Registration for B.Ed, B.P.Ed, M.P.Ed, M.Ed, B.Ed-M.Ed

B.Ed. कॉलेज में प्रवेश के लिए आवेदन 2024

मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रदेश के बी एड कालेजो में प्रथम चरण के आवेदन फॉर्म दिनांक 01 मई 2024 से शुरू हो चुके है. प्रथम चरण की सीटों पर प्रवेश के लिए कॉलेज चोइस फिलिंग दिनांक 01 मई 2024 से शुरू हो गयी है अंतिम दिनांक 09.05.2024 है

https://hed.mponline.gov.in/Portal/Services/HED/BED/CheckVeriStatus.aspx ; भरे गए फॉर्म का ऑनलाइन वेरीफाई होना अति आवश्यक है. ऑनलाइन वेरिफिकेशन का स्टेटस चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे.

बी एड पाठ्यक्रम के लिए दूसरा चरण दिनांक 21 मई 2024 से प्रारंभ होगा जो दिनांक 28 मई 2024तक चलेगा B.ed. first round 2024-25

बी.एड., एम.एड., बी.पी.एड., एम.पी.एड. (दो वर्षीय) एवं बी.एड.-एम.एड. (एकीकृत तीन वर्षीय) कार्यक्रमों के प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु काउंसलिंग सत्र 2024-25

आवेदन फॉर्म भरने के लिए नीचे दी गयी लिंक का प्रयोग करे या अपने निकट के एमपी ऑनलाइन कियोस्क संचालक से संपर्क करे.

https://hed.mponline.gov.in/portal/services/HED/HomeCouns.aspx

आवेदन-पत्र के भुगतान के पश्चात् आनिवार्य रूप से निर्धारित समयावधि में चॉइस फिलिंग करें अन्यथा आप काउंसलिंग प्रक्रिया से वंचित रह जायेगे 

कृपया नियमपुस्तिका के नियमों का पूर्ण अध्ययन करने के उपरांत ही आवेदन-पत्र भरें।

बी एड के ऑनलाइन आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

1.* 10th Marksheet/ DOB certificate (दसवीं कक्षा की अंकसूची /जन्म प्रमाण पत्र)
फाइल प्रकार: JPG फाइल साइज :(Max)125 KB
2.* Qualification Details (B.Ed) as per Rule No 2 of Rule Book (स्नातक या स्नातकोत्तर
फाइल प्रकार: JPG फाइल साइज :(Max)125 KB.
3.* मूल निवासी प्रमाण पत्र (मध्य प्रदेश के मूल निवासी/बाह्य राज्य के मूल निवासी ) जो भी लागु हो
फाइल प्रकार: JPG फाइल साइज :(Max)125 KB.
4.* Person with disability class
फाइल प्रकार: JPG फाइल साइज :(Max)125 KB.
5.* OBC Income Certificate (आय प्रमाण पत्र केवल मध्यप्रदेश की आरक्षित जातियों के लिए)
फाइल प्रकार: JPG फाइल साइज :(Max)125 KB.
6.* Other backward classes (जाती प्रमाण पत्र केवल मध्यप्रदेश की आरक्षित जातियों के लिए)
फाइल प्रकार: JPG फाइल साइज :(Max)125 KB.

7. Candidate’s Photo / आवेदक का फोटो और हस्ताक्षर , मोबाइल नंबर एवं ई मेल

बी एड ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में प्रमाण-पत्र अपलोड करने की दिशा निर्देश :-

  1. प्रमाण-पत्र अच्छी गुणवत्ता (92 DPI से अधिक) का होना चाहिए |
  2. पोलराइड इमेज मान्य नहीं हैं |
  3. आवेदन का प्रमाण-पत्र अधिक अवधि पुराना (६ माह से अधिक) नहीं होना चाहिए |
  4. प्रमाण-पत्र का साइज 125 KB से अधिक / 50KB से कम नही होना चाहिए |
  5. प्रमाण-पत्र के Dimentions Height 3508 PX Width 2480 PX अथवा Height 2480 PX Width 3508 PX से अधिक एवं Height 100PX / Width 100 PX से कम नहीं होनी चाहिए |

अभ्यर्थी इस लिंक https://hed.mponline.gov.in/Portal/Examinations/BU/frmgoforcollegepref.aspx?r=F पर जाकर ऑनलाइन कॉलेज चॉइस फीलिंग कर सकते है या फिर निकटतम एमपी ऑनलाइन केंद्र पर जा सकते है. अभ्यर्थी को चोइस फिलिंग के लिए शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन ही करना होगा.

आवश्यक योग्यता : अर्हताकारी परीक्षा के अंतिम वर्ष/सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित न होने की स्थिति में उम्मीदवार द्वारा अर्हताकारी परीक्षा के अंतिम वर्ष/सेमेस्टर से पूर्व के समस्त वर्ष/सेमेस्टर के घोषित परीक्षा परिणाम के प्राप्तांकों/पूर्णाकों का योग पंजीयन फॉर्म में प्राप्तांक/पूर्णांक के स्थान में भरना होगा।

B.Ed. के लिए आवश्यक योग्यता : सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री या/अथवा स्नातकोत्तर विज्ञान/ सामाजिक विज्ञान/मानविकी, में कम से कम 50 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त इंजीनियरी या तकनीकी में विज्ञान एवं गणित विशेषज्ञता हो, में 55 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी अथवा इनके समतुल्य कोई अन्य अर्हतावाले अभ्यर्थी प्रवेश के लिये पात्र होंगे। अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए अर्हतादायी अंकों में 05 प्रतिशत की छूट रहेगी। उन्हीं स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के प्राप्तांकों को मान्य किया जावेगा जिनकी पाठ्यक्रम अवधि क्रमशः न्यूनतम तीन वर्ष एवं दो वर्ष की होगी।

एम.एड. (M.Ed.) के लिए आवश्यक योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों अथवा समकक्ष ग्रेड के साथ बी.एड./बी.ए.बी.एड./बी.एससी.बी.एड./बी.एल.एड.
अथवा
डी.एल.एड. के साथ स्नातक उपाधि (दोनों में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य) उत्तीर्ण आवेदक प्रवेश प्रक्रिया हेतु पात्र होंगे।
अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के आवेदकों के लिए अर्हतादायी अंकों में 05 प्रतिशत की छूट रहेगी।

बी.पी.एड. (B.P.Ed.) के लिए आवश्यक योग्यता:
50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी विषय में स्नातक डिग्री और कम से कम एआईयू /आईओए/एसजीएफआई/भारत सरकार द्वारा यथा मान्यता प्राप्त खेलकूद में अंतर महाविद्यालय/अंतर-क्षेत्रीय/जिला/ विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में भागीदारी की हो। “या”
45 प्रतिशत अंकों के साथ शारीरिक शिक्षा में स्नातक डिग्री­। “या”
45 प्रतिशत अंकों के साथ किसी विषय में स्नातक डिग्री तथा एक अनिवार्य विषय / वैकल्पिक विषय के रूप में शारीरिक शिक्षा का अध्ययन किया हो अथवा 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक डिग्री और राष्ट्रीय / अंतर विश्वविद्यालय / राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया हो अथवा एआईयूआईओए/ एसजीएफआई / भारत सरकार द्वारा यथा म यता प्राप्त खेलकूद में अंतर महाविद्यालय / अंतर-क्षेत्रीय / जिला / विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय अथवा तृतीय स्थान प्राप्त किया हो। “या”
45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक डिग्री और राष्ट्रीय/अंतर-विश्वविद्यालय/राज्य प्रतियोगिता में भाग लिया हो अथवा एआईयू/आईओए/एसजीएफआई/भारत सरकार द्वारा यथामान्यता प्राप्त खेलकूद में अंतर-कॉलेज/अंतर-क्षेत्रीय/जिला/ स्कूल प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय अथवा तृतीय स्थान प्राप्त किया हो।“या”
अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भागीदारी के साथ स्नातक डिग्री अथवा संबंधित संघों /एआईयू/आईओए/एसजीएफआई/भारत सरकार द्वारा यथामान्यता प्राप्त खेलकूद में राष्ट्रीय/अंतर-विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय अथवा तृतीय स्थान प्राप्त किया हो।“या”
45 प्रतिशत अंक के साथ स्नातक डिग्री और कम से कम तीन वर्ष का शिक्षण अनुभव (प्रतिनियुक्त सेवाकालीन आवेदकों के लिए अर्थात् प्रशिक्षित शारीरिक शिक्षा शिक्षक/कोच)। अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के आवेदकों के लिए अर्हतादायी अंकों में 05 प्रतिशत की छूट रहेगी।

एम.पी.एड. (M.P.Ed.)के लिए आवश्यक योग्यता : कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ शारीरिक शिक्षा में स्नातक (बी.पी.एड.) अथवा समकक्ष अथवा कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्वास्थ्य और शारीरिक शिक्षा विज्ञान में स्नातक (बी.एससी.)। अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के आवेदकों के लिए अर्हतादायी अंकों में 05 प्रतिशत की छूट रहेगी।

