jnv selection test 2024-25

नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा परिणाम 2023-24/चयन परीक्षा 2024-25 online form

जिला स्तरीय जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) में सत्र 2023-24 में कक्षा 06 में प्रवेश हेतु आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा #जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2023.24 के लिए परीक्षा परिणाम आज दिनांक 21 जून 2023 को जारी कर दिए गए है

अभ्यर्थी नीचे दी गयी लिंक पर अपना रोल नंबर एवं जन्मदिनांक डालकर परीक्षा परिणाम जान सकते है.

Direct link for JNV result 2023-24 ( नवोदय के रिजल्ट के लिए सीधी लिंक) : https://cbseit.in/cbse/2023/nvsresult/Result.aspx

#jnv result 2023-24 #navoday result 2023-24 #6th result navoday #navoday 6th result #jawahar navoday result 23-24 #result javahar navoday vidhyalay #जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा परिणाम #जवाहर नवोदय विद्यालय रिजल्ट #नवोदय विद्यालय रिजल्ट 2023-24

………………………………………………………………………………………………………

#जिला स्तरीय जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) में सत्र 2024-25 में कक्षा 06 में प्रवेश हेतु आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा #जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए है. JNV Entrance Test 2024-25 के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 25.08.2023 है .

#जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश हेतु परीक्षा सत्र 2024-25 की दिनांक 20.01.2024 रहेगी.

Online Apply Link for Admission in Class VI in JNV 2024-25 https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/Index/Registration

……………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………….

#जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए अंतिम दिनांक 10.08.2023
Admission Notification to Class VI in Jawahar Navodaya Vidyalayas 2024-25

https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/assets/PDF/certificate_2024.pdf ऑनलाइन आवेदन के साथ अपलोड होने वाला प्रारूप

Online Apply Link for Admission in Class VI in JNV (2023-24) https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/Index/Registration

कक्षा 6 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन (2024-25) के लिए आप निम्न स्टेप्स फोलो करे .

सबसे पहले नवोदय विद्यालय समिति की ऑफिशियल वेबसाइट https://navodaya.gov.in/nvs/en/Home1 पर जाए. उसके बाद होम पेज पर आपको नवोदय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा फॉर्म कि लिंक मिल जाएगी. यदि आपको लिंक नहीं मिल रही हो तो आप सीधे https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/Index/Registration इस लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते है.

नवोदय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा फॉर्म लिंक पर जाने के बाद जो पेज खुलेगा उसमे परीक्षार्थी की समस्त डिटेल जैसे – नाम ,पिता का नाम, माता का नाम, जन्म दिनांक, स्कुल का नाम, स्थायी पता, आधार नंबर , मोबाईल नम्बर, ईमेल (अनिवार्य नहीं) ,कोई पहचान चिन्ह आदि भरना है . फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी के पासपोर्ट साइज़ फोटो,हस्ताक्षर, पिता या पालक के हस्ताक्षर (सभी 10-100) केबी में,साथ में भरा हुआ प्रमाण पत्र प्रारूप 50-300 केबी में स्केन करके अपलोड करने के लिए तैयार रखे .

ध्यान रखे फॉर्म को फाइनल सबमिशन के पहले पूरी तरह चेक कर लेवे, क्योंकि नवोदय विद्यालय आवेदन फॉर्म में किसी भी प्रकार के सुधार के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है. फॉर्म सबमिट करने के बाद आवेदन की रसीद को प्रिंट करके रख लेवे.

A candidate seeking admission must not have been born before 01-05-2012 and after 31-07-2014 (Both dates are inclusive). जवाहर नवोदय चयन परीक्षा आवेदन फॉर्म भरने वाले विद्यार्थी की जन्मदिनांक 01.05.2012 से पूर्व की न हो एवं 31 जुलाई 2014 के बाद की न हो.

नवोदय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा दिनांक 29 अप्रेल 2023 को आयोजित किया जाना प्रस्तावित है. JNV Selection Test Admit Card 2022-23 अभ्यर्थी इस लिंक पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे.

