National Testing Agency (NTA ) द्वारा Jee Main 2023 पंजीकरण के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 (Jee Mains 2023) के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 15 दिसम्बर 2022 से शुरू हो चुके है जो दिनांक 12 जनवरी 2023 रात्रि 09 बजे तक भरे जायेंगे.

Jee Main Online Form 2023/संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023

National Testing Agency (NTA ) द्वारा Jee Main 2023 पंजीकरण के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 (Jee Mains 2023) के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 15 दिसम्बर 2022 से शुरू हो चुके है जो दिनांक 12 जनवरी 2023 रात्रि 09 बजे तक भरे जायेंगे.

ऑनलाइन आवेदन के लिए सीधे ऑफिशियल लिंक jeemain.nta.nic.in पर जाकर कैंडिडेट एक्टिविटी में अपना ऑनलाइन आवेदन भर सकते है. इस वर्ष से ही यह प्रवेश परीक्षा दो सत्रों यानी जनवरी एवं अप्रेल में ही आयोजित की जायेगी

Jee Main 2023-24 परीक्षा के लिए सिलेबस : परीक्षा के लिए सिलेबस यहाँ से डाउनलोड कर सकते है ( Jeemain Syllabus 2023)

Jeemain Exam 2023 फॉर्म के लिए सभी आवेदकों को निम्नानुसार शुल्क लगेगा

जी मेंस आयु सीमा (Jee Main Age Limit)कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है
योग्यता परीक्षा (Jeemain Eligibility)उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण करने का वर्षजिन उम्मीदवारों ने 2021, 2022 में 10+2 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की है या 2021 में इसके लिए उपस्थित हो रहे हैं, केवल वे हीं जेईई मेन 2023 के लिए पात्र होंगे।
योग्यता परीक्षा में विषयों की संख्याउम्मीदवारों को 5 विषयों में उत्तीर्ण होना चाहिए:भाषागणितभौतिक विज्ञानरसायन विज्ञान / जीव विज्ञान / जैव प्रौद्योगिकी / तकनीकी व्यावसायिक विषयकोई अन्य विषय
IIT, NIT, IIIT और CFTIs के लिए प्रवेश मानदंड

आईआईआईटी, एनआईटी और सीएफआईटी में बी.टेक/बी.आर्क/बी.प्लान प्रवेश के लिएउम्मीदवारों को न्यूनतम 75% अंक (एससी / एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 65%) प्राप्त करने चाहिए या अपने संबंधित बोर्ड के टॉप 20 पर्सेंटाइल के अंतर्गत आना चाहिए।
आईआईआईटी, एनआईटी और सीएफआईटी के अलावा अन्य संस्थानों में बी.आर्क प्रवेश के लिएउम्मीदवारों को 10+2 या समकक्ष में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित में कुल 50% अंक प्राप्त करने चाहिए।

यदि किसी भी आवेदक को जेईई (मुख्य) – 2023 प्रवेश परीक्षा 2023 के लिएआवेदन करने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना करना पड़ता है तो वो 011 – 40759000/011 – 69227700 पर संपर्क कर सकता है या jeemain@nta.ac.in पर ई-मेल
कर सकता है ।
जेईई (मुख्य) – 2023 से सम्बंधित और अधिक एवं स्पष्ट जानकारी के लिए आवेदकों को सलाह दी जाती है एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट www.nta.ac.in और https://jeemain.nta.nic.in देखें।

सम्पर्क सूत्र / Helpline Number: +91-11-40759000, e-mail: jeemain@nta.ac.in
वेबसाइट / Website www.nta.ac.in, https://jeemain.nta.nic.in/

एनटीए द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक जेईई मेन 2023 परीक्षा का आयोजन 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी 2023 के दिन किया जाएगा. प्रवेश परीक्षा को 13 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा जिनके नाम ये हैं – अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू.

जेईई मेन 2023 परीक्षा की तारीख #

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top