PMKSY Krishi Sichai Yojna (बलराम तालाब योजना) ऑनलाइन आवेदन

#प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना #बलराम तालाब योजना #PM Krishi Sichai Yojna (Balram Talab) : #mp balram talab yojana

प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना बलराम तालाब योजना क्या है : सरकार द्वारा लागू की गयी एक बहुत उपयोगी योजना है, यह योजना किसानो के हित को ध्यान में रख के शुरू की गई है। Balram Talab Yojana को किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ने 25 मई 2007-08 को प्रारंभ किया था। वर्ष 2007-08 में इस योजना में लागत 25 प्रतिशत या अधिकतम 50 हजार रूपये का अनुदान दिए जाने का प्रावधान रखा गया था। इसे बढ़ाकर अधिकतम 80 हजार रुपए कर दिया गया है .किसानो के लिए पानी की कमी को दूर करने एवं जल की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए यह योजनाशुरू की गई थी । इस योजना का प्रमुख उद्देश्य राज्य के किसानों को सूखे एवं पानी की कमी के कारण हो रही परेशानी को दूर करना है।इस योजना मे 80 हजार रुपये का अनुदान शासन द्वारा दिया जाता है । अनुसूचित जाति/जनजाति को सबसे अधिक 75 प्रतिशत अनुदान (अधिकतम 1 लाख रुपए) कुल व्यय पर दिया जाता है।

पात्रता क्या है :#बलराम तालाब निर्माण #मध्यप्रदेश बलराम ताल योजना के लिए वे कृषक ही पात्र होंगे जिनके पास वित्तीय वर्ष 2017-18 एवं उसके पश्चयात प्रदेश में विभाग द्वारा संचालित किसी भी योजना के माध्यम से ड्रिप या स्प्रिंकलर सेट की स्थापना की गए हो एवं वर्तमान वह चालू स्थिति में हो”. पात्र किसानों को #बलराम तालाब योजना 2021 का लाभ देने हेतु #उद्यानिकी विभाग मध्य प्रदेश द्वारा लक्ष्य के अनुसार समय-समय जिलेवार सूची जारी की जाती है। इसके आवेदन जब भी किये जाते हैं तो इसकी सूचना #उद्यानिकी विभाग की अधिकारिक वेबसाईट पर जारी कर दी जाती है। जो किसान आवेदन करता है, उसकी पात्रता का निरिक्षण कर उसे #खेत तालाब योजना का लाभ दिया जाता है। #balram talab yojana madhya pradesh योजना की अधिक जानकारी के लिए सम्बंधित जिले के कृषि विस्तार अधिकारी से भी संपर्क कर सकते है.

कृषक दिनांक 22 जून 2021 दोपहर 12 बजे से 04 जुलाई 2021 तक पोर्टल पर अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे।

वर्ष 2021-2022 हेतु राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (दलहन) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (तिलहन एवं ऑइल पाम)  के अंतर्गत सभी जिलों में  (पाइपलाइन सेट , स्प्रिंकलर सेट , विद्युत पम्प सेट) एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (धान) के अंतर्गत 8 जिलों (कटनी , मंडला , डिंडोरी , दमोह , पन्ना , रीवा , सीधी , अनूपपुर) में  (पाइपलाइन सेट , विद्युत पम्प सेट)  के लक्ष्य जारी किये जा रहे है। कृषक दिनांक 22 जून 2021 दोपहर 12 बजे से 04 जुलाई 2021 तक पोर्टल पर अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरूद्ध लॉटरी दिनांक 05 जुलाई 2021 को सम्पादित की जायेगी। लॉटरी में चयनित कृषकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची दोपहर 05 बजे पोर्टल पर प्रदर्शित की जावेगी। 

बलराम तालाब योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश कृषि विभाग द्वारा पाइपलाइन सेट , स्प्रिंकलर सेट , विद्युत पम्प सेट के लिए ऑनलाइन आवेदन नीचे दी गई लिंक से कर सकते है.

https://dbt.mpdage.org/Agri_Index.aspx

जिलेवार लक्ष्य देखने हेतु यहाँ क्लिक करे

उद्यानिकी विभाग ऑफिसियल वेबसाईट: यहां क्लिक करें

https://dbt.mpdage.org/Modules/Reports/Frm_TotalTargetDetails.aspx

विस्तृत विवरण मार्गदर्शी निर्देश हेतु यहाँ क्लिक करे

https://www.mpdage.org/Advertisement/balram-combinepdf010221044242.pdf

#प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना प्रक्रिया https://mpfsts.mp.gov.in/reports/UploadImage/file/Process_Flow_PMKSY_New.pdf

ऑनलाइन आवेदन नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर सकते है या अपना ऑनलाइन पंजाबी कॉलोनी रोड़ भानपुरा पर आकर आवेदन किया जा सकता है

https://dbt.mpdage.org/Modules/AppRequest/frm_Agri_application_request.aspx

#balram talab yojana mp 2021 #mp balram talab yojana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top