Govt Schemes Information

मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकम्पा नियुक्ति योजना जानकारी

दोस्तों मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हमेशा जनता की भलाई के लिए #MP Govt Schemes नई नई योजनाये लाते रहते है. कोरोना महामारी के दौरान जिन कमर्चारियो की मृत्यु कोरोना के कारण हुई है उनके आश्रितों के लिए मध्य प्रदेश शासन ने एक नई योजना लागु की है जिसके बारे में विस्तृत जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से दे रहे है.

मध्य प्रदेश शासन के समस्त नियमित/स्थाईकर्मी/कार्यभारित एवं आकस्मिकता से वेतन पाने वाले/दैनिक वेतनभोगी/तदर्थ/ संविदा/कलेक्टर दर/आउटसोर्स/मानदेय के रूप में कार्यरत शासकीय सेवक/सेवायुक्तों के आश्रितों को #मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकम्पा नियुक्ति योजना का लाभ दिया जायेगा. योजना के अंतर्गत #कोरोना संक्रमण से मृत्यु होने पर मृतक कर्मचारी के परिवार के एक पात्र सदस्य को मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकम्पा नियुक्ति योजना में किये गए प्रावधान के अनुसार उसी प्रकार के नियोजन में अनुकम्पा नियुक्ति दी जायेगी, जिसमें मृत सेवक कार्यरत था।

मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकम्पा नियुक्ति योजना में कौन कौन पात्र है

मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकम्पा नियुक्ति योजना में राज्य के समस्त नियमित/स्थाईकर्मी/कार्यभारित एवं आकस्मिकता से वेतन पाने वाले/दैनिक वेतन भोगी/तदर्थ/संविदा/कलेक्टर दर पर कार्यरत सेवक, जिनका वेतन/मानदेय/पारिश्रमिक का भुगतान राज्य की संचित निधि से किया जाता रहा हो। आउटसोर्स सेवाओं पर कार्यरत कर्मचारी, जिनका पारिश्रमिक/मानदेय आदि का भुगतान राज्य की संचित निधि से किया जाता रहा हो।

योजना में कार्यरत सेवक की मृत्यु होने पर उसके परिवार के पात्र सदस्य को उसके द्वारा धारित योग्यता एवं अर्हता के आधार पर वर्ग-3 (गैर कार्यपालिक पद) अथवा वर्ग-4 अथवा इसके समतुल्य पदों पर उसी प्रकार के नियोजन में अनुकम्पा नियुक्ति दी जायेगी, जिस प्रकार के नियोजन में मृतक सेवक नियोजित था। 

मृतक मान्य चिकित्सीय जाँच में (RAT/RTPCR) कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हो तथा उसकी मृत्यु उपचार के दौरान हुई हो अथवा स्वस्थ होने के बाद पॉजिटिव होने के साठ दिन के भीतर किसी भी बीमारी से मृत्यु हो गयी हो। मृत्यु की तिथि पर वह शासन के नियोजन/शासकीय कार्य में कार्यरत हो। मृतक सेवायुक्त शासकीय कार्य में पूर्णकालिक रूप से नियोजित होना चाहिये।

मृतक शासकीय सेवक/सेवायुक्त के पात्र आश्रित को अनुकम्पा नियुक्ति देने में आयु का बंधन नहीं होगा। दिवंगत शासकीय सेवक/सेवायुक्त के परिवार का कोई भी सदस्य यदि पूर्व से शासकीय सेवा अथवा निगम, मण्डल, परिषद, आयोग आदि में नियमित सेवा में नियोजित हो, तो वह अनुकम्पा नियुक्ति के लिये अपात्र होगा। यदि किसी शासकीय सेवक/सेवायुक्त की मृत्यु अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने के बाद सेवावृद्धि, पुनर्नियुक्ति/संविदा नियुक्ति के दौरान होती है, तो अनुकम्पा नियुक्ति के लिये अपात्र होगा। जिन परिवार को मुख्यमंत्री कोरोना योद्धा योजना के अंतर्गत 50 लाख रुपये प्राप्त करने की पात्रता है, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा।

योजना एक मार्च 2021 से लागू होगी और 30 जून 2021 तक लागू रहेगी। आवेदन मृत्यु दिनांक से 4 माह के भीतर प्रस्तुत करना आवश्यक होगा।आउटसोर्स के रूप में पात्र आश्रित को उसकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर सक्षम प्राधिकारी द्वारा आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से नियोजित कराया जायेगा। 

अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों में सक्षम प्राधिकारी द्वारा एक माह की समय-सीमा में कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश हैं। जिलों में कार्यरत सेवायुक्त की मृत्यु के समय उनके नियुक्ति स्थल के कार्यालय प्रमुख द्वारा निर्धारित प्रारूप में अपने अभिमत सहित प्रकरण संबंधित जिले के कलेक्टर के पूर्व अनुमोदन के बाद नियुक्ति आदेश विभाग के सक्षम अधिकारी द्वारा किया जायेगा।

मध्य प्रदेश शासन की किसी भी योजना या भारत सरकार की या शासन की किसी अन्य योजना की जानकारिया अपना ऑनलाइन भानपुरा पर आपको दिए जाने का प्रयास रहेगा . अपना ऑनलाइन भानपुरा का यूट्यूब चेनल बहुत जल्द बनाया जायेगा जिस पर आपको ये समस्त जानकारिया वीडियो के रूप में मिलेगी . साथ ही आप टेलीग्राम पर भी हमारा चेनल ज्वाइन कर सकते है .

यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री बाल कल्याण योजना

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top