एसएससी मल्टी स्टाफ एवं हवलदार परीक्षा 2022

SSC हवलदार एवं मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती 2022-23

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी मल्टी स्टाफ {SSC Multi-Tasking (Non-Technical) Staff} एवं हवलदार {Havaldar (CBIC & CBN)} परीक्षा 2022 की तिथियां घोषित कर ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए है, ऑनलाइन आवेदन दिनांक 18 जनवरी 2023 से 17 फरवरी 2023 तक भरे जा रहे हैं आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 17 फरवरी 2023 रात 11:00 बजे तक है भुगतान करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी 2023 है.

पदों की संख्या ( Post for SSC MTS 2022): मल्टी टास्किंग स्टाफ के लगभग 10880 पद एवं हवलदार के करीब 530 पद हैं.

( Exam Date for SSC MTS 2022) परीक्षा दिनांक अप्रैल 2023 में संभावित

एसएससी मल्टी स्टाफ एवं हवलदार परीक्षा 2022

शेक्षणिक योग्यता (Educational Qualification for SSC MTS and Hawaldar): 17.02.2023 से पहले उम्मीदवार को मेट्रीकुलेशन (दसवी परीक्षा ) या इसके समकक्ष पास होना अनिवार्य है.

आयु सीमा (Age Limit As on 01.01.2023) : 01 जनवरी 2023 की स्थिति में उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होना चाहिए .यानी की उम्मीदवार का जन्म 02 जनवरी 1998 से पहले का ना हो एवं 01 जनवरी 2005 के बाद का ना हो. अनुसूचित जाति (SC) , अनुसूचित जनजाति ( ST) के उम्मीदवार को अधिकतम उम्र सीमा (Upper Age Limit) में 05 वर्ष की छूट एवं ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) उम्मीदवार को 03 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी इसी प्रकार ओबीसी +दिव्यांग होने पर 13 वर्ष एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति +दिव्यान्ग होने पर 15 वर्ष की छूट दी जाएगी

आवेदन शुल्क ( Application fees for SSC MTS 2022) : आवेदन शुल्क ₹100 हैं इसके अलावा यदि आप किसी ऑनलाइन शॉप से आवेदन करते हैं तो साइबर कैफे का शुल्क अलग से रहेगा . महिला उम्मीदवार (Female Candidates), अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग (Pwd) को शुल्क से छूट रहेगी.

फीस जमा करने के लिए आप भीम यूपीआई ,नेट बैंकिंग ,विजा कार्ड ,मास्टरकार्ड ,रुपे क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से ऑनलाइन के आलावा भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई ) की ब्रांच में जाकर चालान से भी फीस जमा कर सकते हैं.

रीक्षा केंद्र (Exam Center) : सेंट्रल रीजन (CR) बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए भागलपुर ,मुजफ्फरपुर ,पटना ,पूर्णिया ,आगरा, बरेली ,गोरखपुर ,झांसी ,कानपुर, लखनऊ मेरठ, प्रयागराज और वाराणसी
परीक्षा केंद्र (एमपीआर MPR) रीजन छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश : भोपाल, ग्वालियर, इंदौर ,उज्जैन, जबलपुर, सतना, सागर ,बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग (भिलाई)
नॉर्थन (NR) रीजन दिल्ली राजस्थान और उत्तराखंड के लिए परीक्षा केंद्र : देहरादून, हल्द्वानी ,रुड़की, दिल्ली ,अजमेर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, सीकर
रहेंगे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top