मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृति योजना के बारे में जानिये

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा यह योजना शुरू की गई है. प्रदेश सरकार की इस योजना का मुख्य उद्देश्य उन छात्र छात्राओ को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करना है जो परिवार की आर्थिक स्तिथि कमजोर होने के कारण अपनी उच्च शिक्षा को पूरा नहीं कर पाते है.

मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृति योजना के अंतर्गत जिन छात्र छात्राओ ने माध्य‍मिक शिक्षा मण्डल मध्य प्रदेश भोपाल (MP Board Bhopal) द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा (Higher Secondary) में 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हों अथवा सीबीएसई/आईसीएसई (CBSE/ICSE Board) द्वारा आयोजित 12वीं की बोर्ड परीक्षा (Senior Secondary) में 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हों. मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृति योजना का लाभ लेने के लिए मध्ययप्रदेश के निवासी होने के साथ-साथ उनके पिता/पालक की वार्षि‍क आय रूपयें 6 लाख से कम होना आवश्यक है .

ऐसे विद्यार्थियों को निम्नांकित स्नातक स्तर (Graduation Level) की शिक्षा के पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त करने पर मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के अंतर्गत शिक्षण शुल्क (Tution Fees) राज्य् शासन (Govt. of MP) द्वारा वहन किया जायेगा। योजना के अंतर्गत स्नातक स्तर हेतु व्यय शुल्क के रूप में, प्रवेश शुल्क एवं व वास्तविक शुल्क (मेस शुल्क एवं कॉशन मनी को छोड्कर) जो शुल्क विनियामक समिति अथवा म0प्र0 निजी विश्वीविद्यालय विनियामक आयोग अथवा भारत सरकार/राज्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया हैं, का ही भुगतान किया जायेगा।

इंजीनियरिंग हेतु जेईई मेंन्स (JEE MAINS) परीक्षा में रैंक 1,50,000 (एक लाख पचास हजार) के अंतर्गत होने की स्थिति में शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में प्रवेश लेने पर पूरी फीस एवं अनुदान प्राप्त/अशासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में प्रवेश लेने पर 1.50 लाख अथवा वास्तविक शिक्षण शुल्क में जो भी कम हो।

राज्य शासन के समस्त शासकीय एवं अनुदान प्राप्त महाविद्यालयों/विश्वविद्यालयों में संचालित समस्त पाठ्यक्रमों एवं पॉलीटेकनिक महाविद्यालय के डिप्लोमा पाठ्यक्रमों (जिनमें प्रवेश 12वीं परीक्षा के आधार पर प्राप्त होता हैं) में प्रवेश प्राप्त करने पर।

योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

10 वीं,12 वी, आधार कार्ड, समग्र आई डी, आय प्रमाण पत्र, मूलनिवासी प्रमाण पत्र, जाती प्रमाण पत्र (अजा. अजजा, पिछड़ा वर्ग के लिए), आवेदक का फोटो, प्रवेश सम्बंधित दस्तावेज,

आवेदन के लिए प्रक्रिया- आवेदन की समस्त प्रक्रिया ऑनलाइन पोर्टल पर ही की जावेगी. इसके लिए नीचे दी गयी लिंक पर आवेदन पंजीयन करना होगा.

http://scholarshipportal.mp.nic.in/MedhaviChhatra/Medhavi_New/Default.aspx

1 thought on “मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृति योजना के बारे में जानिये”

  1. of couurse like your web sit bbut youu have too test tthe spellking
    oon quite a few oof your posts. Several off thewm are riffe with spelling issues and Iiin finding it very
    troublesome to ell thhe realify on the othe and I’ll certainly come again again.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top