घर बैठे ऐसे करे PM Kisan की KYC अपने मोबाइल से

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 10 वीं किश्त (कुछ राज्यों में 11वीं) प्राप्त करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा आधार सत्यापन (EKYC) को अनिवार्य कर दिया गया है. जिन किसानो को अभी तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की छ: हजार रुपये सालाना की राशी मिल रही है उन सबको यह EKYC करवाना अनिवार्य है. पहले PM Kisan KYC के लिए अंतिम दिनांक 31 मार्च 2022 थी फिर उसके बाद PM Kissan KYC Last Date को बढ़ाकर 31.05.2022 कर दिया गया है.

इस तिथि की पूर्व सभी किसानो को PM किसान की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/पर EKYC करवाना होगी. अगर आपके आधार कार्ड में मोबाईल नंबर जुड़ा हुआ है तो आप यह काम घर बैठे खुद के मोबाईल से भी कर सकते है हालाँकि इसके लिए आपके पास एक स्मार्टफोन एवं इन्टरनेट का होना आवश्यक है. आइये जानते है PM Kisan KYC घर बैठे कैसे करे?

PM किसान की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाए. जिसका इंटरफेस इस प्रकार नजर आएगा.

यहाँ पर आपको दायें हाथ के तरफ नीचे FORMERS CORNER नजर आएगा. इसमें सबसे ऊपर eKYC (New) ब्लिंक होता नजर आएगा आपको उस पर क्लिक कर देना है.

यहाँ आपसे आपका आधार नंबर पूछा जाएगा आधार नंबर प्रविष्ट करने के बाद आपको सर्च बटन पर क्लिक करना है.

PM KISAN KYC WINDOW

इसके बाद आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना है (आधार से जो रजिस्टर्ड हो वो ही नंबर दर्ज करे) और OTP प्राप्त करके OTP दर्ज करना है.पहली OTP डालने के बाद AADHAR KYC के लिए दुबारा OTP लेना होगी. OTP दर्ज करने के बाद Submit For Auth. बटन पर क्लिक कर देवे. इस प्रोसेस को करने के बाद आपको एक मेसेज शो होगा “EKYC is Sucessfully Submitted” यानी आपकी केवायसी सफलतापूर्वक जमा हो गयी है.

#किसान सम्मान निधि लिस्ट 2022 #प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट #PM Kisan Yojana List 2022 #पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसान 10वी किस्त #पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसान 11वी किस्त #PM KISAN EKYC ONLINE REGISTRATION #PM KISAN KYC KAISE KARE #

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top