PF निकालने के लिए UAN कैसे Activate करें?

आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे की पीएफ का अकाउंट बेलेंस कैसे चेक करे

अपने UAN नंबर को ACTIVATE कैसे करे और यदि आपके पास Password नहीं है तो अपना पासवर्ड कैसे बनाये

सबसे पहले आपको EPFO की ऑफिसियल वेबसाइट www.epfindia.gov.in/site_en/index.php पर जाना होगा,जिसका होम पेज आपको कुछ इस प्रकार दिखाई देगा

How to Activate UAN 1

आप इसके सीधे हाथ की तरफ लास्ट में दिए गए हिन्दी आप्शन पर क्लीक करके इस पुरे पेज को हिन्दी में भी देख सकते है ..

होमपेज पर उपलब्ध सेवाओ में से सबसे पहले आपको KYC Updation (Member) वाले पर क्लिक करना होगा.

यदि आपको UAN नंबर हाल ही में जारी हुआ है और अभी तक आपने इसको एक्टिवेट नहीं किया है तो आप इस विंडो में नीचे दी गयी IMPORTANT LINKS में Activate UAN वाली लिंक पर क्लिक करे.

How to Activate UAN 2

How to Activate UAN = UAN को एक्टिवेट करने के लिए लिंक पर क्लिक करने पर इस प्रकार का इंटरफेस ओपन होगा. यहाँ पर UAN (Universal Account Number), Aadhar Number, Name  (आधार के अनुसार), Date of Birth (जन्म दिनांक आधार के अनुसार), Mobile Number आदि भरने के बाद Captcha भरे और Get Authorization Pin पर क्लिक कर देवे. आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक पिन प्राप्त होगा उसको इंटर कर देवे.

इस प्रोसेस को करने पर आपका UAN (Universal Account Number) Activate हो जायेगा

अब इसके बाद की प्रोसेस करना है, इसके लिए आपको इसी लिंक https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर वापस जाना है, यहाँ पर आपको forgot password पर क्लिक करना है.

इसमें UAN नंबर और Captcha डालकर Submit कर देवे. Submit करने के बाद आपसे कुछ और जानकारियां मांगी जाएगी. इसमें UAN Card के अनुसार अपना नाम एवं जन्मदिनांक भरे और Gender सिलेक्ट करें और Verify पर क्लिक कर देवे.

एक बार पुनः आपको केप्चा और आधार नंबर डालकर VERIFY करना होगा.

जैसे ही आप verify करेंगे आपकी आधार डिटेल Validate होते ही आपसे आधार से लिंक मोबाइल नंबर पूछा जायेगा. मोबाइल नंबर इंटर करने के बाद आपको Get Otp पर क्लिक करके otp मंगवाना होगा . OTP इंटर करने के बाद आपको New Password टाइप करना है एवं Confirm New Password में भी टाइप करना है एवं सबमिट कर देना है .

अब आपने जो new password बनाया है वो ही पासवर्ड आपको आपके पीएफ खाते में लॉग इन करने के काम आएगा.

EPFO PASSBOOK – UAN passbok पासवर्ड Reset होने के बाद लगभग 04 घंटे बाद शो होती है . EPF passbook देखने के लिए आपको UAN नंबर एवं पासवर्ड के द्वारा https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login इस लिंक पर जाकर लॉग इन करना होगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top