How to get back lost aadhar card

आधार से संबंधित समस्या और निदान

दोस्तों आपके साथ भी कभी न कभी आधार से लेकर कई सारी समस्याओं का सामना होता होगा जैसे #बिना मोबाइल नंबर अपडेट के आधार कैसे निकाले? #How to Download aadhar without registerd mobile number? या #आधार गुम गया हो तो कैसे निकाले? #How to get back lost aadhar card?. अपने किसी मित्र,रिश्तेदार या स्वयं का #आधार खराब हो गया हो तो कैसे निकाले? #How to get back damaged aadhar card? ऐसी ही कई समस्याओ के निदान के लिए जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलेगी.

यदि आपके आधार कार्ड में जन्म दिनांक गलत है तो उसको भी आप ऑनलाइन सुधार कर सकते हैवो भी घर बैठे (How to update DOB in aadhar).

UIDAI द्वारा हाल ही में इस सेवा को शुरू किया गया है. आधार के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी शेयर की गयी है. इसके अनुसार Update your DoB online through the following link – https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ यानी आपको इस लिंक पर जाना है, आधार सेल्फ अपडेट पोर्टल खुलेगा उस पर आपको Proceed to Update Aadhar मिलेगा उस पर क्लीक करे. आधार नंबर डालने के बाद रजिस्टर्ड मोबाईल पर otp आएगा उसको सबमिट करने के बाद आपको जन्मदिनांक से संबंधित दस्तावेज अपलोड करने होंगे. परन्तु ध्यान रहे आप केवल आधार में जन्मदिनांक सुधार केवल एक ही बार कर पाएंगे. यदि आपको दोबारा आधार में DOB सुधार करवाना है तो आपको उचित कारण एवं दस्तावेज की जानकारी help@uidai.gov.in पर ई मेल के माध्यम से भेजनी होगी . या आप आधार संपर्क केंद्र के नंबर 1947 पर भी कॉल कर सकते है.

https://ssup.uidai.gov.in/ssup/instruction#ListofValidDocuments

Update your DoB online in aadhar #onlineservices #UIDAI

आधार गुम होने पर कैसे निकाले, बिना मोबाईल नम्बर अपडेट के

दोस्तों आज मैं आपको इस जानकारी देना चाहता हूं इसमें आप बिना मोबाइल नंबर अपडेट के भी आधार कार्ड प्राप्त कर सकते है. जी हां दोस्तों आधार कार्ड गुम होने या खराब होने पर अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। केवल आपके आधार नंबर से ही आप अपना आधार फिर से मंगवा सकते हैं।

#UIDAI #यूआईडीएआई की यह खास सर्विस अभी कुछ ही समय पहले लॉन्च की है। इसमें आपको बहुत ही शानदार #रंगीन पीवीसी कार्ड बना कर दिया जाता है। बाजार में इसी प्रकार का कार्ड निकलवाने के लिए आपको करीब ₹100 खर्च करना पड़ते हैं, जबकि #यूआईडीआई की वेबसाइट से आप इसको मात्र ₹50 में मंगवा सकते हैं।

यह भी पढ़े – ये है अंतिम दिनांक आधार के लिए

#गुम हुआ आधार कार्ड या ख़राब हुआ आधार कार्ड मंगवाने के लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करना है।

1. सबसे पहले आप #UIDAI यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ खोलें

इसके इंटरफेस में माय आधार के अंदर जाने के बाद आपको ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड #Order Aadhar PVC नाम से एक लिंक नजर आएगी

लिंक पर क्लिक करें वहां आपसे आपका आधार नंबर पूछा जाएगा, वहां आधार नंबर डालें, दिए गए सिक्योरिटी कोड डालें।

https://residentpvc.uidai.gov.in/order-pvcreprint

कोड डालने के बाद यदि आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है, तो चेक बॉक्स में जहां पर लिखा हुआ है माय मोबाइल नंबर इज नॉट रजिस्टर्ड “My mobile Number is not registerd” उस पर चेक करें। अब एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा उस डायलॉग बॉक्स में अपने मोबाइल नंबर एंटर करें। इंटर करने के बाद सेंड ओटीपी Send otp वाले Option पर क्लिक करें। ओटीपी आने पर ओटीपी सबमिट करें और पेमेंट ऑप्शन पर चले जाएं। अब आपके यहां पर #नेट बैंकिंग,#यूपीआई,#डेबिट कार्ड, #क्रेडिट कार्ड आदि किसी के भी माध्यम से ₹50 का भुगतान करें। भुगतान करने के पश्चात एक SRN आपको मिलेगा। वह SRN नोट कर के रख लेना हालांकि यह आपको मैसेज के द्वारा भी मिल जाएगा । अब जो आधार कार्ड आपने आर्डर किया है। वह 8 दिन से 10 दिन के अंदर आपके आधार वाले पते पर भेज दिया जाएगा।

#how to get back aadhar card if lost#how to regain lost aadhar card#DOBonlineUpdate#AadharOnlineServices

इस लिंक के द्वारा आप इसका स्टेटस भी पता कर सकते है

https://resident.uidai.gov.in/check-reprint-status

इसी प्रकार की अन्य अपडेट के लिए अपना ऑनलाइन भानपुरा की वेबसाइट https://apnaonlinebhanpura.co.in/ देखते रहे, पोस्ट को लाइक करे, शेयर करे,कमेंट अवश्य करे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top