मॉडल स्कुल ऑनलाइन आवेंदन /MP Model School Selection Exam 2024-25 || apna online bhanpura||

एक्सीलेंस/मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024 में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा। मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल की ओर से आवेदन प्रक्रिया से शुरू कर दी गयी है एवं आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 15.04.2024 निर्धारित की गयी हैं। छात्र आवेदन पत्र एमपी ऑनलाइन की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.mponline.gov.in पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध नीचे उपलब्ध करवाए गए. डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आवेदन पत्र भर सकते हैं।
https://mpsos.mponline.gov.in/app/#/soem/SOESOMForm

जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों एवं विकास खण्ड स्तरीय मॉडल स्कूलों में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु संयुक्त चयन परीक्षा (SOESOM)-2024-25Start dateEnd date
Application Form15/03/202415/04/2024
Paid / Unpaid Receipt15/03/202415/04/2024
https://mpsos.mponline.gov.in/app/#/soem/SOESOMForm
**********************************************************************************
ऑफलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों के साथ साथ ऐसे विकास खण्ड मुख्यालयों जहां ये मॉडल स्कूल स्थित हैं में भी किया जाएगा विकास खण्ड मुख्यालयों की सूची मॉडल स्कूलों में प्रवेश के लिए उपलब्ध संस्थानों की सूची में अंकित हैं । अभ्यर्थियों की शहरवार संख्या के आधार पर मण्डल अपनी सुविधानुसार परीक्षा शहरों में परिवर्तन, कमी या वृद्धि कर सकता है। ।
**********************************************************************************
आवश्यक सूचना :-
a) फोटो मे आवेदक का नाम, फोटो लेने की तिथि का होना अनिवार्य है।
b) फोटो, केवल .jpeg अथवा .jpg फॉर्मेट में ही अपलोड करें।
c) फोटो का आकर 5kb से ज्यादा और 80 Kb से कम होना चाहिये।
d) 4cm x 5cm की फोटो अपलोड करें।

**********************************************************************************

excellence school admission form 2024-25 Last Date is15.04.2024.
excellence school online admission form start date 15.04.2024

# model school admission form 2024-25 #mp model school admission form 2024 #Excellence School Admission Form 2024 Class 9 date # MP Excellence School 2024 admission form #MP Excellence School 2024 # MP Excellence School Admission #Madhya Pradesh Excellence Model School Entrance Exam 2024-25 # excellence school admission form 2024-25 #उत्कृष्ट विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2024-25 #Excellence School प्रवेश फॉर्म Apply कैसे करें 

SCHOOL OF EXCELENCE AND SCHOOL OF MODEL ENTRANCE EXAM 05-March-2023

MPSOS Direct Result Link for Model School Exam 2023 : http://203.145.137.237/

 Model School Online Form – जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों एवं विकास खण्ड स्तरीय मॉडल स्कूलों में कक्षा 9 वीं में प्रवेश हेतु संयुक्त चयन परीक्षा (SOESOM)-2023-24 के ऑनलाइन फॉर्म दिनांक 30 दिसम्बर 2022 से शुरू हो चुके है, एवं ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम दिनांक 20 जनवरी 2023 थी जिसकी अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 फरवरी 2023 कर दी गयी है .

मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा 05 मार्च 2023 को आयोजित कि जाएगी. मॉडल स्कूल प्रवेश पत्र 2023 (Model School Admit Card) एवं उत्कृष्ट विद्यालय प्रवेश पत्र 2023-24 मध्यप्रदेश राज्य ओपन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए गए है . Model School Admit Card

म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय एवं माॅडल स्कूल हेतु प्रवेश परीक्षा वर्ष, 2023-24 प्रवेश-पत्र लिंक https://mpsos.mponline.gov.in/app/#/soem/SOEMAdmitCard

मॉडल स्कूल परीक्षा प्रवेश पत्र 2023 जारी यहाँ से करे डाउनलोड

मॉडल स्कूल प्रवेश पत्र डाउनलोड की लिंक https://mpsos.mponline.gov.in/app/#/soem/SOEMAdmitCard

अपना आवेदन क्रमांक एवं जन्म दिनांक डालकर प्रवेश पत्र इस लिंक से निकाल सकते है

mpsos admit card 2023,

मॉडल स्कुल ऑनलाइन आवेंदन 2023-24 प्रारंभ तिथि :- 30/12/2022
मॉडल स्कुल ऑनलाइन आवेदन 2023-24 की अंतिम तिथि :- 20/02/2023

Apply for the MP Model School Selection Exam 2023

https://mpsos.mponline.gov.in/home/services.html

Model School Online Form 2023-24 भरने के लिए निचे दी गई लिंक का प्रयोग कर सकते है या अपने नजदीक के एमपी ऑनलाइन केंद्र पर जाकर फॉर्म भर सकते है किसी भी परेशानी या सुझाव समस्या के लिए आप एमपी ऑनलाइन केंद्र के ग्राहक सेवा नंबर पर संपर्क कर सकते है 

https://mpsos.mponline.gov.in/app/#/soem/SOESOMForm

MP Model School Joint Selection Examination-2023-23 for admission in class 9th in district level excellence schools and development block level model schools under Madhya Pradesh State Open School