ONLINE APPLICATION FOR ADMISSION TO CLASS VI (2024-25)

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा कक्षा 9 के फॉर्म के लिए (not started)

ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको सर्वप्रथम नवोदय विद्यालय समिति के पोर्टल से प्रमाण पत्र का प्रारूप डाउनलोड करना है. इस प्रारूप को भरने के पश्चात सम्बन्धित स्कूल के प्राचार्य (जहाँ छात्र छात्रा 05वी कक्षा में अध्ययनरत है) से हस्ताक्षरित करवा कर रख लेंवे हालाँकि हस्ताक्षर करवाना अनिवार्य नहीं है. (ऑनलाइन फॉर्म भरते समय अपलोड करने हेतु).

JAWAHAR NAVODAYA VIDYALAYA SELECTION TEST – 2023-24

आवेदन के साथ लगने वाला प्रारूप : अंग्रेजी में https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/assets/PDF/certificate_2023.pdf

ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक : https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/Index/Registration

आवेदन प्रारम्‍भ करने से पहले अभ्‍यर्थी के हस्‍ताक्षर, अभिभावक के हस्‍ताक्षर, अभ्‍यर्थी का फोटोग्राफ, सभी दस्तावेज की स्केन कॉपी जिनकी साईज 10-100 KB के बीच की बनाकर अपलोड हेतु रखे. अभिभावक तथा अभ्‍यर्थी द्वारा हस्‍ताक्षरित प्रमाण पत्र का आकार 50-300 के.बी के बीच होना चाहिए.

अपलोड किए जाने वाले अध्ययन प्रमाणपत्र का प्रारूप  https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/assets/PDF/certificate_2023.pdf

समस्त नियम एवं जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए विज्ञापन विवरणिका का अध्ययन करे

https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/Index/Registration

navodaya admission form .

ONLINE APPLICATION FOR
ADMISSION TO CLASS VI (2023-24)

Importants Dates For Navoday Vidhyalay Chayan Pariksha 2023-24

  1. Last Date to apply for JNV Test (नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम दिनांक) – 08-02-2023.
  2. Downloading of Admit Card (नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा प्रवेश पत्र जारी दिनांक )- Will be Communicated Later. (बाद में घोषित की जायेगी).
  3. Date of Exam (नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा दिनांक – 29-04-2023.
  4. Declaration of result (नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा परिणाम दिनांक – Will be Communicated Later (बाद में घोषित की जायेगी).
  5. अभ्‍यर्थियों के लिए निर्देश-:
    • ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का केवल एक ही चरण है।
    • अन्‍य पिछड़ा वर्ग के अभ्‍यर्थियों को आरक्षण केवल केन्‍द्रीय सूची के अनुसार दिया जाएगा। केन्‍द्रीय सूची के अन्‍तर्गत नहीं आने वाले अन्‍य पिछड़ा वर्ग के अभ्‍यर्थी कृपया सामान्‍य अभ्‍यर्थी के रूप में आवेदन करें।
    • आवेदन प्रारम्‍भ करने से पहले कृपया निम्‍नानुसार स्‍केंड कॉपी तैयार रखें।
      1. अभ्‍यर्थी के हस्‍ताक्षर (हस्‍ताक्षर की इमेज का आकार 10-100 के.बी के बीच होना चाहिए।)
      2. अभिभावक के हस्‍ताक्षर (हस्‍ताक्षर की इमेज का आकार 10-100 के.बी के बीच होना चाहिए।)
      3. अभ्‍यर्थी का फोटोग्राफ (फोटोग्राफ का आकार 10-100 के.बी के बीच होना चाहिए।)
      4. माता-पिता और उम्मीदवार द्वारा हस्ताक्षरित और प्रधानाध्यापक द्वारा सत्यापित प्रमाण पत्र (हस्‍ताक्षरित प्रमाण पत्र का आकार 50-300 के.बी के बीच होना चाहिए।)
      5. यदि अभ्‍यर्थी के पास आधार संख्या नहीं है तो सक्षम सरकारी प्राधिकारी द्वारा जारी माता-पिता का निवास प्रमाण पत्र|

JNVST Result 2023 Class 6|जवाहर नवोदय विद्यालय रिजल्ट यहां #JNVST 6th Result 2023: जवाहर नवोदय विद्यालय छठी result #Is navodaya Class 6 result released? JNVST Result 2023: Jawahar Navodaya Class 6 Result 2023 announced @ navodaya.gov.in; Direct link here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top