मध्य प्रदेश रबी किसान पंजीयन 2025-26 सम्पूर्ण जानकारी

MADHYA PRADESH MP E UPARJAN

मध्य प्रदेश ई उपार्जन पंजीयन 2025-26 के लिए रबी फसल के लिए दिनांक 20 जनवरी 2025 से शुरू हो चुके है| किसान  समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन पंजीयन 31 मार्च 2025 तक करा सकते हैं। किसान स्वयं के मोबाईल से एम.पी. किसान एप के माध्यम से घर बैठे पंजीयन कर सकते है। भारत सरकार द्वारा वर्ष 2025-26 के लिये गेहूँ का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 2425 रुपये घोषित किया गया है। जो की पिछले वर्ष घोषित समर्थन मूल्य से 150 रुपये ज्यादा है|

मध्यप्रदेश की सरकार हमेशा से किसानों की आय बढ़ाने के लिए किसान हितेषी योजनाये बनाती रहती है. ऐसी ही एक योजना है ई उपार्जन. इस योजना में शासन समर्थन मूल्य पर किसानों की फसलों की खरीद करती है, मध्य प्रदेश सरकार MP E- Uparjan Portal के माध्यम से मध्यप्रदेश के किसानों से समर्थन मूल्य पर उनकी फसल खरीदकर उन्हें नुकसान से बचाती है. MP E Uparjan 2025-26: मध्य प्रदेश ई उपार्जन किसान पोर्टल

आखिर MP ई उपार्जन है क्या 2025-26?

मध्यप्रदेश राज्य के किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर अपनी उपज बेचने  के लिए MP ई उपार्जन पोर्टल के माध्यम से किसान पंजीयन (Farmer Registration) करवाते है । किसान पंजीयन ऑनलाइन (Kisan Registration Online) हो जाने के बाद, सम्बंधित ग्राम जहाँ पर किसान की भूमि है उस ग्राम के राजस्व विभाग के (पटवारी ) द्वारा किसान की भूमि में बोई गई फसल का सत्यापन MP E Uparjan पोर्टल पर किया जाता हैं. फसल सत्यापन की इस पूरी प्रकिया को गिरदावरी कहा जाता है , हालाँकि वर्ष 2021-22 से ही किसान पंजीयन से पूर्व ही ग्राम पटवारी के द्वारा गिरदावरी प्रकिया को पूरा कर लिया जाता है ताकि कोई किसान गलत जानकारी दर्ज करके अनुचित लाभ न ले सके.

MP उपार्जन केंद्र के माध्यम से किसानो से अनाज की खरीदी कर, उन्हें अनाज बेचने की रसीद (Bill) प्रदान की जाती हैं एवं उनके द्वारा बेचीं गई फसल की राशि को अधिकतम सात कार्य दिवस में उनके द्वारा किसान पंजीयन के समय दिए गए बैंक खाते में या फिर आधार से लिंक बैंक खाते में जमा कर दी जाती हैं।
ई-प्रोक्योरमेंट सॉफ्टवेयर के माध्यम से खरीदी किये गए अनाज को उपज भंडारण केंद्र (वेयर हाउस) में जमा किया जाता है और बारदानों को जारी किया जाता है और बारदानों को प्राप्त किया जाता है। उपार्जन केन्द्र पर खाद्यान्न उपार्जन की समस्त प्रक्रिया ई-उपार्जन साफ्टवेयर (E Uparjan Software) के माध्यम से ही की जाती हैं.

किसान पंजीयन क्या होता है? (What is Kisan Panjiyan?) : किसान पंजीकरण ऑनलाइन की जानकारी 2024-25

भारत के अधिकांश कृषि प्रधान राज्यों में वहां की राज्य सरकारों द्वारा प्रदेश के किसानों को अपनी उपज समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर विक्रय करने हेतु किसान पंजीयन पोर्टल पर ऑनलाइन किसान पंजीयन (Online Kissan Registration) करवाया जाता हैं।