योग्यता एवं मापदंड

  • परीक्षा में प्रवेश की पात्रता : एक्सीलेंस/मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा 2022 में भाग लेने के लिए विद्यार्थी ने 8 वीं कक्षा पास कर ली हो या 8 वीं कक्षा में अध्ययनरत हो।अध्यनरत विद्यालय शासकीय मान्यता प्राप्त होना आवश्यक है.
  • विद्यालय में प्रवेश की योग्यता : चयन परीक्षा में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त होना आवश्यक है तद्नुसार सभी विद्यार्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार कर उपलब्ध सीटों के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा।
  • आरक्षण : शासन के नियमानुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व दिव्यांगों को आरक्षण जिलेवार प्रदान किया जायेगा।

मध्य प्रदेश एक्सीलेंस एवं मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा फॉर्म 2023-24

एक्सीलेंस/मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा 2022 में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा। मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल की ओर से आवेदन प्रक्रिया से शुरू कर दी गयी है एवं आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 20.02.2022 निर्धारित की गयी हैं। छात्र आवेदन पत्र एमपी ऑनलाइन की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.mponline.gov.in पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध नीचे उपलब्ध करवाए गए. डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आवेदन पत्र भर सकते हैं।

विद्यार्थियों को आवेदन पत्र तय तिथियों में भरना होगा, तय तिथि के बाद भरे गए आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे।

मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा फॉर्म 2023 के ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदक को स्कूल की अंकसूची अनुसार या स्कूल के स्कालर रजिस्टर के अनुसार नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म दिनांक भरना है. फॉर्म भरना शुरू करने से पहले आवेदक को अपना पासपोर्ट फोटो (जिसमे आवेदक का नाम एवं फोटो खिंचवाने की दिनांक अंकित हो) एवं हस्ताक्षर की एक JPEG फाइल (जिसकी साईज 20- 80 केबी हो) अपलोड करने के लिए PC या लेपटोप में स्केन करके रखे.

फॉर्म भरते समय पूरी डिटेल अच्छे से चेक कर लेवे, भुगतान होने के बाद ऑनलाइन आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटी रह जाती है तो आपको संशोधन शुल्क अलग से देना होगा.

जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों एवं विकास खण्ड स्तरीय मॉडल स्कूलों में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु संयुक्त चयन परीक्षा (SOESOM)-2023-24Start dateEnd date
Application Form30/12/202220/02/2023
Edit Form30/12/202220/02/2023
Paid / Unpaid Receipt30/12/202220/02/2023

कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु संयुक्त चयन परीक्षा-2023

आवेदन शुल्क : सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र एमपी ऑनलाइन के अधिकृत कियोस्क को निर्धारित परीक्षा शुल्क रूपए 100 का भुगतान कर भरा जा सकता है। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते हैं। इसमें कियोस्क शुल्क भी शामिल रहेगा अतः 100 रूपए के अतिरिक्त कोई भी राशि देय नहीं होगा।

#model school online form mp #model school online form mp 2021 #model school form #model school online application #model school apply online #model school in mp government #model school of excellence mp #मॉडल स्कूल ऑनलाइन फॉर्म 2022 #model school online form 2022 #model school admission form 2022 mponline #Model School Admission Form #Model School Admission Form 2022 #Model School online Admission Form 2022 #Model School mp online Form #मध्य प्रदेश उत्कृष्ट स्कूल एडमिशन 2022 #मध्य प्रदेश मॉडल स्कूल एडमिशन 2022 #उत्कृष्ट विद्यालय मॉडल स्कूल चयन परीक्षा वर्ष 2022 #उत्कृष्ट विद्यालय चयन परीक्षा वर्ष 2022 #

#model school online form mp #model school online form mp 2021 #model school form #model school online application #model school apply online #model school in mp government #model school of excellence mp #मॉडल स्कूल ऑनलाइन फॉर्म 2022 #model school online form 2022 #model school admission form 2022 mponline #Model School Admission Form #Model School Admission Form 2022 #Model School online Admission Form 2022 #Model School mp online Form #मध्य प्रदेश उत्कृष्ट स्कूल एडमिशन 2022 #मध्य प्रदेश मॉडल स्कूल एडमिशन 2022 #उत्कृष्ट विद्यालय मॉडल स्कूल चयन परीक्षा वर्ष 2022 #उत्कृष्ट विद्यालय चयन परीक्षा वर्ष 2023 ##मॉडल स्कूल ऑनलाइन फॉर्म 2023 #मध्य प्रदेश मॉडल स्कूल एडमिशन 2023 #Model School online Admission Form 2023

# मॉडल स्कूल चयन परीक्षा वर्ष 2022 #कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु संयुक्त चयन परीक्षा-2022 #मॉडल स्कूल चयन परीक्षा दिनांक #मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल के अंतर्गत जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों एवं विकास खण्ड स्तरीय मॉडल स्कूलों में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु संयुक्त चयन परीक्षा-2023-24 #Model School Form 2023,Model Scool Exam 2023, model school online registration 2023, modelschool online form mp, model school admission form 2023.24, MP Model School Admission 2023, Apply online at mponline, model admission form,

MP Model School Joint Selection Examination-2023-23 for admission in class 9th in district level excellence schools and development block level model schools under Madhya Pradesh State Open School#Excellence School Result 2023

Please Share with students and comment your questions here for more details pls visit Apna Online Bhanpura or call 9977513195

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *