In support of the Prime Minister’s Swachh Bharat Mission and the UN SDGs, Hindustan Unilever Ltd. in association with Invest India, Startup India and AGNIi, have launched the "Grand Water Saving Challenge".

केंद्र सरकार से जीते पांच लाख का इनाम

जैसा की आप जानते है केंद्र की मोदी सरकार हमेशा लोगो से नए नए आईडिया देकर इनाम जीतने का मौका देती रहती है. मोदी सरकार ने डीजिटल इण्डिया,स्वच्छ भारत आदि कई कम्पेन विगत कुछ सालो में शुरू किये जिनके कारण जनता धीरे धीरे उनसे जुड़ने लगी और बढ़ चड़कर इनमे भाग लेने लगी. इस बार भी केंद्र की मोदी सरकार ने लोगों को 5 लाख रुपये जीतने का मौका दिया है.

इस इनामी राशि को जीतने के लिए आपको एक प्रतियोगिता में भाग लेना होगा. जिसके लिए सरकार ने एक प्रतियोगिता रखी है. जिसमें आपको ये राशि इनाम के रूप में दी जाएगी.

भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन (Swachh Bharat Mission) और संयुक्त राष्ट्र के समर्थन में, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने इन्वेस्ट इंडिया (Invest India), स्टार्टअप इंडिया (Startup India) और “AGNIi” के साथ मिलकर एक “Grand Water Saving Challenge” (ग्रैंड वाटर सेविंग चैलेंज) Digital India Challange शुरू किया है.

यह है चेलेंज पांच लाख के लिए

भारत सरकार से यह राशी जीतने के लिए आपको भारतीय शौचालयों के लिए फ्लश सिस्टम तैयार करने के लिए एक इनोवेटिव आईडिया देना है. जिसमे शौचालय की सफाई भी हो जाए और पानी भी कम से कम खर्च हो।ध्यान रहे की आपके द्वारा दिया गया आईडिया किसी का कॉपी किया हुआ नहीं होना चाहिए.यदि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आपका आईडिया पहले नंबर पर सेलेक्ट होता है तो आपको पांच लाख रूपये की इनामी राशी दी जाएगी. जबकि दुसरे नंबर पर आने वाले को आधी राशी यानी दो लाख पचास हजार रूपये दिए जायेंगे.

इसके लिए आवेदन 25 जून 2021.प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए स्टार्टअप इंडिया की वेबसाइट के इस लिंक https://www.startupindia.gov.in/content/sih/en/ams-application/challenge.html?applicationId=6050cc03e4b03f92cbc8c95e पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें.

डीपीआईआईटी (उद्योग और आंतरिक व्यापार को बढ़ावा देने के लिए विभाग) के साथ पंजीकृत स्टार्ट-अप.कोई शेक्षणिक संस्थान भी इसमें भाग ले सकते है. यह प्रतियोगिता भारत में रहने वाले उन भारतीय नागरिकों के लिए है जिनकी आयु अठारह वर्ष या उससे अधिक है और जो किसी भी कारण से भाग लेने के लिए कानूनी रूप से अपात्र नहीं हैं।

What is the timeline of the Challenge?

Launch Date: World Water Day 22nd March 2021. Selection of Winners: 15th July 2021

#HUL GRAND WATER SAVING CHALLENGE #Prime Minister’s Swachh Bharat Mission#Hindustan Unilever Limited

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top