PM Vishwakarma Yojana 2023

PM Vishwakarma Yojana – प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना

PM Vishwakarma Yojana – आज प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन और भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती के अवसर पर प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना ( PM Vishwakarma Yojana )की शुरुआत की गई है इस योजना के बारे में सभी जानकारी आपको इस पोस्ट के द्वारा मिल जाएगी इसलिए पोस्ट को पूरी जरुर पढ़े | vishwakarma yojana

इस पोस्ट में आप जानेगे :-

  • PM Vishwakarma Yojana Kya hai
  • PM Vishwakarma Yojana ke labh
  • PM Vishwakarma Yojana ki patrata
    PM Vishwakarma Yojana me kaun kar sakte hai aavedan
  • PM Vishwakarma Yojana Aavedan ke liye aavashyak dastavej
  • PM Vishwakarma Yojana me kaise kar sakte hai aavedan

प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना क्या है – PM Vishwakarma Yojana :-

प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना पारंपरिक कौशल वाले लोगो को आगे बढ़ने में उनका साथ देने वाली योजना है. योजना की अवधि 05 साल के लिए है. इस योजना ( vishwakarma yojana ) के अंतर्गत पात्र आवेदकों (विश्वकर्मा मित्रो) को बहुत ही कम ब्याज दर (पांच प्रतिशत) पर 3 लाख तक का लोन दिया जायेगा | प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की इस योजना ( PM Vishwakarma Yojana kya hai ) से देश भर के लगभग 30 लाख से ज्यादा विश्वकर्मा परिवारों को लाभ मिल सकता है.

इस योजना के तहत पारंपरिक कौशल वाले लोगो को सहायता प्रदान करने पर ध्यान दिया जायेगा सरकार का कहना है की इस योजना में कारीगरों एवं शिल्पकारों को न केवल आर्थिक सहायता प्रदान करने पर बल्कि उत्पादों, कला एवं शिल्प के माध्यम से प्राचीन संस्कृति और विविध विरासत को सम्रद्ध बनाए रखने पर भी ध्यान दिया है

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लाभ – PM Vishwakarma Yojana :- प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना

  • इस योजना के अंतर्गत कुशल कारीगरों को आर्थिक सहायता मिलेगी जिससे वे अपना काम और बेहतर ढंग से कर पाएंगे
  • इस योजना में व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शामिल किया गया है जिसे तहसील अथवा जिला मुख्यालय में स्तिथ लघु और मध्यम विभाग द्वारा संचालित किया जायेगा.

कौन कर सकते है आवेदन – PM Vishwakarma Yojana :-

  • राजमिस्त्री
  • बढ़ई (सुतार)
  • दर्जी
  • ताला बनाने वाले
  • अस्त्र बनाने वाले
  • मूर्तियाँ बनाने वाले
  • नाई
  • मालाकार
  • धोबी
  • पत्थर तराशने वाले
  • लोहार
  • सुनार
  • मोची ( जूता बनाने वाले )
  • नाव निर्माण करने वाले
  • फिशिंग नेट बनाने वाले
  • खिलोने बनाने वाले
  • झाड़ू या चटाई बनाने वाले
  • हथोडा या टूलकिट निर्माता

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए क्या-क्या आवश्यक दस्तावेज हैं ?
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना ( PM Vishwakarma Yojna) में आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी एवं दस्तावेज में आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक खाते की जानकारी,राशन कार्ड अनिवार्य है. यदि किसी लाभार्थी के पास राशन कार्ड नहीं है तो वह परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड का उपयोग कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की पात्रता – PM Vishwakarma Yojana :-

इस योजना में कोई भी व्यक्ति जो ऊपर दी गई किसी भी श्रेणी के अंतर्गत आता है वह इस योजना ( PM Vishwakarma Yojana ) में आवेदन कर सकता है| इसके साथ ही आवेदक की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होना अनिवार्य है | शासकीय कर्मचारी या उनके परिवार का कोई भी सदस्य इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र नहीं है.| इस योजना के लिए एक परिवार में केवल एक सदस्य ही आवेदन कर सकते हैं | (परिवार से मतलब एक व्यक्ति उसकी पत्नी एवं उसके अविवाहित बच्चे रहेंगे)

इस योजना का लाभ लेने के लिए ऐसे कारीगर जो अपने पारिवारिक परंपरागत बिजनेस को आगे बढ़ा रहे हैं और असंगठित क्षेत्र में स्वरोजगार के आधार पर कार्य कर रहे हैं वह सभी इस योजना के अंतर्गत पात्र हैं | इस योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए साथ ही साथ आवेदक योजना में आवेदन करने की तिथि पर इसी प्रकार की किसी भी अन्य केंद्रीय योजना या राज्य की योजना का अंतर्गत लोन लिया हुआ नहीं होना चाहिए

योजना के लिये आवश्यक दस्तावेज – PM Vishwakarma Yojana :-

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाणपत्र
  • मोबाइल नम्बर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • बैंक अकाउंट पासबुक

कैसे कर सकते है आवेदन – PM Vishwakarma Yojana :- प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में आवेदन पोर्टल लांच होने के दिन यानी रविवार 17 सितम्बर 2023 से शुरू हो गए है. आवेदन के लिए आप प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना आवेदन पोर्टल https://pmvishwakarma.gov.in/ पर आवेदन किये जा सकते है.

अगर आप भी इस योजना में आवेदन करना चाहते है ऊपर दिए गए दस्तोतावेजों से अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र (CSC Center) / नागरिक सेवा केंद्र पर जाकर आवेदन करवा सकते है .
PM Vishwakarma Yojana ऑनलाइन फॉर्म प्रोसेस
1. सबसे पहले PM Vishwakarma Yojana की वेबसाइट खोले. यहाँ पर दिखाए गए चित्र अनुसार Apply Now दिखाई देगा.

यहाँ पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे उसके बाद आपको CSC लॉग इन करना होगा. इसके बाद आपको 02 प्रश्न पूछे जायेंगे 1. क्या आप या आपके घर में कोई सरकारी कर्मचारी है या सरकारी नौकर है .. तो आपको इसका जवाब नहीं में देना है. (जैसा की ऊपर पात्रता में बताया गया है की सरकारी कर्मचारी या उनके परिवार के सदस्य इस योजना में पात्र नहीं है)
2. दूसरा प्रश्न है की क्या आपने किसी समान योजना में किसी प्रकार का कोई लोन लिया है … इसका भी जवाब आपको नहीं में देना है. (जैसे की ऊपर पात्रता में यह भी स्पष्ट किया है )

इस प्रोसेस को पूरी करने के बाद आपको आपका आधार वेरिफिकेशन करना होगा . इसके लिए आपके आधार नंबर एवं आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी. आगे दिखाए गए चित्र अनुसार पहले आधार सेलिंक मोबाइल नंबर दर्ज करे. उसके बाद आपका आधार नंबर दर्ज करे. और दिया गया केप्चा कोड भरकर आगे बढे.

आपके आधार में दर्ज मोबाइल में otp प्राप्त होगा .इसको आपको दर्ज करना है एवं आगे बढ़ना है .
दी गयी प्रोसेस को पूरी करने के बाद आपको आधार बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन की प्रोसेस को करना है. यदि आपका आधार कार्ड अपडेट नहीं है तो पहले आप नजदीकी आधार पंजीयन केंद्र पर जाकर आधार में बायोमेट्रिक अद्यतन करवा लेवे.

उपरोक्त प्रोसेस होने के पश्चात आपको आपकी पूरी डिटेल जो की आधार में दर्ज है वो सामने दिखाई देने लगेगी. आधार की डिटेल के साथ आपके परिवार समग्र id( केवल मध्य प्रदेश राज्य में ) में दर्ज समस्त सदस्यों के नाम भी आपको दिखाई देने लगेंगे. आपको इनको वेरीफाई करना है एवं यदि कोइ सदस्य छुट गया है तो आपको उसको भी जोड़ लेना है.

फॉर्म में अभी कुछ तकनिकी समस्या है इसलिए फॉर्म की आगे की जानकारी जल्द ही अपडेट की जायेगी

||प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना के पात्रता मापदंड क्या है? || प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना के लाभ ||

योजना का नामपीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना
पीएम विश्वकर्मा योजना किसने घोषणा की:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
पीएम विश्वकर्मा योजना कब घोषणा हुईबजट 2023-24 के दौरान
पीएम विश्वकर्मा योजना कब लांच हुई17 सितम्बर, 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस
पीएम विश्वकर्मा योजना उद्देश्यविश्वकर्मा समुदाय के लोगों को ट्रेनिंग और फंड देना
पीएम विश्वकर्मा योजना लाभार्थीविश्वकर्मा समुदाय के अंतर्गत आने वाली जातियां
पीएम विश्वकर्मा योजना अधिकारिक वेबसाइटhttps://pmvishwakarma.gov.in/
पीएम विश्वकर्मा योजना टोल फ्री नंबर18002677777 and 17923

FAQ( प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojna) अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न एवं उनके उत्तर

Q : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojna) की शुरुआत किसने की?

Ans : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

Q : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojna) कब शुरू हुई?

Ans : बजट 2023-24 के दौरान

Q : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojna) का लाभ किसे मिलेगा?

Ans : शिल्पकारों को (18 प्रकार के कार्यो को करने वाले कारीगर)

Q : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojna) में आवेदन कैसे करें?

Ans : इसकी अधिकारिक वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.

Q : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojna) की ऑफिसियल वेबसाइट (अधिकारिक वेबसाइट) क्या है?

Ans : https://pmvishwakarma.gov.in/

Q : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojna) का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans : 18002677777 and 17923

Q : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojna) में ट्रेनिंग के दौरान कितना अनुदान मिलेगा?

Ans : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojna) 500 रूपये प्रतिदिन अनुदान मिलेगा

Q : मुझे पीएम विश्वकर्मा के तहत ऋण की पहली किश्त पहले ही मिल गई है, अब मैं ऋण की दूसरी किश्त के लिए कब पात्र होऊंगा?

Ans : दूसरी किश्त उन कुशल लाभार्थियों के लिए उपलब्ध होगी जो एक स्टैण्डर्ड ऋण खाता रखते हैं और जिन्होंने अपने व्यवसाय में डिजिटल लेनदेन को अपनाया है या एडवांस्ड कौशल प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

Q : क्या मुझे प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojna) के तहत ऋण सुविधा प्राप्त करने के लिए कोई कोलैटरल देने की आवश्यकता है?

Ans : नहीं, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojna) में कोई भी कोलैटरल सिक्यूरिटी की आवश्यकता नहीं है.

Q : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojna) में ब्याज छूट कितनी दी गई है?

Ans : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojna) में लोन के लिए लाभार्थियों से रियायती ब्याज दर 5% निर्धारित की गई है।

Q : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojna) में किस तरह का कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है?

Ans : पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों की क्षमताओं को बढ़ावा दिया जायेगा, जो पीढ़ियों से हाथों या पारंपरिक उपकरणों से काम कर रहे हैं। इसके लिए 3 श्रेणी होगी कौशल सत्यापन, बुनियादी कौशल और उन्नत कौशल आदि.

Q : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojna) में भाग लिए बिना टूलकिट प्राप्त कर सकता हूँ?

Ans : नहीं, क्योकि बेसिक ट्रेनिंग की शुरुआत में ट्रेनिंग वेरिफिकेशन के बाद लाभार्थी को 15,000 रुपये टूलकिट के लिए प्रदान किए जाएंगे।

Q : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojna) के तहत लाभ प्राप्त करने के संबंध में सहायता प्राप्त करने के लिए मैं किससे संपर्क कर सकता हूं?

Ans : आप योजना के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए अपने निकटतम सामान्य सेवा केंद्रों, एमएसएमई-विकास और सुविधा कार्यालयों (एमएसएमई-डीएफओ) या जिला उद्योग केंद्रों (डीआईसी) पर जा सकते हैं। आप चाहे तो pm-vishwakarma@dcmsme.gov.in पर लिख करके भी सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

Q : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojna)में एक परिवार से कितने लोग आवेदन कर सकते हैं?

Ans : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojna) एक परिवार से केवल एक ही आवेदन कर सकता है.

Q : क्या कोई व्यक्ति जिसने PMEGP, PMSVA-Nidhi या PM-Mudra का लाभ उठाया है, वह पीएम विश्वकर्मा के लिए आवेदन कर सकता है?

Ans : जिन्होंने इन योजनाओं के तहत लोन के लिए आवेदन करने के बाद लोन चूका दिया है वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. लेकिन यदि लोन चुकाना बकाया है तो उसे इसका लाभ नहीं मिल सकेगा.

Q : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojna) में एक परिवार से कितने लोग आवेदन कर सकते हैं?

Ans : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojna) में मोबाइल से आवेदन की प्रोसेस अभी शुरू नहीं हुई है.

जरुर पढ़े :-

इस पोस्ट में दी गई जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताये और ऐसी जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ओन जरुर कर ले

Thanks for Visiting.

#pmvishwakarmayojana #pmmodi #vishwakarmayojana #pmnewyojana #Vishwakarma Yojana Benefit, क्या है पीएम विश्वकर्मा योजना? जानिए, कैसे मिलेगा इसका लाभ? पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना

#pradhanmantrivishwakarmayojana पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना, पीएम-विकास योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता, लाभार्थी, लाभ, विशेषताएं, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, ताज़ा खबर, ट्रेनिंग अमाउंट, लोन, ब्याज छूट (PM Vikas Yojana, PM Vishwakarma Yojana, PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana, PM Vishwakarma Shram Samman Yojana UP in Hindi) (Benefit, Online Apply, Registration, Eligibility, Beneficiary, Benefit, Documents, Official Website, Helpline Number, Latest News, Launch 17 Sep, Training Amount, Loan, Interest Rate)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top