सोयाबीन की फसल बेचने के लिए स्लॉट बुकिंग कैसे करे 2024

खाद्य, नागरिक आपूर्ती एवं उपभोक्ता संरक्षण मध्य प्रदेश शासन द्वारा रबी फसल सोयाबीन के लिए जो पंजीयन किये गए थे उनकी तुलाई शुरू हो चुकी है | सोयाबीन की फसल को बेचने के लिए आपको स्लॉट बुक करना आवश्यक है| स्लॉट बुक करने के लिए नीचे दी गई प्रकिया करे ||

सबसे पहले दी गयी लिंक पर जाए https://mpeuparjan.mp.gov.in/slot24/FarmerloginForSlotSoya.aspx
उसके बाद दिए गए चित्र अनुसार पेज खुलेगा | इस पर अपना जिला चुनकर किसान कोड प्रविष्ट करे और केप्चा कोड डालकर send otp पर क्लिक करे|

otp send होने के बाद नीचे दिए गए अनुसार वेरीफाय करे |

ऊपर दिए गए चित्र अनुसार प्रोसेस करने के बाद आपको इस प्रकार का चित्र दिखाई देगा | जिसमे आपका जिला किसान का नाम, किसान के पिता का नाम, और अधिकतम बेचीं जा सकने वाली उपज की मात्रा दिखाई देगी | इसके बाद आपको इसमें अपनी उपज बेचने की दिनांक का चयन करना है|
दिनांक चयन के नीचे ही आपको उपार्जन केंद्र दिख रहे होंगे उनमे से आपको जिस केंद्र पर उपज बेचना है उसको सेलेक्ट करना है और समय चुनकर सबमिट कर देवे और जो रसीद आएगी उसका प्रिंट निकालकर रख लेंवे ||

######################################################

मध्य प्रदेश के किसानो ने अपनी उपज बेचने के लिए जो किसान पंजीयन दिनांक 06 फरवरी 2024 से 01 मार्च 2024 तक किये जायेंगे . उन सभी किसानो को इस बार फसल बेचने के लिए अपनी पसंद की दिनांक का चुनाव करना है . फसल बेचने की दिनांक का चयन कैसे किया जाना है आज की इस पोस्ट से जानिए

EUparjan Rabi Slot Booking 2023-24 MP : मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की सुविधा के लिए MP Euparjan portal तैयार किया गया है। MP Euparjan portal की मदद से किसान खरीफ-रबी फसलों को समर्थन मूल्य पर आसानी से बेच सकते हैं।

रबी विपणन वर्ष 2023-24 में राज्य में समर्थन मूल्य पर 25 मार्च से गेहूँ, चना, सरसों, मसूर उपार्जन शुरू हो गया है। मध्य प्रदेश के किसान जिन्होंने MP Euparjan portal पर पंजीयन कराया है, वे गेहूं की बिक्री के लिए ऑनलाइन EUparjan Rabi Slot Booking करवा सकते हैं। प्रत्येक केंद्र पर दैनिक तौल क्षमता निर्धारित की गई है, जिसके अनुसार पर्याप्त संख्या में तौलकांटे लगाए गए हैं। ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल की मदद से प्रदेश के किसान मोबाइल/एमपीऑनलाइन/कॉमन सर्विस सेंटर/ग्राम पंचायत/लोक सेवा केंद्र/इंटरनेट कैफे/निर्धारित गेहूँ, चना, सरसों, मसूर खरीद के माध्यम से EUparjan Rabi Slot Booking कर सकेंगे। किसान अपनी पसंद की तिथि का चयन करके अपनी गेहूं की फसल को आवंटित EUparjan Rabi Slot Booking के अनुसार निकटतम खरीद केंद्र पर बेच सकता है।

रबी पंजीयन 2023-24 समर्थन मूल्य पर गेहूँ, चना, सरसों, मसूर बेचने के लिए EUparjan Rabi Slot Booking कैसे करें, राज्य में बिक्री के लिए कौन से नए नियम तय किए गए हैं। आइए जानते हैं MP E Uparjan 2023-24 से जुड़ी पूरी जानकारी के बारे में।

सबसे पहले आपको किसान पंजीयन मध्य प्रदेश की वेबसाइट http://mpeuparjan.nic.in/mpeuparjan/Home.aspx पर जाना है.

  • स्लॉट बुक करने के लिए सबसे पहले आपको MP E Uparjan Portal पर जाना होगा।
  • आप इस लिंक पर क्लिक करके सीधे एमपी ई उपार्जन पोर्टल पर जा सकते हैं।
  • एमपी ई उपार्जन पोर्टल के होम पेज पर किसान स्लॉट बुकिंग विकल्प पर क्लिक करें।

यहाँ पर आपको जो ऊपर वाला इंटरफेस दिख रहा है उसमे रबी 2022-23 पर क्लीक करना है . इसके बाद आपको सीधे हाथ की तरफ नीचे दिखाए चित्र अनुसार किसान स्लॉट बुकिंग का विकल्प नजर आएगा. उस पर क्लिक करे ..“गेहूँ की स्लॉट बुकिंग करें” या “चना-सरसों-मसूर की स्लॉट बुकिंग करें” पर क्लिक करे|

इसके बाद यहाँ पर आपको अपना जिला चुनकर , किसान पंजीयन नंबर डालकर, केप्चा डालकर सबमिट करना है . किसान पंजीयन में रजिस्टर्ड नंबर पर आपको एक OTP सेंड करके OTP प्रविष्ट करना है. जैसे ही आप OTP प्रविष्ट करेंगे आपको अब आपको किसान का नाम और अधिकतम उपज दिखाई देंगा. दिनांक चुनने का विकल्प प्राप्त हो जायेगा. किसान विक्रय दिनांक और उपार्जन संस्था का चयन करे. आपको आपकी पसंद की दिनांक चुन लेना है .अब अपनी बेचने वाली उपज की मात्र प्रविष्ट करे और सबमिट करे

सफलतापूर्वक स्लॉट बुक होने पर नीचे दिखाए अनुसार पॉपअप दिखाई देगा जिसमे रिफरेन्स नंबर दिखाई देंगे| रिफरेन्स नंबर को सुरक्षित कर ले

Slot Booking Status चेक करने के लिए “किसान स्लॉट बुकिंग की जानकारी और पावती प्राप्त करे” पर क्लिक करे.अब रिफरेन्स नंबर या किसान कोड प्रविष्ट कर “सर्च करे” पर क्लिक करे. अब आपके सामने स्लॉट बोकिंग की जानकारी दिखाई देगी आप इसे प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

  • यदि आपने गलत स्लॉट बुक कर ली हैं तो आप “स्लॉट डिलीट करे” पर क्लिक करके स्लॉट डिलीट करके नई स्लॉट बुक कर सकते हैं. नोट :- किसान केवल एक बार ही स्लॉट डिलीट कर नई स्लॉट बुक कर सकता हैं|

रबी फसल के लिए स्लॉट बुकिंग के संबंध में नियम और दिशानिर्देश (MP Uparjan Gehu Online Slot Booking 2023-24)

  • ऑनलाइन स्लॉट बुक (MP Gehu Online Slot Booking) करते समय अपना मोबाईल साथ में रखे।
  • किसान वांछित तिथि का चयन कर बिक्री के लिए सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक या दोपहर 2 से शाम 6 बजे के बीच का समय चुन सकते हैं।
  • गेंहू फसल बिक्री का कार्य सोमवार से शुक्रवार तक किया जावेगा। इसकी अवधि के लिए स्लॉट बुकिंग होगी।
  • स्लॉट बुक होने के बाद उसकी वैधता 3 खरीदी कार्य दिवस तक होगी।
  • किसानों के पास पसंदीदा दिनांक के साथ ही अपनी पंसद का उपार्जन केन्द्र का चयन भी कर पाएंगे।
  • उपार्जन केन्द्र की तौल क्षमता पूर्ण होने पर अगले खाली क्षमता दिवस के लिए स्लॉट बुक करना होगा।
  • स्लॉट बुक होने पर किसान को उपार्जन केन्द्र का नाम, विक्रय योग्य मात्रा और विक्रय की तारीख सम्बंधित जानकारी SMS के माध्यम से दी जाएगी।
  • किसान सुविधा के लिए इस जानकारी का प्रिंट भी निकालवा सकते हैं।
  • किसान को बिक्री हेतु गेंहू की पूरी फसल का स्लॉट बुक एक ही समय में करना होगा।
  • एक बार स्लॉट बुक हो जाने के बाद खरीद केंद्र के हस्तांतरण की सुविधा नहीं दी जाती है, इसलिए बिक्री के लिए अपने खरीद केंद्र का चयन सोच-समझकर करें।

स्लॉट बुक करके फसल बेचने के पश्चात किसान के खाते में उपार्जन की राशी किस खाते में आएगी यह चेक कैसे करे ??

किसान द्वारा ई उपार्जन के अंतर्गत पंजीयन पर फसल बेचने के बाद सरकार द्वारा किसान को सीधे DBT (सीधे नगद हस्तांतरण) के माध्यम से फसल का मूल्य किसान के खाते में जमा किया जा रहा है. किसान पंजीयन कोड के द्वारा अपनी उपज की राशी का भुगतान जिस भी खाते में हुआ है उसकी जानकारी देख सकता है.

किसान की पंजीयन की राशी खाते में चेक करने के लिए सबसे पहले किसान को यह पोर्टल खोलना होगा

http://jit.nic.in/

इस लिंक के द्वारा आपको JIT Portal- Just In Time e-Payment Platform पर ले जाया जायेगा . यह पोर्टल पेमेंट की स्तिथि देखने के लिए बनाया गया है . दिए गए चित्र अनुसार पोर्टल पर जाकर रबी गेंहू चना 2023-24 पर जाए

http://jit.nic.in/PFMS_23/Default.aspx

इसके बाद आपको कोड के माध्यम से भुगतान की स्थिति देखे के नीचे किसान भुगतान की स्थिति ऑप्शन पर क्लीक करना है ..

http://jit.nic.in/PFMS_23/ePayment/Public/Track_Farmer_Payment_Status.aspx?T=1

ऊपर दिए गए चित्र अनुसार वर्ष 2023-24 का चयन करे सीजन में रबी का चयन करे एवं किसान आई डी में किसान कोड प्रविष्ट करे . इसके बाद केप्चा कोड जो सामने दिखाई दे रहा है उसको दर्ज करे. और भुगतान की स्तिथि जाने पर क्लीक कर देवे ..

यदि आपके द्वारा दर्ज किये गए किसान कोड पर भुगतान हो चूका है तो आपको बैंक का नाम , भुगतान की गयी राशी , भुगतान की दिनांक आदि का स्टेट्स पता चल जायेगा . यदि किसी कारण से भुगतान असफल हुआ है तो वह भी यहाँ पर शो हो जायेगा . भुगतान असफल होने का एकमात्र कारण किसान का आधार खाते से लिंक नहीं होना है . इसलिए किसान अपने बैंक खाते को आधार से लिंक अवश्य करवा लेवे .

panjiyan slot booking 2023-24 #kisan panjiyan slot book #mpeuparjan slot booking

 :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *