मॉडल स्कुल प्रवेश परीक्षा प्रवेश पत्र

model school admit card 2022

जिला स्तरीय उत्कृष्ट एवं तहसील स्तरीय मॉडल SOE-SOM ADMIT CARD स्कुल प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र #MPSOS मध्य प्रदेश स्टेट ओपन बोर्ड द्वारा जारी कर दिए गए है. छात्र छात्राए अपना प्रवेश पत्र mpsos.nic.in पर या www.mpsos.mponline.gov.in या नीचे दी गयी लिंक पर सीधे चेक कर निकाल सकते है.

प्रवेश पत्र निकालने के लिए आपको ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद दी गई रसीद के आवेदन क्रमांक एवं आवेदक की जन्म दिनांक दोनों की आवश्यकता पड़ेगी .

मध्य प्रदेश स्टेट ओपन बोर्ड द्वारा परीक्षा पूर्व में 27 मार्च 2022 को आयोजित की जा रही थी, परन्तु फॉर्म भरने कि दिनांक में वृद्धि के कारण अब मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा 2022-23 को दिनांक 03-04-2022 रविवार को आयोजित की जाएगी . उम्मीदवार को परीक्षा देने के लिए अपने साथ प्रवेश पत्र के अलावा कोई भी एक फोटो पहचान पत्र जैसे – आधार कार्ड, प्रमाणित अंकसूची या स्कुल द्वारा जारी किया गया फोटो युक्त पहचान पत्र ले जाना अनिवार्य होगा. इस परीक्षा में केवल एक ही प्रश्न पत्र होगा, जिसमे 100 प्रश्न होंगे एवं समय 02 घंटे का होगा .

प्रवेश पत्र के लिए लिंक : https://mpsos.mponline.gov.in/app/#/soem/FORTEST/SAdmitCard0322

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *