कैसे बनवाएं यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड अगर आप अपना हेल्थ आईडी कार्ड बनाना चाहते तो इसके लिए आपको पोर्टल www.healthid.ndhm.gov.in पर खुद को रजिस्टर करना होगा.

पीएम हेल्थ आईडी कार्ड योजना PM Modi Health ID Card

यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) का ही एक हिस्सा है.Ayushman Bharat Digital Mission

डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत भारत सरकार हर व्यक्ति का यूनिक हेल्थ कार्ड (Unique Health Card) बना रही है. डिजिटल हेल्थ कार्ड आधार कार्ड की तरह बिल्कुल डिजिटल कार्ड है . हेल्थ कार्ड में भी आधार कार्ड की तरह आपको एक Unique नंबर मिलेगा. इस कार्ड में आपकी सेहत से जुड़ी पूरी जानदारी दर्ज होगी. इससे डॉक्टर आपके स्वास्थ्य के सम्पूर्ण रिकॉर्ड को जान सकते हैं. यानी इस कार्ड के जरिए किसी भी मरीज के मेडिकल हिस्ट्री का पता लगाया जा सकेगा.

यूनिक हेल्थ कार्ड के फायदे (Benefits of Health ID Card)

Unique Health Card एक तरह से आपकी सेहत की जन्म कुंडली है, जिसे देखकर पता चल जाएगा कि आपकी किस बीमारी का इलाज कहां-कहां हुआ है एवं आपने किन किन डॉक्टरों से परामर्श लिया और कौन-कौन सी दवाएं ली है . इससे मरीज को हर जगह फाइल लेकर साथ भी नही चलना होगा.

डॉक्टर या अस्पताल मरीज का यूनिक हेल्थ आईडी देखकर उसकी स्थिति को जान सकेंगे और फिर इसी आधार पर आगे का इलाज शुरू हो सकेगा. यूनिक हेल्थ कार्ड से व्यक्ति को मिलने वाली सरकारी योजनाओं के बारे में भी पता चलेगा. रोगी को आयुष्मान भारत के तहत इलाज की सुविधाओं का लाभ मिलता है या नहीं, इस यूनिक कार्ड के जरिये पता चल सकेगा.

यूनिक हेल्थ कार्ड आपकी सेहत का रिकॉर्ड

यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड में व्यक्ति का मोबाइल नंबर और आधार नंबर दर्ज होगा. इन दो रिकॉर्ड की मदद से यूनिक हेल्थ कार्ड बनाया जाएगा. इसके लिए सरकार एक हेल्थ अथॉरिटी बनाएगी जो व्यक्ति का एक-एक डेटा जुटाएगी. जिस व्यक्ति की हेल्थ आईडी बननी है, उसके हेल्थ रिकॉर्ड जुटाने के लिए हेल्थ अथॉरिटी की तरफ से इजाजत दी जाएगी.इस कार्ड को आप मेडिकल स्टोर तथा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी मैं भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड का मुख्य लाभ यह है कि इस कार्ड के माध्यम से किसी भी प्रकार का डाटा कभी नहीं खोएगा.

कैसे बनवाएं यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड

अगर आप अपना हेल्थ आईडी कार्ड बनाना चाहते तो इसके लिए आपको पोर्टल www.healthid.ndhm.gov.in पर खुद को रजिस्टर करना होगा. आप अपने मोबाइल पर ABDM हेल्थ रिकॉर्ड्स ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप से भी आप खुद को हेल्थ आईडी कार्ड के लिए रजिस्टर कर सकते हैं. इसमें आपको अपनी बेसिक जानकारियां भरनी होगी और इसके साथ ही अपने मोबाइल नंबर या आधार नंबर को प्रमाणित करना होगा.

हेल्थ आईडी कार्ड बनाते समय आधार जरूरी नहीं है. अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है या इसमें आधार का उपयोग नहीं करना चाहते तो केवल मोबाइल नंबर का उपयोग करके भी हेल्थ आईडी कार्ड बनाया जा सकता है.

डिजिटल हेल्थ कार्ड के लिए पात्रता

डिजिटल हेल्थ कार्ड योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है, एवं आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस आदि कोई भी सरकारी पहचान पत्र होना आवश्यक है.

हेल्थ कार्ड के लिए करें अप्लाई (health id card online apply)

– हेल्थ आईडी कार्ड बनाने के लिए नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन-NDHM की वेबसाइट https://www.healthid.ndhm.gov.in/ पर जाना होगा.

– वेबसाइट पर Create Your Health ID का ऑप्शन पर क्लिक करना है.

– अगर आधार कार्ड से आईडी कार्ड बनाना चाहते हैं तो Generate via Aadhar पर क्लिक करें.

– क्लिक करते ही आधार कार्ड का नंबर डालने के लिए कहा जाएगा.

– इसके साथ ही आपसे सहमति मांगी जाएगी.

– अगर आप सहमत हैं तो I agree पर क्लिक करके सबमिट करें.

– सबमिट करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का ओटीपी आएगा.

– ओटीपी कोड वेरिफाई करना होगा.

– मोबाइल नंबर को भी वेरिफाई करना होगा. मोबाइल पर आपको ओटीपी आया उसे एंटर करना होगा.

– मोबाइल पर एक और ओटीपी आएगा. इस ओटीपी कोड को डालकर एक बार फिर वेरिफाई करें.

– आपके नंबर 14 अंकों की हेल्थ आईडी नंबर के साथ एक और मैसेज आएगा.

– आप मैसेज में दिए लिंक के जरिए लॉग-इन कर सकते हैं.

– इसके बाद आपसे नाम, जन्म का वर्ष जैसी सामान्य जानकारियां मांगी जाएगी.

– सभी जानकारियां भरने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दें. हेल्थ आईडी कार्ड जनरेट हो जाएगा.

यूनिक डिजिटल हेल्थ कार्ड के मोबाइल एप्प की लिंक

https://play.google.com/store/apps/details?id=in.ndhm.phr

संपर्क पूछताछ पता

  • Address – National Health Authority 9th Floor, Tower-l, Jeevan Bharati Building, Connaught Place, New Delhi – 110 001
  • हेल्थ कार्ड ऑफिशियल ईमेल आईडी- ndhm@nha.gov.in 
  • हेल्थ कार्ड टोल फ्री नंबर- 1800114477

यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड बनाने का वीडियो

digital health id card kaise banaye aur iske kya fayde hai #digital health card apply online #digital health card india #digital health card benefits #digital health card benefits in hindi #digital health card kaise banaye #registration for digital health card #digital health card banana hai #digital health card banane ka tarika #digital health card details #digital health card online #digital health card ke fayde #creating india’s digital health ecosystem card #digital health card hindi #digital health card how to apply #digital health card kya hai #digital health card in hindi #digital health card india benefits #digital health card kaise banaya jata hai #यूनिक हेल्थ कार्ड ऑनलाइन अप्लाई #Unique Health card 2022 Apply #प्रधान मंत्री हेल्थ कार्ड ऑनलाइन अप्लाई #प्रधान मंत्री डिजिटल Health ID Card 2022 ऑनलाइन अप्लाई #पीएम हेल्थ आईडी कार्ड योजना PM Modi Health ID Card #यूनिक हेल्थ कार्ड क्या है, इसके क्या फायदे है और हेल्थ कार्ड कैसे बनाये #health id card kaise banaye #यूनिक हेल्थ कार्ड कैसे बनाये खुद से फ्री में

2 thoughts on “पीएम हेल्थ आईडी कार्ड योजना PM Modi Health ID Card”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top