किसान पंजीयन ऑनलाइन फॉर्म में (Kisaan Registration Online Form) में किसान की समस्त जानकारी होती हैं जैसे – किसान का नाम, किसान के पिता का नाम, किसान का आधार नंबर, किसान की समग्र आईडी (केवल समग्र लागू राज्यों में ), किसान के बैक खाते की जानकारी , किसान की भूमि की जानकारी, भूमि का खसरा नंबर, भूमि का रकबा, बोई गई फसल का नाम और फसल विक्रय की संभावित तिथियाँ आदि रहती है।

MP ई उपार्जन पोर्टल पर 2024 में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे? किसान पंजीकरण ऑनलाइन की जानकारी 2024-25

यदि आप के मन में प्रश्न आये होंगे की हैं कि किसान पंजीयन कैसे करे? या किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें? किसान पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या क्या है? तो आपको समस्त प्रश्नों के जवाब नीचे मिल जायेंगे – MP E Uparjan 2023 Rabi Kharif Fasal Panjiyan Portal

  • सर्वप्रथम आपको एमपी ई उपार्जन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने होम पेज खुलेगा। इस होम पेज पर आपको खरीफ 2024-25 का विकल्प दिखाई देगा, आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा। विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा।
  • अब इस पेज पर आपको खरीफ उपार्जन वर्ष 2024-25 हेतु किसान पंजीयन आवेदन का विकल्प दिखाई देगा आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा। विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • यहाँ पर आपको किसान पंजीयन फॉर्म दिखाई (Kisan Registration Online Form) देगा आपको। इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे-किसान का नाम, किसान के पिता का नाम, किसान का आधार नंबर, किसान की समग्र आईडी, बैक अकाउंट की जानकारी , किसान की भूमि की जानकारी, खसरा नंबर, रकबा, बोई गई फसल का नाम और फसल विक्रय की संभावित तिथियाँ आदि सभी जानकारी भरनी होगी।
  • “सुरक्षित करे” के बटन पर क्लिक करने के बाद आप की आवेदन प्रक्रिया सफलतापूर्वक हो जाएगी. अब आप इस ऑनलाइन किसान पंजीयन की प्रिंट निकाल कर रख लेवे.

किसी भी प्रकार की सहायता के लिए euparjanmp@gmail.com संपर्क करे! किसान पंजीकरण ऑनलाइन की जानकारी | Rabi MP E Uparjan 2023

रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसान पंजीयन और उपार्जन प्रक्रिया में संशोधन किया गया है.

संशोधित प्रक्रिया में किसान पंजीयन की व्यवस्था को सहज और सुगम बनाया गया है यानी कि किसान स्वयं के मोबाइल से घर बैठे पंजीयन करा सकेंगे. किसानों को पंजीयन केंद्रों में लाइन लगाकर पंजीयन कराने की झंझट से मुक्ति मिल जाएगी. पंजीयन की निशुल्क व्यवस्था के लिए किसान स्वयं के मोबाइल का माध्यम से पंजीयन हेतु निर्धारित लिंक पर जाकर पंजीयन करवा सकता है. साथ ही साथ ग्राम पंचायत कार्यालय में स्थापित ग्राहक सुविधा केंद्र पर भी पंजीयन करवा सकता है. जनपद पंचायत कार्यालय में स्थापित सुविधा केंद्र पर भी पंजीयन करवा सकता है या तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा केंद्र पंजीयन करा सकता है एवं पूर्व वर्ष की भांति सहकारी समिति स्व सहायता समूह एपी और ए पी एस द्वारा संचालित केंद्रों करवा सकता है पंजीयन की व्यवस्था शुल्क राशि ₹50 के साथ एमपी ऑनलाइन कॉमन सर्विस सेंटर लोकसभा के ऊपर अथवा निजी व्यक्ति द्वारा संचालित साइबर कैफे पर किया जा सकता है

किसान पंजीयन के लिए आवेदन फॉर्म #किसान पंजीयन फॉर्म 2025 #गेंहू पंजीयन फॉर्म 2025 # फॉर्म डाउनलोड यहाँ से करे # Kisan Panjiyan form 2025 download link #

Farmer Registration By Biometric Verification, बायोमेट्रिक सत्यापन से किसान फसल पंजीयन करवाने के लिए प्रोसेस..

किसान पंजीयन करवाने के लिए जिन लोगो के आधार में मोबाईल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है . उन किसान भाइयो के लिए किसान पंजीयन केंद्र यानि सहकारी समिति में बायोमेट्रिक मशीन के द्वारा किसान पंजीयन करवाने की सुविधा उपलब्ध है.

