प्रधान मंत्री आवास लिस्ट कैसे चेक करें

अपने गाँव की प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट कैसे देखे – Pradhan Mantri Awas Yojana List – Apna Online Bhanpura

आपके गाँव में आवास के लिए किसका नाम आया है कैसे चेक करें – दोस्तों सरकार द्वारा प्रधान मंत्री आवास योजना की लिस्ट जारी की गयी है जिसमे जिन लोगों का नाम आया है उन्हें सरकार की आवास योजना के तहत आवास दिया जायेगा | सरकार की इस योजना से करोडो परिवार को लाभ मिला है और खुद का पक्का मकान बनाने में सहायता मिली है लेकिन फिर भी कई गरीब लोग इस योजना का लाभ नहीं ले पाएं है इसका मुख्य कारण है जानकारी की कमी , अक्सर गाँव में बहुत लोग पढ़े – लिखे नहीं होते है या होते भी है तो थोड़े कम पढ़े होते है |

सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में गरीब परिवार की आवासीय स्तिथि में सुधार करने के लिए यह योजना चलाई है जिसके तहत गरीब परिवारों को पक्का मकान बनाने के लिए सहायता राशी प्रदान की जाती है | आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की आप अपने गाँव की प्रधान मंत्री आवास योजना की लिस्ट को कैसे देख सकते है और योजना का लाभ ले सकते है

अपने गाँव की प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट कैसे देखे

Step 1 :- आपके गाँव में आवास के लिए किसका नाम आया है यह देखने के लिए सबसे पहले आपको Official Website – https://pmayg.nic.in/netiayHome/home.aspx पर जाना है |

1.1

Step :- 2 इसके बाद आपको होम पेज दिखाई देगा जिसमे आपको Stakeholder के अंतर्गत IAY PMAYG Beneficiary के आप्शन पर क्लिक करना है | ( ऊपर वाले image को देखे )

Step :- 3 ऊपर चित्र में दिखाए अनुसार एक नई विंडो ओपन होगी जिसमे Registration Number डाले और सबमिट पर क्लिक करें | यदि आपके पास Registration Number नहीं है तो ऐसी स्तिथि में Advance Search पर क्लिक करें |

Step :- 4 अब Advance Search पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नई विंडो ओपन होगी जिसमे आपको कुछ जानकारी ( State , District , Block , Pnachayat Name etc. ) भरना है उसके बाद Search पर क्लिक करना है

Search पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपकी ग्राम पंचायत में आई हुई लिस्ट खुल जाएगी

ध्यान रखे लिस्ट तभी ओपन होगी जब आपकी ग्राम पंचायत में आवास की लिस्ट आई हो |

घर बैठे आधार में नाम , जन्म तिथि या पता कैसे बदले ?

पेन कार्ड से जुड़े सभी सवालों के जवाब जाने

हमारे Youtube Channel – Apna online Bhanpura को सब्सक्राइब करें

अपने गाँव की प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट कैसे देखे इस पोस्ट में हमने आपको प्रधान मंत्री आवास योजना लिस्ट कैसे देखे इसके बारे में विस्तार से बताया है आशा है की आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी ऐसी ही और जानकारी के लिए हमारे पेज को फॉलो करे और नोटीफिकेशन ओन कर ले साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें

इस पोस्ट को पूरा पढने के लिए धन्यवाद ऐसी ही और भी महत्वपूर्ण जानकारियों के विडियो के लिए हमारे Youtube Channel – Apna Online Bhanpura को सब्सक्राइब जरुर करें

#pmaawasyojna #pmaawaslist #howtocheckpmaawaslist

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top