UCG NET प्रवेश पत्र उपलब्ध, कैसे निकाले प्रवेश पत्र

UCG NET ADMIT CARD LINK FOR 2021-22 EXAM

University Grants Commission (UGC) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा 2021-NET की दिसम्बर परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जारी कर दिए गए है . अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा 20 नवंबर 2021 से शुरू होगी और 5 दिसंबर 2021 तक चलेगी.परीक्षा का आयोजन एनटीए की ओर से किया जाएगा.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA द्वारा दिनांक 20 नवंबर 2021 और 21 नवंबर 2021 को होने वाली परीक्षाओं के लिए ही एडमिट कार्ड जारी किया है. शेष रही अन्य तिथियों पर होने वाली परीक्षा के लिए जल्द ही प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे जिसकी सुचना पृथक से उपलब्ध करवा दी जाएगी . अभ्यर्थी इस डायरेक्ट लिंक https://testservices.nic.in/examsys21/downloadadmitcard/logindob.aspx?enc=Ei4cajBkK1gZSfgr53ImFV/yIzhTZHBze3wooSg9DjgglM5OzxXA3c3OOztO/6sA पर क्लिक कर भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. UGC NET की ऑफिशियल वेबसाइट https://ugcnet.nta.nic.in/WebInfo/Page/Page?PageId=1&LangId=P

ugc net admit card 2021 #ugc net admit card 2021 download link #ugc net admit card 2021 download direct link #यूजीसी नेट एडमिट कार्ड #ugc net admit card information # विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा 2021 प्रवेश पत्र #नेट प्रवेश पत्र 2021-22 #ugc net admit card official website

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *