Apna Online Bhanpura

क्या करे? Kya Kare?

दोस्तों आपकी जिंदगी में ऐसे बहुत से मौके आते है. जब कई प्रश्न हमारे दिमाग में होते है और पता नहीं होता की यह कार्य कैसे करे? तो घबराइए मत हमने कुछ प्रश्न तैयार किये है जिनके उत्तर देने का प्रयास भी हमने किया है – #क्या करे जब…………….#what to do?

आधार कार्ड बनवा लिया है, डाउनलोड कैसे करे? How to download aadhar card?

#uidai aadhar card download#eaadhar download link #आधार कार्ड सेण्टर #aadhar kendra पर आधार कार्ड बनवाने के बाद यदि आधार घर पर नहीं आया हो तो आप आधार की डिजिटल कॉपी इस लिंक के द्वारा डाउनलोड कर सकते है.

https://eaadhaar.uidai.gov.in/

आधार कार्ड सेण्टर पर आधार अपडेट करवा लिया है (बनवा लिया है ), बना की नहीं चेक कैसे करे? How to check aadhar status?#uidai aadhar card update status

यदि आपने आधार कार्ड बनवा लिया है या अपडेट करवाया है तो आपके पास आधार जनरेट होने के बाद मेसेज के द्वारा सुचना आती है परन्तु यदि सूचना नहीं मिली तो आप इस लिंक पर जाकर आधार का स्टेट्स चेक कर सकते है #uidai aadhar card status#aadhar card online status

https://resident.uidai.gov.in/check-aadhaar

आधार कार्ड या नामांकन पर्ची खोने पर क्या करें?

उत्तर – आप आधार की वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाकर या सीधे https://resident.uidai.gov.in/lost-uideid इस लिंक पर अपनी डिटेल भरकर सर्च कर सकते है .

आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्पोइंटमेंट कैसे बुक करे? How to book online appointment for aadhar?

आधार के लिए #uidai aadhar card appointment ऑनलाइन #appointment बुक करने के लिए आप इस लिंक पर जाए

https://appointments.uidai.gov.in/easearch.aspx?AspxAutoDetectCookieSupport=1

मेरे आधार कार्ड में मोबाईल नंबर रजिस्टर्ड है. मैं अपने आधार में संशोधन करवाना चाहता हूँ.कैसे मैं अपडेट कर सकता हूँ?

https://ssup.uidai.gov.in/ssup/

समग्र परिवार आईडी कैसे प्राप्त करे?

उत्तर – समग्र आईडी की जानकारी प्राप्त करने के लिए समग्र पोर्टल पर व्‍यक्ति स्‍वंय भी spr.samagra.gov.in, samagra.gov.in पर जाकर अपने एवं परिवार के सदस्‍य की समग्र यूनिक आईडी जान सकता हैं.

पेन कार्ड गुम हो गया है, पेन कार्ड के नंबर भी नहीं याद है? अब पैन कार्ड कैसे प्राप्त करे?

उत्तर- यदि आपका पेन कार्ड गुम हो गया है तो आप इनकम टेक्स ऑफिस के टोल फ्री नंबर 1800-180-1961 पर कॉल करे एवं जिस डिटेल के द्वारा आपने पेन कार्ड बनवाया था वो डिटेल उनके साथ सही सही शेयर करे. आपको आपके पेन कार्ड नंबर की जानकारी दे दी जाएगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top