जानते है की पैन कार्ड क्या है

All Questions About PAN

PAN CARD KYA HAI? What is PAN Card?

आइए सबसे पहले जानते है की पैन कार्ड क्या है ?

PAN Card इनकम टेक्स विभाग द्वारा जारी किया गया एक विशिष्ट खाता है . इसका पूरा नाम #Permanent Account Number यानि #PAN है. इसको हिंदी में स्थाई खाता संख्या कहते हैं. ये एक यूनिक कार्ड है जिसमे 10 alphanumerical character होते हैं जिसे #इनकम टैक्स या #आयकर विभाग हमें देती है. पैन कार्ड के पहले पांच अंक Alphabet के होते है, उसके बाद के चार अंक Numeric होते है और आखिरी अंक वापस Alphabet में से होता है. जैसे “ABCDE1234F”

पैन कार्ड की आवश्यकता क्यों होती है? पेन कार्ड कौन जारी करता है?

हर देश की सरकार या उसके द्वारा बनाया गया एक विभाग वहां के नागरिको के आय की जानकारी रखता है. उसके द्वारा प्राप्त की गई आय पर उसे उस देश के आयकर कानून के अनुसार कुछ टैक्स देना होता है. अलग अलग देशो में और अलग अलग आय के ऊपर यह टेक्स स्लेब होते है जिनके द्वारा किसी भी व्यक्ति,संस्था, कंपनी या किसी भी प्रकार की कानूनन संस्था को टेक्स देना होता है. पेन कार्ड बड़े बड़े वितीय लेनदेनो के ऊपर नजर रखने का एकमात्र कानूनन जरिया है .जैसा की हमने बताया है की पेन कार्ड जारी करने का काम आयकर विभाग के अधीन CBDT की देखरेख में किया जाता है . भारत में दो कंपनिया पेन कार्ड के पुरे डाटा को प्रोसेस करती है. आवेदन से लगाकर समस्त कागजी कार्यवाही के लिए भारत में दो कंपनिया अधिकृत है

1. NSDL 2. UTI

पैन कार्ड के लिए वेबसाइट? Pan Online Apply Link. How to apply online for Pan?

एनएसडीएल के द्वारा पेन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आप इस लिंक पर जाए https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html .यदि आप पेन कार्ड यूटीआई (UTITSL) के द्वारा बनवाना चाहते है तो https://www.myutiitsl.com/panonline_ipg/forms/pan.html/preForm इस लिंक पर जाए.

पैन कार्ड बनाने के लिए क्या क्या आवश्यक है? pan card required documents?

पेन कार्ड बनाने के लिए वैसे तो कई दस्तावेज नियत है परन्तु वर्तमान में केवल एक सिंगल दस्तावेज के द्वारा ही इंडिविजुअल पेन कार्ड बनाया जा सकता है.
जी हाँ आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जिसके द्वारा वर्तमान में पेन कार्ड तुरंत ही जारी किया जा सकता है .इसके आलावा आप ड्रायविंग लायसेंस, वोटर कार्ड,पासपोर्ट आदि दस्तावेजो के द्वारा भी पेन कार्ड बनवा सकते है . #पेन कार्ड बनवाने के लिये एक #आई डी प्रूफ(पहचान का प्रमाण पत्र), एक #एड्रेस प्रूफ (पते का प्रमाण पत्र), एक #जन्म दिनांक का प्रूफ लगाया जाना अनिवार्य है.

क्या पेन कार्ड बनाकर इनकम टेक्स बचाया जा सकता है ? पैन कार्ड अप्लाई कैसे करे? पेन नंबर तुरंत कैसे प्राप्त करे?

पेन कार्ड आप घर बैठे बनवा सकते है. आप इनकम टेक्स इंडिया की वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर मात्र 05 मिनट में पेन कार्ड के नंबर प्राप्त कर सकते है. हालाँकि इसके लिए आपके आधार कार्ड में मोबाईल नंबर का रजिस्टर्ड होना जरुरी है.

इस प्रोसेस के द्वारा आपको पेन कार्ड तो पांच मिनट में प्राप्त हो जाता है परन्तु पेन कार्ड केवल सॉफ्ट कॉपी में ही मिलता है. यह इंस्टेंट पेन कार्ड घर पर नहीं आता है यानी इसकी हार्ड कॉपी आपके पते पर नहीं भेजी जाती है . इस पेन कार्ड में कुछ और कमियाँ होती है जैसे इसमें पिता का नाम मेंशन नहीं होता है एवं इस पर आपका आधार कार्ड वाला फोटो ही छापकर आता है . इस पेन कार्ड में आपके हस्ताक्षर भी नहीं होते है इस कारण कभी कभी कोई संस्थान जानकारी के आभाव में इसको स्वीकार नहीं करते है . हालाँकि विभाग द्वारा ई पेन को सभी कार्यो के लिए मान्यता प्राप्त वैध दस्तावेज बताया गया है .