जिन कीओस्क संचालको या पंजीयन केंद्र संचालको को बायोमेट्रिक मशीन से सत्यापन करने में समस्याए आ रही है और मंत्रा की डिवाइस का सेटअप नहीं हो पा रहा है वे इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े और इसके अनुसार प्रोसेस करे

बायोमेट्रिक आधार सत्यापन द्वारा ई उपार्जन पंजीयन करने के लिए सबसे पहले कंप्यूटर या लैपटॉप में बायोमेट्रिक सत्यापन हेतु बायोमेट्रिक डिवाइस के सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने होंगे और किसान का आधार सत्यापन हेतु सॉफ्टवेयर भी इनस्टॉल करना होगा|

Biometric Verification Software कैसे और कहाँ से download करे?

किसान पंजीकरण ऑनलाइन बायोमेट्रिक के माध्यम से करने के लिए आपके सिस्टम में Mantra Device का सही सेटअप एवं किसान पंजीयन बायोमेट्रिक सेटअप यहाँ से डाउनलोड करे

Biometric Verification Software और Biometric Device Driver/RD Service Download करने के लिए निचे Steps Follow करे-

#बायोमेट्रिक से किसान पंजीयन की सेटिंग कैसे करे? #किसान पंजीयन में MANTRA का सेटअप कैसे करे ?

सबसे पहले अपने ID & Password से MP EUparjan 2024-25 में Login करे, Login के बाद आपको Matra और Startek Biometric Device Setup Downlod Link दिखाई देगी, आप वहां से जो भी बायोमेट्रिक मशीन आपके पास है उसका सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर लेवे या फिर नीचे दी गयी लिंक से पूरा सेटअप डाउनलोड करे

https://download.mantratecapp.com/forms/downloadfiles

Biometric Fingerprint Devices फोल्डर को डाउनलोड करने के बाद इसे इंस्टॉल करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • Downloaded Biometric Software अब अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इंस्टाल करे|
  • एक के बाद एक नीचे सेटअप Run करे।
Mantra Biomettic Setup for Famer Registration
  • Device Driver और RD Service Install करने के Setup पर क्लिक करे|
  • Next > Next > Finish पर क्लिक करते जाये|
  • इंस्टालेशन के बाद आपकी स्क्रीन पर Mantra device window दिखाई देगी।
  • Installation समाप्त होने के बाद आपकी स्क्रीन पर Mantra Device icon दिखाई देगा।
  • इंस्टालेशन के बाद अपने PC को Restart करें।
  • अब Mantra_Biometric_EXE Run करे|
Mantra_Biometric_EXE Run
KISAN PANJIYAN KE LIYE MANTRA KA SETUP KAISE KARE
  • इंस्टाल होने के बाद Biometric Application Form ओपन होगा और आपकी सभी प्रोग्राम लिस्ट में Mantra_BioMetric दिखाई देगा।
  • Login Page दिखाई देगा|
  • स्टाल होने के बाद Biometric Application Form ओपन होगा और आपकी सभी प्रोग्राम लिस्ट में Mantra_BioMetric दिखाई देगा।
  • Login Page दिखाई देगा|
  • Biometric Login होने के बाद किसान का Aadhaar Card Number प्रविष्ट करे|
  • Verify पर क्लिक करे और Biometric device पर किसान का फिंगर स्कैन करे|

अपना किसान पंजीयन केंद्र जिला चयन करे, और उसके बाद ड्राप डाउन मेनू से संबंधित प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था का चयन करे और पासवर्ड दर्ज करे

बायोमेट्रिक से पंजीयन के लिए सबसे पहले किसान की समग्र आई डी दर्ज करे , इसके बाद किसान का Aadhaar Number प्रविष्ट करे, सफल Aadhaar Verification होने पर किसान की सारी जानकारी दिखाई देगी,

Kisan Panjiyan KYC Successful होने के बाद आपको इस प्रकार का पेज दिखाई देगा , इसके पश्चात आगे की प्रोसेस के लिए आपको https://mpeuparjan.nic.in/mpeuparjan/Home.aspx लिंक पर जाना है एवं यहाँ से लॉग इन करने के पश्चात् आगे की प्रोसेस करना है

MANTRA DEVICE से किसान पंजीयन में यदि आपको भी ये एरर प्राप्त हो रहा है तो ये स्टेप्स करे फोलो

Unhandled exception has occured in your application ….Error Solution In Kisan Panjiyan

“Object refrence not set to an instance of an object ” error solution in Mantra Rd Services

सबसे पहले आप कम्पुटर में स्टार्ट बटन पर क्लिक करे एवं सर्च बॉक्स में दिए गए चित्र अनुसार “Services” टाइप करे . उसके बाद Services पर क्लीक कर देवे.

इसमें आपको आपके सिस्टम में mantra biometric के आलावा जितनी भी अन्य biometric डिवाइसेस है उनकी RD सर्विसेज को stop कर देना है.

जैसे ही आप ये प्रोसेस करेंगे उसके बाद आपको mantra rd services (MANTRA AVDM) को एवं MFS100 CLIENT SERVICE रीस्टार्ट कर देना है . बस ये प्रोसेस होते ही आपकी डिवाइस चलने लगेगी ..आप उसमे आधार वेरीफाय कर पाएंगे

#mantra की सेटिंग किसान पंजीयन के लिए #mantra avdm services problme solution in kisan panjiyan #kisan panjiyan me mantra kaise chalu kare

प्रश्न : गेहूं पंजीयन की आखिरी तारीख कब है? इस वर्ष 2024-25 मे गेहूं पंजीयन दिनांक 05/02/2024 से 01/03/2024 तक किया जायेगा

प्रश्न : 2023-24 में चना पंजीयन की आखिरी तारीख कब है? इस वर्ष 2023 24 मे गेहूं पंजीयन दिनांक 06/02/2024 से 01/03/2024 तक किया जायेगा

Online Rabi Procurement Monitoring System (2024-25)

किसान पंजीयन कैसे निकाले?

Online Rabi Procurement Monitoring System – mpeuparjan

एमपी ई उपार्जन उपलब्ध सेवाएं |mp kisan panjiyan portal

#kisan panjiyan ke liye mantra ki setting kaise kare #mantra device me error ka solution mp kisan panjiyan 2024

एमपी ई उपार्जन उपलब्ध सेवाए #पंजीयन केंद्र किओस्क mp 2023, मध्य प्रदेश ई उपार्जन पोर्टल 2023 पंजीकरण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश #MP E Uparjan 2023 पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें? MP E-Uparjan 2022-23: किसान पंजीयन देखना है #Kisan Panjiyan सम्बंधित जानकारी कैसे प्राप्त करे? #MP E Uparjan 2023 | गेहूं, धान खरीद किसान पंजीकरण 2023-24 #e uparjan mp किसान ऑनलाइन पंजीयन समर्थन मूल्य खरीदी 2023-24 #मध्य प्रदेश ई-उपार्जन योजना ऑनलाइन 2023 # ई उपार्जन पोर्टल पर गेहूं का पंजीयन ऑनलाइन कैसे करें? #MP E Uparjan Registration 2023 #MP Gehu Panjiyan 2023-24: गेहूं बेचने हेतु स्लॉट बुकिंग व पंजीयन  #MP E Uparjan 2023 | मध्य प्रदेश ई-उपार्जन योजना ऑनलाइन 2023 #,? ||2024-25 KISAN PANJIYAN MP ||रबी वर्ष 2024-25 में ऑनलाइन गेहूँ पंजीयन कैसे करें || Kisan panjiyan mp 2024 registration ||

||ई उपार्जन पंजीयन 2024-25 || Online Rabi Procurement Monitoring System(2024-25) ||

रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जित करने के लिए किसानों की सुविधा के लिए पंजीयन 5 फरवरी से 1 मार्च तक किया जाना है। || MP E Uparjan 2024-25: किसान पंजीयन, रबी स्लॉट बुकिंग || MP E Uparjan 2024: किसान पंजीयन, गेंहू / चना || kisan panjiyan last date 2024 || khadya nagrik aapurti vibhag mp kisan panjiyan || mp online kisan panjiyan 2024-25 || mp kisan panjiyan portal 2024-25

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *