजीयन दिनांक स्नातकोत्त्तर स्तर पहला चरण 2024-25
02.05.2024 to 21.05.2024
Last Date for Online Registration for PG First Round 2024-25
ऑनलाइन प्रवेश पंजीयन अंतिम दिनांक स्नातकोत्त्तर स्तर पहला चरण 2024-25
21.05.2024 (11.59 pm)
Document Verification date for PG First Round 2024-25
ऑनलाइन प्रवेश पंजीयन दस्तावेज सत्यापन दिनांक स्नातकोत्त्तरस्तर पहला चरण 2024-25
03.05.2024 to 24.05.2024 (06.00 pm)
Issue of Online Allotment Letter PG first Round 2024-25
ऑनलाइन प्रवेश सीट आवंटन पत्र डाउनलोड दिनांक स्नातकोत्त्तर स्तर पहला चरण 2024-25
29.05.2024 (11.00 am)
Fee submission for Allotted College PG first Round 2024-25
स्नातकोत्त्तर स्तर पहला चरण 2024-25 फीस जमा करने की दिनांक सीट आवंटन होने के बाद
29.05.2024 to 05.06.2024
ONLINE ADMISSION TIME TABLE FOR PG 2024.25

ई प्रवेश पोर्टल पर समस्त कार्यवाही आप दी गयी लिंक से कर सकते है,.

  • Step1. प्रवेश हेतु पंजीयन :आवेदकों को सर्वप्रथम प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिये ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य है।पंजीयन की सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गयी है.
  • Step 2. आवश्यक प्रमाण पत्रों को अपलोड करना : पंजीयन करवाने के पश्चात सभी आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड किया जाना अनिवार्य है। दस्तावेजों के अभाव मे अधिभार का लाभ प्राप्त नहीं होगा।
  • Step 3. महाविद्यालय / पाठयक्रम का चयन : आवेदकों को अपनी पसंद के पाठ्यक्रम एवं पसंद के कॉलेज को चुनने का विकल्प रहेगा . आवेदक अपनी पसंद अनुसार प्राथमिकता से कोर्स एवं कोलेज का चयन करे .
  • Step 4. दस्तावेजों का सत्यापन : आवेदन पंजीयन एवं चोइस फिलिंग के पश्चात समस्त मूल दस्तावेजो (Original Documents) का दस्तावेज सत्यापन करवाना (Document Verification) आवश्यक है. दस्तावेज सत्यापन कुछ छात्रो के ऑनलाइन भी हो जायेंगे जो आवेदन पत्र पर लिखा हुआ आएगा.
  • Step 5. मेरिट एवं सीट आवंटन : ऑनलाइन आवेदन की समस्त प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात पात्र पाए गए समस्त छात्रो की मेरिट के आधार पर उनके पसंद के कॉलेज आवंटित किया जायेगा जिसकी दिनांक प्रथम चरण की काउन्सलिंग के लिए दिनांक रहेगी
  • Step 6. आवंटन पत्र डाउनलोड
  • Step 7. शुल्क का भुगतान स्वयं/किओस्क द्वारा
  • Step 8.प्रवेश शुल्क का भुगतान होने पर ही प्रवेश सुनिश्चित माना जायेगा
  • ######################################################
  • आवेदकों हेतु यूजी पाठ्यक्रम में ऑनलाइन प्रवेश के लिए पंजीयन फार्म भरने संबंधी आवश्यक निर्देश
  • 1. आवेदकों को सर्वप्रथम प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिये ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य है।
  • 2. पंजीयन फार्म भरने से पूर्व आवेदक स्वयं की निम्‍न जानकारी जैसे: मार्कशीट पर अंकित रोल नंबर, परीक्षा उत्तीर्ण वर्ष, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, फोटो एवं हस्ताक्षर (स्कैन किये हुए) तथा सभी अन्य आवश्यक जानकारी एवं मेरिट में लाभ लेने हेतु संबंधित दस्तावेज एवं अधिभार प्रमाण पत्र एकत्र कर लें।
  • 3. सभी आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड किया जाना अनिवार्य है। दस्तावेजों के अभाव मे अधिभार का लाभ प्राप्त नहीं होगा।
  • 4. पंजीयन हेतु आवेदकों को पंजीयन फार्म में निम्‍न टैब दी गई हैं: 1. Basic Details , 2. Contact Details (Mobile No.) , 3. Reservation & Weightage , 4. Qualification , 5. Upload Photo & Signature , 6. Upload Document, 7. Print Preview, 8. Proceed & Lock Registration (Pay Registration Fee) 9. Choice Filling.
  • 5. आवेदकों द्वारा पंजीयन में Basic Details Save करते ही उसके द्वारा फार्म में Registered Mobile No. पर OTP आयेगा। आवेदक द्वारा OTP सत्‍यापित (Verify) करने पर एक एप्लीकेंट आईडी (Application Id) प्राप्त होगी, आवेदकों को अपना पासवर्ड बनाना होगा, जिसे आवेदक सुरक्षित रख लें, एप्लीकेंट आईडी (Application Id) ही आवेदकों का लॉगिन आईडी होगा, इसके माध्यम से आवेदक फार्म को पुनः देख / भर सकेगा।
  • 6. समस्त आवश्यक जानकारी पंजीयन फार्म में भरने एवं पंजीयन शुल्‍क का भुगतान होने के उपरांत ही आपका फार्म पूर्ण भरा माना जावेगा। भुगतान के उपरांत पंजीयन फार्म का प्रिंट संभालकर रखें।
  • 7. आवेदक जब तक पंजीयन शुल्‍क का भुगतान नहीं करते हैं तब तक पंजीयन फार्म में त्रुटि सुधार किया जा सकता है। भुगतान के उपरांत आवेदक द्वारा सुधार नहीं किया जा सकेगा।
  • 8. आवेदक च्वाइस फिलिंग करने से पूर्व पोर्टल से अपनी पसंद अनुसार पाठ्यक्रम/ विषय की पात्रता सुनिश्चित कर लें। पाठ्यक्रम/ विषय एवं कॉलेज कोड की जानकारी एकत्र कर लें, ताकि च्वाइस फिलिंग करने में आसानी हो।
  • 9. आवेदकों द्वारा च्वाइस फिलिंग (महाविद्यालयों की प्राथमिकता चयन) करने के उपरांत पंजीयन के समय दर्ज मोबाइल पर प्राप्‍त OTP के माध्यम से च्वाइस फिलिंग लॉक की जा सकेगी। लॉक करने से पूर्व आवेदक स्वयं महाविद्यालयों की प्राथमिकता में सुधार कर सकेंगे। च्वाइस फिलिंग लॉक होने के बाद कोई भी संशोधन आवेदक स्‍वयं नहीं कर सकेंगे। संशोधन केवल Help Centre ( शासकीय महाविद्यालय ) के माध्‍यम से हो सकेंगे।
  • 10. आवेदक स्वयं पंजीयन फार्म को भलीभांति जांच लें तथा संतुष्‍ट होने के उपरांत ही शुल्क का भुगतान करे।
  • 11. माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल, केन्द्रीय शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश राज्य open मण्डल के डाटा से नाम, पिता का नाम, जन्म दिनांक, लिंग एवं विषय समूह के मार्कशीट से मिलान होने पर ही आवेदक का पंजीयन ऑनलाइन सत्यापित माना जायेगा।
  • 12. सभी पंजीकृत आवेदक अल्पसंख्यक एवं गैरअल्पसंख्यक कॉलेज के लिए अपनी choice filling कर पाएंगे.

New Registration Form Under Graduate (CLC-1) ( CLC प्रथम चरन में नए पंजीयन के लिए यहाँ क्लिक करे )01.27 Jun 2023
Fill/Pay UnPaid/Lock Registration Form ( भुगतान नहीं किये गए आवेदन का भुगतान या लॉक करने किए लिए यहाँ क्लिक करे )19 Jun 202327 Jun 2023
Registration / Choice / Verification Receipt (पंजीयन की रसीद /चोइस फिलिंग की रसीद / वेरिफिकेशन की रसीद यहाँ से निकाले ) 19 Jun 2023
30 Jun 2023
Choice Filling (Only Registered Candidate) ( पंजीकृत छात्र चॉइस फिलिंग यहाँ से करे )9 Jun 2023
27 Jun 2023
 Edit Registration – (for Error correction sent by the help center) ( सहायता केंद्र द्वारा सुधार के लिए भेजे गए आवेदन यहाँ से सुधारे) 20 Jun 202330 Jun 2023
Edit Choice Filling (for Error correction sent by the help center)30 Jun 2023
Print Allotment Letter ( कॉलेज अलोटमेंट निकालने के लिए यहाँ क्लिक करे )19 Jun 202323 Jun 2023
 Admission Fee submission ( अलोटमेंट होने के बाद कॉलेज की फीस ऑनलाइन यहाँ से जमा करे) 19 Jun 202323 Jun 2023
Admission Fee submission Receipt (कॉलेज की फीस ऑनलाइन जमा रसीद दोवारा यहाँ से प्राप्त करे ) 23 Jun 2023
 College Course Wise Opening Closing23 Jun 2023
किसी भी लिंक पर जाने के लिए नीली लिंक पर क्लीक करे

मध्य प्रदेश के समस्त कॉलेजों में काउंसलिंग के माध्यम से सत्र 2023-24 के लिए आवेदन दिनांक 23 मई 2023 से 30 मई 2023 तक किये जा रहे है.

आवेदकों हेतु यूजी पाठ्यक्रम में ऑनलाइन प्रवेश के लिए पंजीयन फार्म भरने संबंधी आवश्यक निर्देश

  • 1. आवेदकों को सर्वप्रथम प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिये ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य है।
  • 2. पंजीयन फार्म भरने से पूर्व आवेदक स्वयं की निम्‍न जानकारी जैसे: मार्कशीट पर अंकित रोल नंबर, परीक्षा उत्तीर्ण वर्ष, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, फोटो एवं हस्ताक्षर (स्कैन किये हुए) तथा सभी अन्य आवश्यक जानकारी एवं मेरिट में लाभ लेने हेतु संबंधित दस्तावेज एवं अधिभार प्रमाण पत्र एकत्र कर लें।
  • 3. सभी आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड किया जाना अनिवार्य है। दस्तावेजों के अभाव मे अधिभार का लाभ प्राप्त नहीं होगा।
  • 4. पंजीयन हेतु आवेदकों को पंजीयन फार्म में निम्‍न टैब दी गई हैं: 1. Basic Details , 2. Contact Details (Mobile No.) , 3. Reservation & Weightage , 4. Qualification , 5. Upload Photo & Signature , 6. Upload Document, 7. Print Preview, 8. Proceed & Lock Registration (Pay Registration Fee) 9. Choice Filling.
  • 5. आवेदकों द्वारा पंजीयन में Basic Details Save करते ही उसके द्वारा फार्म में Registered Mobile No. पर OTP आयेगा। आवेदक द्वारा OTP सत्‍यापित (Verify) करने पर एक एप्लीकेंट आईडी (Application Id) प्राप्त होगी, आवेदकों को अपना पासवर्ड बनाना होगा, जिसे आवेदक सुरक्षित रख लें, एप्लीकेंट आईडी (Application Id) ही आवेदकों का लॉगिन आईडी होगा, इसके माध्यम से आवेदक फार्म को पुनः देख / भर सकेगा।
  • 6. समस्त आवश्यक जानकारी पंजीयन फार्म में भरने एवं पंजीयन शुल्‍क का भुगतान होने के उपरांत ही आपका फार्म पूर्ण भरा माना जावेगा। भुगतान के उपरांत पंजीयन फार्म का प्रिंट संभालकर रखें।
  • 7. आवेदक जब तक पंजीयन शुल्‍क का भुगतान नहीं करते हैं तब तक पंजीयन फार्म में त्रुटि सुधार किया जा सकता है। भुगतान के उपरांत आवेदक द्वारा सुधार नहीं किया जा सकेगा।
  • 8. आवेदक च्वाइस फिलिंग करने से पूर्व पोर्टल से अपनी पसंद अनुसार पाठ्यक्रम/ विषय की पात्रता सुनिश्चित कर लें। पाठ्यक्रम/ विषय एवं कॉलेज कोड की जानकारी एकत्र कर लें, ताकि च्वाइस फिलिंग करने में आसानी हो।
  • 9. आवेदकों द्वारा च्वाइस फिलिंग (महाविद्यालयों की प्राथमिकता चयन) करने के उपरांत पंजीयन के समय दर्ज मोबाइल पर प्राप्‍त OTP के माध्यम से च्वाइस फिलिंग लॉक की जा सकेगी। लॉक करने से पूर्व आवेदक स्वयं महाविद्यालयों की प्राथमिकता में सुधार कर सकेंगे। च्वाइस फिलिंग लॉक होने के बाद कोई भी संशोधन आवेदक स्‍वयं नहीं कर सकेंगे। संशोधन केवल Help Centre ( शासकीय महाविद्यालय ) के माध्‍यम से हो सकेंगे।
  • 10. आवेदक स्वयं पंजीयन फार्म को भलीभांति जांच लें तथा संतुष्‍ट होने के उपरांत ही शुल्क का भुगतान करे।
  • 11. माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल, केन्द्रीय शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश राज्य open मण्डल के डाटा से नाम, पिता का नाम, जन्म दिनांक, लिंग एवं विषय समूह के मार्कशीट से मिलान होने पर ही आवेदक का पंजीयन ऑनलाइन सत्यापित माना जायेगा।
  • 12. सभी पंजीकृत आवेदक अल्पसंख्यक एवं गैरअल्पसंख्यक कॉलेज के लिए अपनी choice filling कर पाएंगे.

………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………..

Online Admission – 2023-24 Post Graduate (After Graduation) Schedule

https://epravesh.mponline.gov.in/Portal/epravesh/student/index.aspx

https://epravesh.mponline.gov.in/portal/index.aspx

ई प्रवेश 2023-24 :देखे पूरा शेड्यूल

ई प्रवेश के माध्यम से मध्य प्रदेश के समस्त महाविद्यालयो में प्रथम चरण की काउंसलिंग दिनांक 25.05.2023 से शुरू हो चुकी है. महाविद्यालयो में प्रवेश से इच्छुक छात्र छात्राए नजदीकी एमपी ऑनलाइन कियोस्क पर जाकर प्रवेश पंजीयन ( Online Registration for UGFirst Round) करवाए या सीधे ही epravesh.mponline.gov.in पर जाकर वांछित जानकारियां भरकर कॉलेज में प्रवेश हेतु पंजीयन कर सकते है.

पंजीयन के पश्चात अभ्यर्थी के दस्तावेज सत्यापन यानि Document Verification होना अनिवार्य है. इसके लिए इस बार ऑनलाइन प्रोसेस है. परन्तु किसी कारण से यदि Document Verification Online नहीं हो पाता है तो नजदीक के शासकिय महाविद्यालय में समस्त मूल दस्तावेज (Original Documents) ले जाकर भी सत्यापन करवाया जा सकता है. सत्यापन प्रकिया के पूर्ण होने के बाद ही आवेदक काउंसलिंग की अगली प्रकिया में भाग ले सकते है.

जिन आवेदकों ने MP College Admission First Round or Second round में भाग नहीं लिया था वे आवेदक भी इस चरण की काउन्सलिंग में भाग लेकर पंजीयन एवं चॉइस फीलिंग करवा सकते है.

New Registration Form Under Graduate

ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया – 2023-24 # ई प्रवेश 2023-2024 # MP College Admission 2023-24 #

#Online Admission UG CLC Round SCHEDULE इसी प्रकार pg Courses के लिए CLC ROUND के नए पंजीयन एवं कॉलेज चॉइस फिलिंग 15.09.2021 से 20.09.2021 तक चल रहे है.

epravesh.mponline.gov.in : Epravesh पोर्टल क्या है।

ईप्रवेश पोर्टल भारत में एक ऑनलाइन शैक्षणिक पोर्टल है जो विभिन्न स्तरों की शिक्षा प्रदान करता है। यह पोर्टल सरकार द्वारा संचालित होता है और उन्होंने इसे शैक्षणिक दृष्टिकोण से समृद्ध बनाया है। इस पोर्टल पर स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों जैसी विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं से जुड़े बहुत सारे ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध हैं। छात्र अपनी पसंद के अनुसार कोर्स चुन सकते हैं और उन्हें अपनी मनचाही शैक्षणिक संस्था में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

FAQ

प्रश्न : उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा हेतु पंजीयन कहां से करना होगा?

उत्तर : उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया पंजीयन करने हेतु एमपी ऑनलाइन के पोर्टल पर क्लिक https://epravesh.mponline.gov.in/portal/index.aspx करें स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम हेतु अंडर ग्रेजुएट टैब और स्नातकोत्तर स्तर के पाठ्यक्रम हेतु पोस्ट ग्रेजुएट टैब पर क्लिक करने के उपरांत पंजीयन फार्म के लिंक उपलब्ध रहेगी. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल (MP Board)/ (CBSE BOARD) सीबीएसई / (ICSE) आईसीएसई बोर्ड से 10+2 की जानकारी उपरोक्त बोर्ड द्वारा जारी किए गए परीक्षा परिणाम से स्वत ही सत्यापित हो जावेगी जिससे व्यक्ति की जानकारी पंजीयन फार्म में भरी हुई दर्शित होगी.

प्रश्न : बोर्ड चयन रोल नंबर व नाम बनने के बाद सुबह भरी हुई जानकारी या अंको में गलती पाए जाने पर क्या में जानकारी को या अंको को ठीक कर सकता हूं?

उत्तर : पंजीयन शुल्क भुगतान के पूर्व किसी भी स्थिति में आवेदक भरी हुई जानकारी या अंकों में रोल नंबर एवं नाम को छोड़कर स्वयं संशोधन कर सकता है. पंजीयन शुल्क भुगतान के पश्चात आवेदक को निकटतम शासकीय महाविद्यालय /हेल्प सेंटर द्वारा फार्म को अनलोक करवाना होगा उसके पश्चात स्वयं या कियोस्क या महाविद्यालय के द्वारा संशोधन करवाया जा सकता है .एक बार संशोधन होने के पश्चात पुनः विकल्प देकर (चॉइस फिलिंग) सत्यापन करना (वेरिफिकेशन) अनिवार्य होगा

प्रश्न : दस्तावेज़ सत्यापन या डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन कहां पर करवाया जा सकता है?

उत्तर : इस सत्र में ऑनलाइन वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी दी गई है परंतु ऑनलाइन सत्यापित नहीं होने की दशा में मध्य प्रदेश के सभी शासकीय महाविद्यालय में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाया जा सकता है.

प्रश्न : मैं मध्यप्रदेश का मूल निवासी हूं परंतु 10 वीं 12 वीं की परीक्षा अन्य राज्य (अदर स्टेट )से उत्तीर्ण की है. क्या मैं मध्यप्रदेश का मूल निवासी होने का लाभ प्राप्त कर पाऊंगा ?

उत्तर : जी हां, मध्य प्रदेश राज्य के मूलनिवासी जिन्होंने कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाएं अन्य प्रदेश से अध्ययन कर उत्तीर्ण की है और वह मध्यप्रदेश के मूल निवासी हैं तो उन्हें पंजीयन के समय मध्यप्रदेश के मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से अपलोड करना होगा.

प्रश्न : पंजीयन करते समय किन-किन दस्तावेजों को अपलोड करना होगा?

उत्तर : जिन आवेदकों का सत्यापन ऑनलाइन (Online Verification) हो चुका है. उन्हें कोई दस्तावेज अपलोड नहीं करना होगा किंतु यदि किसी प्रकार का अधिभार चाहिए तो उसके लिए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे. आवेदक को पंजीयन के साथ स्वयं की फोटो एवं हस्ताक्षर के साथ न्यूनतम योग्पयता परीक्षा की मार्कशीट , जाति प्रमाण पत्र( यदि लागू हो तो ) ,दिव्यांग या ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (लागू हो तो ), अधिभार संबंधी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो) अपलोड करने होंगे.

प्रश्न : मैंने 12वीं परीक्षा 2 वर्ष पूर्व उत्तीर्ण की थी क्या मैं इस सत्र के लिए प्रथम वर्ष हेतु आवेदन कर सकता हूं ?

उत्तर : जी हां प्रवेश उपरांत ऑनलाइन रिपोर्टिंग के समय आपको महाविद्यालय द्वारा उपलब्ध करवाए गए अंतराल प्रपत्र यानी गैप सर्टिफिकेट को जमा करना होगा

उत्तर :

प्रश्न :स्नातक स्नातकोत्तर कक्षा में प्रवेश हेतु आयु संबंधी क्या प्रावधान है ?

उत्तर : स्नातक एवं स्नातकोत्तर में प्रवेश हेतु अधिकतम आयु सीमा का कोई बंधन नहीं है.

प्रश्न : क्या 12वीं में पूरक प्राप्त विद्यार्थी प्रवेश पत्र हेतु पंजीयन के लिए पात्र होंगे ?

उत्तर : जी हां कक्षा 12वीं में पूरक प्राप्त विद्यार्थियों को भी प्रोविजनल एडमिशन दिया जा सकता है. प्रवेश प्रक्रिया संचालन के मध्य पूरक परीक्षार्थियों को परीक्षा परिणाम घोषित होने पर आगामी चरण या सीएलसी राउंड में अपने ऑनलाइन आवेदन को अद्यतन करने के साथ ही महाविद्यालय पाठ्यक्रम की चॉइस फिलिंग प्रमाण पत्र को स्कैन कराने लॉगइन करना होगा प्रवेश प्रक्रिया के सीएलसी राउंड तक आवेदक को पूरे परीक्षा परिणाम घोषित ना होने पर अस्थाई प्रवेश दिया जा सकेगा इस हेतु पूरक परीक्षा परिणाम वाली अंकसूची ऑनलाइन पर अपलोड करना आवश्यक होगी.

प्रश्न : आवेदन क्रमांक और पासवर्ड गुम हो जाने या भूल जाने की स्थिति में कैसे वापस प्राप्त किए जा सकते हैं?

उत्तर : आवेदक को पोर्टल पर एप्लीकेंट आईडी के द्वारा आवेदन क्रमांक प्राप्त करने की सुविधा दी गई है . फॉरगेट पासवर्ड के द्वारा अपने पासवर्ड प्राप्त करने की सुविधा दी गई है.

प्रश्न : पंजीकृत मोबाइल नंबर गुम हो जाने की स्थिति में ओटीपी कैसे प्राप्त किया जा सकता है?

उत्तर : पंजीकृत मोबाइल नंबर गुम हो जाने की स्थिति में आवेदक प्रवेश एवं मार्गदर्शी सिद्धांत में दिए गए ईमेल आईडी पर मैसेज के माध्यम से सूचित कर सकता है या नियंत्रण कक्ष के दूरभाष क्रमांक पर संपर्क करके नया मोबाइल नंबर दर्ज कराने की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकता है.

प्रश्न : स्नातक अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित ना होने की स्थिति में पंजीयन के समय कौन सी अनुसूची अपलोड करना होगी?

उत्तर :स्नातक अंतिम वर्ष या छठे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित ना होने पर आवेदक स्नातकोत्तर स्तर में प्रोविजनल ऐडमिशन स्नातक द्वितीय वर्ष या पांचवी सेमेस्टर की अंकसूची अपलोड करके प्रवेश ले सकता है

प्रश्न : मैंने प्रवेश पत्र के प्रथम चरण निरंजन नहीं करवाया है क्या मैं सीएलसी राउंड हेतु नया पंजीयन करवा सकता हूं ?

उत्तर : जी हां जिन आवेदकों ने पूर्व में अपना पंजीयन नहीं कराया है समय सारणी अनुसार पंजीयन शुल्क का भुगतान कर पंजीयन दस्तावेज अपलोड महाविद्यालय पाठ्यक्रम चयन आदि प्रक्रियाओं के पूर्ण करने के पश्चात CLC राउंड की प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं.

प्रश्न :पंजीयन की समयावधि कितने महाविद्यालय या पाठ्यक्रम का विकल्प चयन कर सकते हैं?

उत्तर : सत्र 2023 24 में ऑनलाइन ही प्रवेश प्रक्रिया के समय आवेदक न्यूनतम एवं अधिकतम 07 महाविद्यालय या पाठ्यक्रमों का चयन करते हुए चॉइस फिलिंग कर सकते हैं.

प्रश्न : मैंने 12वीं में मुख्य विषय गणित के साथ अतिरिक्त विषय बायोलॉजी का आवेदन किया है जो अंकसूची मैं दर्शित है मैं किस संकाय से आवेदन करने हेतु पात्र हूं?

उत्तर :आवेदक दोनों संकाय में प्रवेश हेतु पात्र हैं गणित विषय के साथ प्राप्तांक के आधार पर पात्रता निर्धारित की जाएगी. बायोलॉजी अतिरिक्त विषय का लाभ लेने हेतु गणित के प्राप्तांक के स्थान पर बायोलाजी के प्राप्तांक की गणना की जाएगी.

12वीं परीक्षा के उत्तीर्ण विद्यार्थी कौन-कौन से विषय में प्रवेश के लिए पात्र होंगे 12वीं परीक्षा के उत्तीर्ण विद्यार्थी नीचे दी गई टेबल के अनुसार प्रवेश के लिए पात्र होंगे?

#अभी प्रदेश के समस्त महाविद्यालयो में प्रवेश से वंचित स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों के लिए प्रथम चरण की प्रवेश प्रकिया दिनांक 25 मई 2023 से 12 जून 2023 तक चलेगी. नविन आवेदक भी ..अपना पंजीयन करवा कर काउन्सलिंग की प्रकिया में भाग ले सकते है. ध्यान रहे ये प्रथम चरण है इसलिए अलोटमेंट होने के बाद फीस जमा करवाकर प्रवेश सुनिश्चित कर लेवे. यहाँ यह भी ध्यान रखना आवश्यक है की इस चरण में कॉलेज केवल वही भरना है जिनमे सीटें बची हुई हो.

………………………………………………………………………………………………………………………………………..

#Online Admission ClC Round मध्य प्रदेश के शासकीय एवं निजी महाविद्यालयो में बीए, बीकॉम बीएससी आदि में प्रवेश के लि एकॉलेज लेवल काउंसलिंग राउंड. इसके लिए (ClC Round mp last date) अंतिम दिनांक तय की गयी है. प्रथम चरण एवं दुसरे चरण की (MP College First Round Conselling And MP College Second Round Conselling ) काउंसलिंग के पश्चात शेष रही सीटो पर प्रवेश के लिए ये फॉर्म भरे जा रहे है. यदि किसी आवेदक को प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण में कॉलेज अलोटमेंट नहीं हुआ है तो वह भी इस चरण में भाग लेकर अपनी कॉलेज की प्राथमिकता (CLC Round Choice Filling) भर सकता है या बदल सकता है.

#Online Admission Second Round #Online Admission First Round # #Online Admission CLC Round #onlline admission mp #ईप्रवेश पोर्टल पर MP College Admission 2023-24 के लिए रजिस्ट्रेशन

#epravesh mp admission #college admission mp #madhya pradesh ug college admission form bharne ke liye link # #madhya pradesh pg college admission form bharne ke liye link #ug admission form mp #pg admission form mp #epravesh form mp #college admission form online link #collge online form ug #collge online form pg #college admission 2023 mp #online college admission mp higher education#college admission form mp#mp college admission registration 2021#mp me college admission#mp govt college admission 2021 last date #college admission date mp#mp college admission last date 2021#college admission mp 2021#MP College BA BSc B com admission 2021#mp ug pg admission 2023 #MP कॉलेज एडमिशन Epravesh चॉइस फिलिंग प्रोसेस #कॉलेज में Admission के लिए आवेदन #ऑनलाईन प्रवेश – उच्च शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश #Epravesh UG mp 2023 #Epravesh ug admission 2023

48 thoughts on “ई प्रवेश 2024-25/COLLEGE ADMISSION 2024-25 online formमध्यप्रदेश”

  1. Total recovery is common and serious complications are rare, but some patient may have :Dengue is a mosquito-transmitted viral infection caused by the bite of infected mosquitoes.
    Has your what does lyrica do at the same prices and discounts?
    In women,there were no significant associations between BE and anymedical symptoms.

  2. It can be combined with ketaconazole shampoo lather.
    Select the best deals to glucophage ftbl benefit the elderly?
    Posted 4 August 2015 at 15:05 GMT in DiabetesMy son has Type 1 dibetes and it is very well controlled so he does not bother to monitor his glucose levels.

  3. Whether you’re pregnant or not, sex is the most common culprit for UTIs because bacteria from the colon and vagina can get into the urethra during foreplay and intercourse, says Kristene E.
    quotes is finding better ratesHow can I decide between possible doxycycline used to treat is one way to save time and money.
    CDC fact sheet: What you need to know about EbolaTwo of six firefighters being isolated at a southwest Birmingham home after coming in contact with a person who exhibited Ebola-like symptoms have been transported to UAB Hospital for monitoring.

  4. Radiotherapy may also be administered in cases of “low-grade” gliomas, when a significant tumor burden reduction could not be achieved surgically.
    Significantly reduced prices mean you can can i get flagyl over the counter is a good choice.
    High levels of BACE1 in the spinal fluid appear to be correlated with development of DAT.

  5. Mold Sickness will affect many people in many different ways and produce a variety of symptoms.
    After you compare offers, you can is keflex the same as cephalexin pills, this site always offers great value
    This surgery uses healthy blood vessels to carry blood past areas of unhealthy blood vessels.

  6. On history you find that: Nature of pain: The pain occurs in lower abdomen and midabdomen several times a month.
    the pricesAlways ask if you get something new when you nolvadex without prescription to treat your condition
    Because of this, it is crucial to understand the possible symptoms of the disease, ensuring that you will be diagnosed and treated early.

  7. Symptoms of hernia occur when soft tissue such as part of the intestines or a membrane from the abdomen protrudes from a weak portion of the abdominal wall.
    No driving and getting a neurontin euphoria is the biggest trend .
    Biliary Leaks by LocationHepaticBile duct leaks can occur after a liver operation or trauma in which a portion of the liver is removed or injured.

  8. You may start to look different from usual, start secreting something strange, or just start not feel like your normal self.
    Get effective treatment when you voguel sildenafil today to treat your condition
    On April 21st, 2009 at 9:40 amconfused says…

  9. Do not be discouraged though you feel very weak at this point.
    sells drugs at discountsInstead of buying sildenafil 100mg price with confidence after you compare pharmacy prices
    While these disruptions are usually caused by certain foods or medication, if you notice it happens regularly over time it could also be a sign of colon cancer.

  10. Cambridge, MA: Harvard University Press.
    Amazing savings on names for lasix pills to your door if you order what you need here
    A laparoscope is a tube-like instrument with a small video camera and surgical instruments.

  11. Social Security Programs Application Process Disabling Conditions Forum Resources Free Disability Evaluation Free Disability Evaluation Does applicant… currently receive Social Security benefits?
    Can you suggest a 10mg lexapro generic or brand prices and discounts?
    Rapid-acting insulins, including lispro and aspart, are rapidly absorbed because reversal of an amino acid pair prevents the insulin molecule from associating into dimers and polymers.

  12. Staging helps guide treatment and follow-up and gives you an idea of what to expect.
    Check expiration dates when you ivermectin buy canada after comparing prices
    That’s why your clothes may feel more snug than usual at the waistline, even early on when your uterus is still quite small.

  13. You can easily panic reading a list of symptoms like this because all of us tend to read about diseases and think instantly we’ve got them.
    You can always find it online and the price of bactrim for staph infection to start feeling better
    Alina’s goal in life is to try as many experiences as possible.

  14. Stage III is further divided into stage IIIA usually can be operated on and stage IIIB usually cannot be operated on.
    After you compare offers, you can ivermectin 6 tablet today.
    Register Now to Access Your Free Download First Name: You can skip to the end and leave a response.

  15. In general, one may have a better consultation with doctors who specialize in the fields of dermatology, urology, gynecology, or infectious diseases.
    Shop at ivermectin pills pills when you order on this site
    Simply choose an area of the body by clicking on the figure head, neck, arms, chest, torso, groin, legs.

  16. Even if it is the case that mold does not cause health problems, as some studies have suggested, the presence of mold indoors is indicative of a damp environment, which is known to be hazardous to health.
    a recommendation from someone you trust before you buy any ivermectin canada sold with amazing discounts by a specialist site
    Report this content as offensive or unsuitable comment id 40535 Dear Mandi88 and others, I wanted to reassure you that CFS can get better.

  17. My dog passed two weeks ago with the exact same sideeffects, internal bleeding of the stomach, liver and gallbladder failure and tumors.
    Affordable prices can be found to stromectol where to buy . See how it works!
    Are headache and brain tumors related?

  18. Secondary tumors of the brain are metastatic and have invaded the brain from cancers originating in other organs.
    Talk to a licensed pharmacist when you purchase stromectol tablet 3 mg by taking advantage of discounts
    God I get, and never can talk about it with a significance that vindicates it,….

  19. Are you living with a medical condition?
    Who would mind buying online to get a good price of online pharmacy review ambien offered by a specialist low-cost pharmacy site
    The National MS Society and Healthology developed the following video to help you learn more about positive ways to manage the emotional impact of MS.

  20. Symptoms of Toxic Mold Exposure — Black Mold, In some cases, symptoms can be quite severe so if you think you may have symptoms from toxic mold exposure, you should see a doctor for a diagnosis and treatment..
    VIPPS checks pharmacies for proper storage of their valium mexican pharmacy and various payment options when you buy online.
    I had what was called a focal seizure that they attributed to a stroke.

  21. Subscribe Now If you need to improve one’s health or recover from a serious disorder learn how to treat yourself and your loved ones safely at home.
    Take advantage of low prices when you mexican pharmacy lortab because it is effective treatment
    Antinociceptive synergy between delta 9 -tetrahydrocannabinol and opioids after oral administration.

  22. Since the father retains his X chromosome from his mother, human females have one X chromosome from their paternal grandmother and one X chromosome from their mother.
    What are the real benefits with using top rx pharmacy from them.
    The risk of untreated Addison’s is that a hypoadrenocorticoid dog can’t manage stress the way a normal dog can, and can die from shock and heart failure.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top