पेन कार्ड का स्टेटस कैसे पता चलेगा? पेन कार्ड स्टेट्स?

NSDL की Website पर Online Apply किये गए Pan Card का स्टेट्स जानने के इस लिंक पर जाए और Online Apply करने के बाद जारी आवेदन क्रमांक Acknoledgment Number के द्वारा चेक करे https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html परन्तु यदि पेन कार्ड UTITSL की वेबसाइट से Online Apply किया हो तो आप https://www.trackpan.utiitsl.com/PANONLINE/#forward इस लिंक के द्वारा चेक कर सकते है.

पेन कार्ड कैसे डाउनलोड करे?

https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html ( For NSDL Pan Application)

https://www.myutiitsl.com/PAN_ONLINE/ePANCard (For UTITSL Pan Application) इस पर जो Pan Card का PDF प्राप्त होगा उसको खोलने के लिए एक पासवर्ड pan card pdf password की जरुरत लगती है. पासवर्ड आपकी (आवेदक की) जन्म दिनांक DDMMYYY Format में होती है. जैसे 01011987 ( एक जनवरी 1987 होने पर ).

पेन कार्ड गुम हो जाने पर क्या करे? पेन कार्ड नंबर कैसे पता करे? पेन कार्ड नंबर से पेन कार्ड कैसे प्राप्त करे?

यदि आपका पेन कार्ड गुम हो गया है तो आप पेन करेक्शन फॉर्म भरकर डुप्लीकेट पेन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है. परन्तु आपको इसके लिए पेन नंबर याद (पेन नंबर का होना) होना आवश्यक है. यदि आपके पास पेन कार्ड की कोई प्रति उपलब्ध नहीं है एवं आपके पास पेन कार्ड के नंबर भी नहीं है . तो उस दशा में आपको जिस डॉक्यूमेंट के द्वारा आपने पेन कार्ड बनवाया था उसके अनुसार कुछ डिटेल इनकम टेक्स के ग्राहक सेवा संपर्क नंबर 1800-180-1961 पर देकर पेन नंबर प्राप्त कर लेना चाहिए. उसके बाद आप ऑनलाइन या ऑफलाइन इस फॉर्म के द्वारा आप पेन कार्ड में किसी भी प्रकार का सुधार करवा सकते है. जैसे – नाम, पिता का नाम, जन्म दिनांक, उपनाम , फोटो , हस्ताक्षर,पता, मोबाईल या ई मेल आदि.आमतौर पर सुधार के लिए 15 दिन का समय लगता है. अपने पेन कार्ड सुधार के लिए आपको सुधार के लिए वैध दस्तावेज देने की आवश्यकता होती है.

पेन कार्ड सुधार के लिए ऑफलाइन फॉर्म (Pan Correction form).

क्या पेन कार्ड नाम से ढूँढ सकते है? पेन कार्ड बनवाने के लिए उम्र क्या है? माइनर पेन कार्ड के लिए क्या क्या आवश्यक है? माइनर पेन कार्ड क्या होता है? पेन कार्ड में एड्रेस कैसे चेंज करे? पेन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करे? पेन कार्ड कस्टमर केयर नंबर क्या है? पैन कार्ड की fees क्या है? pan card required documents?pan card reprint nsdl?pan card pdf download? pan card pdf password?

पेन कार्ड का फॉर्म कहाँ से मिलेगा?

Pan Card Apply Form Download Here. पेन कार्ड आवेदन फॉर्म डाउनलोड यहाँ से करे.

#UTI Infrastructure Technology And Services Limited,#pan card pdf password?

मैंने कोशिश की है की इस पोस्ट में आपके पेन कार्ड से रिलेटेड सभी प्रश्नों का उत्तर दे सकू. इसके बाद भी यदि आपकी कोई समस्या या कोई प्रश्न है तो आप कमेन्ट कर सकते है या 9669873319, 9977513195 पर whatsapp के जरिये मेसेज करके पूछ सकते है या apnaonlinebhanpura@gmail.com पर ईमेल करके भी जानकारी ले सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top