छात्रवृति पोर्टल पर ekyc कैसे करे

मध्य प्रदेश स्कालरशिप पोर्टल पर रजिस्टर्ड समस्त छात्रो को छात्रवृति प्राप्त करने के लिए EKYC करवाना अनिवार्य है. ईकेवायसी के बिना शासन द्वारा दी जाने वाली छात्रवृति से वंचित रहना पड़ सकता है. आज की इस पोस्ट में जानिए मध्य प्रदेश स्कालरशिप पोर्टल पर EKYC कैसे करे ?

सबसे पहले मध्यप्रदेश स्कालरशिप पोर्टल EKYC लिंक को ओपन करे.

http://scholarshipportal.mp.nic.in/eKYC/Aadhaar_e_KYC.aspx

इस लिंक के माध्यम से आप अपने आधार नंबर से e-KYC कर सकते हैं ! कृपया ध्यान दें कि e-KYC दो प्रकार से कर सकते हैं,

  • अपने आधार नंबर से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओ.टी.पी.(One Time Password) के माध्यम से या फिर बायो-मेट्रिक के माध्यम से. बायो-मेट्रिक के माध्यम से e-KYC आप सीएससी(नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र)/KIOSK/अथवा जहां भी ये सुविधा हो, कर सकते हैं !
  • e-KYC की पूरी प्रकिया करने के लिए आप लिंक पर क्लिक करे आपको इस प्रकार का पेज दिखाई देगा
  • आपको यहाँ पर Applicant ID और DOB जन्म दिनांक प्रविष्ट करना होगी.

जैसे ही आप ये डिटेल भरकर Verify Details पर क्लिक करेंगे आपके सामने आवेदक का नाम, पिता का नाम, जेंडर, एवं समग्र आदि डिटेल शो हो जाएगी. इसके बाद आपको आवेदक छात्र/छात्रा का आधार नंबर डालना है. आधार नंबर इंटर करने के बाद यदि आधार में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तो आपको EKYC Through OTP करना है . इस प्रोसेस में आपको अपने आधार रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP प्राप्त होगा. वो OTP दर्ज करते ही आपको “Applicant’s Information as per Server /सर्वर से प्राप्त जानकारी के अनुसार सदस्य की जानकारी” प्राप्त हो जाएगी

#scholarship kyc #scholarship kyc kya hota hai #scholarship kyc mp #aadhar kyc scholarship #mp scholarship kyc #e scholarship kyc #MP Scholarship Portal 2.0 E-KYC #mp scholarship portal ekyc #mp scholarship portal 2.0 #E-KYC & Track Status #scholarship portal mp ekyc kaise kare #mp scholarship portal ekyc #

1 thought on “छात्रवृति पोर्टल पर ekyc कैसे करे”

  1. hi!,I ljke yokur writing very much! share wwe keewp uup a correspondence morfe abouyt your article on AOL?
    I nneed a specialist oon this space tto solve myy problem.
    Maybe that is you! Lopking forward to seee you.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top