Online exam form submission for PG courses 2023-24

Vikram University Exam Form 2024

Vikram University M.A. , M. Com. M. Sc. Exam form 2023-24: विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा संचालित सभी महाविद्यालय में सत्र 2023-24 के पाठ्यक्रम में एम ए (m.a) , एम कॉम (M.Com) एमएससी (M. Sc.) रेगुलर एवं प्राइवेट के साथ एमएसडब्ल्यू (MSW), एमएचएससी ( MHSC) प्राइवेट और नियमित प्रथम सेमेस्टर )फर्स्ट सेमेस्टर और थर्ड सेमेस्टर ) और तृतीय सेमेस्टर के आवेदन पत्र एमपी ऑनलाइन के माध्यम से दिनांक 16 जनवरी 2024 तक बिना विलंब शुल्क के भरे जा रहे हैं.

विलंब शुल्क 100 के साथ 18 जनवरी 2024. विलंब शुल्क 750 के साथ 20 जनवरी 2024 और विशेष विलंब शुल्क 2000 के साथ 21 जनवरी 2024 से प्रत्येक पाठ्यक्रम की परीक्षा प्रारंभ होने के एक दिवस पूर्व तक भरे जा सकते हैं. यह जानकारी विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा जारी revised नोटिफिकेशन क्रमांक 1039 दिनांक 12 जनवरी 2024 से ली गयी है.
Online exam form submission for PG courses 2023-24

सभी प्रकार के परीक्षा फॉर्म भरने के लिए परीक्षार्थी का एबीसी आईडी होना अनिवार्य है यदि आपके पास एबीसी आईडी नहीं है तो आप इस लिंक पर क्लिक करके एबीसी आईडी बनाने की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Online Exam form Vikram.mponline.gov.in से भर सकते है. फॉर्म भरने के लिए आप mponline कीओस्क से भी संपर्क कर सकते है.
###############################################

Vikram University Exam form 2021-22: विक्रम यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित सत्र 2023-24 के बी.एड. ,एम.एड., ,प्रथम सेमेस्टर, तृतीय सेमेस्टर ,पंचम सेमेस्टर नियमित तथा पूर्व छात्रों के परीक्षा आवेदन पत्र एम पी ऑनलाइन के माध्यम से जमा करवाए जाने हेतु तिथियां घोषित की गयी है। (B. Ed. Exam form 2023-24)

बिना विलंब शुल्क के आवेदन पत्र जमा करने की तिथि : 20.12.2023 से 05.01.2024
विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन पत्र जमा करने की तिथि : 08.01.2024 से परीक्षा प्रारंभ होने के तीन दिवस पूर्व तक.
B Ed Exam form withoout Late fees date : : 20.12.2023 to 05.01.2024
B Ed Exam form with late fees : 08.01.2024

###############################################

विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा फरवरी 2022 में होने वाली बी एड प्रथम सेमेस्टर एवं बी एड तृतीय सेमेस्टर एवं एम एड पाठ्यक्रमों की परीक्षा कार्यक्रम में कुछ बदलाव हुआ है.

परीक्षा सम्बंधित नोटिस नीचे दी गयी लिंक पर दिया गया है …..(परीक्षार्थी समय सारणी अपने कॉलेज से एक बार कन्फर्म अवश्य कर लेंवे )

नया परीक्षा कार्यक्रम

https://vikramuniv.ac.in/files/exam_notice/Revised_Time_Table_Bed_Med.pdf

……………………………………………………………………………………………………………..

परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है

Vikram University Exam form 2021-22: विक्रम यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित सत्र 2021-22 के बी.एड. ,एम.एड.,बी.एस.सी. बी.एड. ,प्रथम सेमेस्टर, तृतीय सेमेस्टर ,पंचम सेमेस्टर नियमित तथा पूर्व छात्रों के परीक्षा आवेदन पत्र एम पी ऑनलाइन के माध्यम से जमा करवाए जाने हेतु तिथियां घोषित की गयी है।


बिना विलंब शुल्क के आवेदन पत्र जमा करने की तिथि : 31.12.2021 से 15.01.2022
विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन पत्र जमा करने की तिथि : 16.01.2022 से परीक्षा प्रारंभ होने के तीन दिवस पूर्व तक.

https://vikramuniv.ac.in/index.php/en/information-notification/exam-notices

https://vikramuniv.ac.in/files/exam_notice/NOTIFICATION-9906.pdf

……………………………………………………………………………………………………………………….

परीक्षा फॉर्म भरने के लिए लिंक http://vikram.mponline.gov.in
या अपना ऑनलाइन भानपुरा पर सुबह 11 बजे से शाम को 06 बजे तक संपर्क कर सकते है।

#B Ed Exam time table 2022 #vikram university Exam time table B.ed. #vikram bed exam notification 2022 #vikram m ed exam dates. #B Ed Exam time table 2024 ##B Ed Exam form 2024

#vikram exam dates b.ed, m. ed #b.ed. third sem exam dates 2022-23 # b.ed. first sem exam dates 2022-23

|| B. Ed. Exam form 2023 24 last date || b ed exam form 2023

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top