बी.एड.-एम.एड. (B.Ed.-M.Ed.) के लिए आवश्यक योग्यता :सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिए मान्यता प्राप्त संस्था से विज्ञान/सामाजिक विज्ञान/मानविकी विषयों में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों अथवा उनके समक्ष ग्रेड की स्नातकोत्तर डिग्री उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। वांछनीय: यह वांछनीय है कि उम्मीदवारों की शिक्षा में स्पष्ट दिखने वाली रूचि और अनुभव हो। अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए अर्हतादायी अंकों में 05 प्रतिशत की छूट रहेगी। उन्हीं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के प्राप्तांकों को मान्य किया जावेगा जिनकी पाठ्यक्रम अवधि न्यूनतम दो वर्ष की होगी।

बी.एड., एम.एड., बी.पी.एड., एम.पी.एड. (दो वर्षीय) एवं बी.एड.-एम.एड. (एकीकृत तीन वर्षीय) कार्यक्रमों के प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु काउंसलिंग सत्र 2024-25

म.पी.एड.(मास्टर ऑफ़ फिज़िकल एजुकेशन) [दो-वर्षीय पाठ्यक्रम] #बी.ए.बी.एड.(चार वर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रम) #बी.एड.(बैचलर ऑफ़ एजुकेशन) [दो-वर्षीय पाठ्यक्रम] #बी.एल.एड.(चार वर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रम) #बी.एस.सी.बी.एड.(चार वर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रम) #बी.एड.-एम.एड. (बैचलर ऑफ़ एजुकेशन-मास्टर ऑफ़ एजुकेशन) #बी.पी.एड.(बैचलर ऑफ़ फिज़िकल एजुकेशन) [दो-वर्षीय पाठ्यक्रम] # एम.पी.एड.(मास्टर ऑफ़ फिज़िकल एजुकेशन) [दो-वर्षीय पाठ्यक्रम] #एम.एड.(मास्टर ऑफ़ एजुकेशन) [दो-वर्षीय पाठ्यक्रम] #बी.एड. अंश कालीन तीन वर्षीय पाठ्यक्रम

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………..

जिन आवेदकों ने MP College Admission First Round में भाग नहीं लिया था वे आवेदक भी इस चरण की काउन्सलिंग में भाग लेकर पंजीयन एवं चॉइस फीलिंग करवा सकते है.

प्रथम चरण के लिए प्रदेश के कॉलेजो में रिक्त सीटो की जानकारी https://epravesh.mponline.gov.in/PORTAL/ePravesh/Public/College/CollegeCourseVacancy.aspx इस लिंक पर जिले वार उपलब्ध है.

——————————————————————————————————————————-

————————————————————————————————————————————————–

मध्य प्रदेश में यदि आपको बी.एड., एम .एड., बी. ए. बी.एड. B.Sc. B.Ed., E.El.Ed. आदि में से किसि भी कोर्स में प्रवेश लेना है तो आवेदन आज दिनांक 01 मई 2024 से अलग अलग चरणों में (तीन चरण) दिनांक 12 मई 2024 तक फॉर्म भरे जा रहे है. निवेदन है की अपने आसपास के सभी ऐसे छात्रों को इस सम्बन्ध में जानकारी देवे Form Apply Link https://hed.mponline.gov.in/portal/services/HED/HomeCouns.aspx Rule Book Link

आवेदन के लिए समस्त जानकारी आपको इस पीडीएफ में मिल जाएगी.

https://hed.mponline.gov.in/Quick%20Links/HED_DOC/NCTE_Rule_Book_2021.pdf

उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश के अंतर्गत बीए बीकॉम बीएससी आदि कोर्सों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म दिनांक 01 मई 2024 से 20 मई 2024 तक भरे जा रहे हैं अलग-अलग चरणों में यह फॉर्म 30 सितंबर 2021 तक चलेंगे. इसी प्रकार स्नातकोत्तर यानी एम ए,एम कॉम,एम एस सी, के लिए ऑनलाइन प्रवेश 01 अगस्त से 07 अगस्त 2021 तक प्रथम राउंड में भरे जा रहे हैं सेकंड राउंड एवं सीएलसी राउंड 30-9-2021 तक चलेंगे.

ऑनलाइन आवेदन के लिए https://epravesh.mponline.gov.in/ इस लिंक से फॉर्म भरे जा सकते है. या नजदीकी एमपीऑनलाइन कियोस्क पर संपर्क करे. भानपुरा या आसपास के छात्र-छात्राए अपना ऑनलाइन भानपुरा पर आकर फॉर्म भर सकते है.

#college admission 2024mp #online college admission mp higher education#college admission form mp#mp college admission registration 2024#mp me college admission#mp govt college admission 2024 last date #college admission date mp#mp college admission last date 2024#college admission mp 2024#MP College BA BSc B com admission 2024#mp ug pg admission 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top