Yogi of Rajasthan Baba Balak Nath.

कौन है बाबा बालक नाथ? /Yogi of Rajasthan

महंत बाबा बालक नाथ (Mahanat Baba Balaknath) राजस्थान के कोहराना जिले के रहने वाले हैं। इनका जन्म 16 अप्रैल 1984 को हुआ था। इनके पिता का नाम सुभाष यादव और माता का नाम उर्मिला देवी है।

इनका नाम बाबा खेतानाथ ने गुरमुख (Gurmukh) रखा था। ऐसा कहा जाता है की महंत बालक नाथ ने 6 वर्ष की आयु में ही घर छोड़कर सन्यास ले लिया था.तब से ही ये मत्स्येंद्र महाराज के आश्रम में रहे थे, उसके बाद इन्हें महंत चांदनाथ (mahant chandnath) के साथ हनुमानगढ़ जिले के नाथावली थेरी गांव में एक मठ में भेज दिया गया। यहां पर यह काफी लंबे समय तक रहे. नाथ सम्प्रदाय के सबसे बड़े अस्थल बोहर मठ के आठवें मठाधीश के रूप में दायित्व संभाल रहे है .

29 जुलाई 2016 को महंत चांदनाथ ने एक समारोह में महंत बालक नाथ को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया। वर्तमान में महंत बाबा बालक नाथ रोहतक में बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति भी है.

बाबा बालक नाथ संस्कृत, राजस्थानी और पंजाबी भाषा के भी अच्छे जानकार हैं. बाबा
अपने गुरुजी की राजनीतिक विरासत को बखूबी संभाल रहे बाबा बालक नाथ राजस्थान के अलवर से सांसद है. 2023 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने इनको तिजारा सीट से प्रत्याशी प्रत्याशी बनाया था. अलवर जिले की तिजारा सीट से बाबा बालकनाथ को कांग्रेस के इमरान खान हराया है. फायर ब्रांड नेता एवं उत्तरप्रदेश किए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने इनके लिए विधानसभा चुनाव 2023 में कई सभाए की. मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ इनको भविष्य का राजस्थान का मुख्यमंत्री अपनी चुनावी सभाओ में बताते रहे है.

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के नव निर्वाचित विधायक (MLA of Tijara) बाबा बालक नाथ राजस्थान के मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं.उत्तरप्रदेश यूपी की तरह ही Bhartiya Janta Party (BJP Rajasthan) राजस्थान में भी भगवा वस्त्र धारण करने वाले बाबा बालकनाथ को राजस्थान के मुख्यमंत्री की कमान सौंप सकती है.

# बाबा बालक नाथ का जन्म कब और कहां हुआ? # balak nath ka janm kaha hua tha # balak nath baba ki dob kya hai?
Who is Baba Balaknath, the potential CM candidate #

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top