अपनी जमीन की नक़ल (खसरा/खतौनी) निकाले घर से ही

मध्यप्रदेश राज्य के किसान अपनी खेती किसानी की जमीन की पूरी जानकारी घर बैठे ही अपने मोबाइल से देख सकते है एवं निकाल सकते है. यदि आपके पास एक स्मार्टफोन एवं इन्टरनेट उपलब्ध है तो ये काम आप चुटकियो में कर सकते है. इसके लिए आपको नीचे बतायी गयी पोस्ट की सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा,

सबसे पहले https://mpbhulekh.gov.in/Login.do मध्यप्रदेश भू- अभिलेख की वेबसाइट को ओपन करना होगा. ये लिंक आप सीधे आपके मोबाइल के क्रोम ब्रावजर में खोलना होगी .

दिखाए गए चित्र अनुसार होम पेज खुलने पर आपको सम्बन्धित जानकारी के लिए क्लिक कर करना होगा. पॉपअप शो होने पर उस पर Yes.. Yes करना होगा.

इसके बाद आपको अपनी खेती की जमीन का जिला, तहसील, एवं गाँव का चयन करना है. इसके बाद यदि आपके पास अपनी जमीन का खसरा नंबर उपलब्ध है तो खसरा संख्या का चयन करे अन्यथा आप नाम के द्वारा भी जमीन की जानकारी देख सकते है .हालाँकि इस वेबसाइट पर से इस प्रोसेस के द्वारा निकाली गयी खसरा नकल शासकीय उपयोग के लिए मान्य नहीं होती है. प्रमाणित नक़ल निकालने के लिए आपको या तो इस पोर्टल पर Public User के रूप में रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा. लॉग इन करने के बाद प्रमाणित नक़ल के लिए निर्धारित शुल्क ऑनलाइन जमा करके आवेदन दर्ज किया जा सकता है. आवेदन दर्ज होने के 15 मिनट के अन्दर आपको डिजिटल हस्ताक्षर किये हुवे प्रमाणित दस्तावेज उपलब्ध करवा दिए जायेंगे .

आप अपने नजदीकी एमपी ऑनलाइन कियोस्क या फिर कॉमन सर्विस सेंटर (CSC), या लोकसेवा केंद्र पर भी निर्धारित शुल्क जमा करने के उपरांत प्रमाणित प्रतियाँ प्राप्त कर सकते है.

इस प्रकार की जानकारी यहाँ पर प्राप्त होगी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top