Application for MPOnline Authorised KIOSK Allotment

एमपी ऑनलाइन कीओस्क खोले एवं कमाए घर बैठे जानिए पूरी जानकारी

दोस्तों आप में से बहुत सारे लोगो ने कभी न कभी एमपी ऑनलाइन कियोस्क MPOnline Kiosk का नाम अवश्य सुना होगा. मध्य प्रदेश के सरकारी नौकरियों से लगाकर कई विशेष परीक्षाओ के फॉर्म, बिजली बिल आदि के लिए लोग एमपी ऑनलाइन कियोस्क का रुख करते है. आज मैं आपको बताने जा रहा हूँ एमपी ऑनलाइन कैसे लेवे? एमपी ऑनलाइन पर क्या क्या कार्य होते है? आदि कई प्रश्नों के उत्तर अपनी इस पोस्ट के द्वारा.

सबसे पहले जानते है की MPONLINE है क्या?

एमपी ऑनलाइन मध्य प्रदेश शासन एवं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS) का एक संयुक्त उपक्रम है. मध्य प्रदेश सरकार की ई गवर्नेंस योजना को लागू करने के लिए एमपी ऑनलाइन लिमिटेड महत्वपूर्ण संकल्पना है. MPONLINE का गठन 2006 में हुआ था. तब से लेकर आज तक मध्य प्रदेश के लोगो को एमपी ऑनलाइन लिमिटेड, अपने कीओस्क के द्वारा अपनी सेवाएं देता आ रहा है.

MPONLINE का सेवा क्षेत्र और पहुँच….

मध्य प्रदेश के 51 ही जिलों के लगभग हर बढ़े शहर,कस्बो एवं गाँवों में एमपी ऑनलाइन के कीओस्क मिल जायंगे, जिनकी संख्या वर्तमान में करीब 28000 है. एमपी ऑनलाइन प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों से संबंधित सेवाएं जैसे माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल , विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों के लिए प्रवेश प्रक्रिया, धार्मिक संस्थाओं के लिए दान, मप्र के राष्ट्रीय पार्कों में भ्रमण हेतु ऑनलाइन टिकट बुकिंग, बिल भुगतान सुविधा, विभिन्न सरकारी विभागों में भर्ती हेतु आवेदन एवं ऑनलाइन परीक्षा प्रक्रिया सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों मैं प्रवेश हेतु ऑनलाइन काउंसलिंग जैसी सेवाएँ प्रदान कर रहा हैं।

कियोस्क के लिए क्या क्या आवश्यक है-

  • आवेदक के पास स्वयं के पेन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट फोटो, ईमेल आई डी एवं मोबाईल नंबर आवश्यक है.
  • कियोस्क स्थापित करने हेतु इच्छुक आवेदक के पास स्वयं की अथवा किराये की उचित स्थान पर कम से कम 10X10 वर्गफुट की दुकान होना आवश्यक है। जिसका बिजली बिल या किरायानामा या स्वामित्व प्रमाणपत्र आवेदन में अपलोड करना आवश्यक होगा.
  • शॉप के अन्दर बाहर के फोटो अपलोड करने के लिए.
  • कियोस्क लेने के लिए आवेदक का 10 वीं (हाई स्कुल) पास होना एवं कम्पुटर का ज्ञान होना आवश्यक है. साथ ही आवेदक की उम्र 18 या उससे अधिक होना आवश्यक है.
  • कियोस्क हेतु कम्प्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर, बायोमेट्रिक डिवाईस तथा इंटरनेट कनेक्शन होना अनिवार्य है।
  • कियोस्क उसी स्थान के लिये अधिकृत किया जावेगा, जहां पर असामाजिक गतिविधियां संचालित न की जा रही हों। साथ ही वहां पर नागरिकों को आने-जाने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
  • प्रत्येक कियोस्क संचालक को प्रतिमाह कम से कम 200 ट्रांजेक्शन करना अनिवार्य रहता है। वर्ष भर में निर्धारित ट्रांजेक्शन नहीं करने पर एमपी ऑनलाइन द्वारा कियोस्क आवंटन निरस्त किया जा सकता है.

एमपी ऑनलाइन पंजीयन प्रकिया

एमपी ऑनलाइन कियोस्क का पंजीयन करने के लिए सबसे पहले एमपी ऑनलाइन के अधिकारिक पोर्टल www.mponline.gov.in को खोले. मुख्य पेज पर राईट कार्नर में कियोस्क के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करे. क्लिक करने के बाद जो पेज खुला उसमे दिए गए निर्देश पढ़े. निर्देश पढने के पश्चात नीचे चेक बॉक्स में टिक करके आगे बढ़े.

अब जो आवेदन का पेज खुला उसमे मांगी गई सारी डिटेल सही सही अपने डाक्यूमेंट्स के हिसाब से भर देवे. अटेचमेंट वाले भाग में सबसे पहले फोटो, फिर पेन कार्ड की स्कैन की हुई इमेज, फिर दुकान का पता प्रमाण पत्र अपलोड करे. डॉक्यूमेंट की साईज 150 केबी से कम रखे. अब आखिर में ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) सेंड करके जो ओटीपी रजिस्टर्ड मोबाईल पर आई है वो डालकर फॉर्म को सबमिट करे.

लोकेशन के हिसाब से जो फीस आई है वो फीस (शहरी क्षेत्र में कियोस्क स्थापित करने हेतु पंजीयन शुल्क 3000 /- रु. (कर अतिरिक्त) तथा ग्रामीण क्षेत्र हेतु पंजीयन शुल्क 1000/- रु. (कर अतिरिक्त)) पे करने के बाद आपके ईमेल पर आई डी एवं पासवर्ड का एक मेल आएगा. दिए गए ID एवं Password से लोग इन करे एवं आगे की डिटेल भरकर अनुबंध के लिए 500 रूपये का स्टाम्प (ऑनलाइन स्टाम्प में प्रथम पक्ष एमपी ऑनलाइन लिमिटेड भोपाल एवं द्वितीय पक्ष कीओस्क संचालक का नाम लिखवाये) अपलोड करे. जिसकी साईज 150 केबी से अधिक न हो.

कियोस्क संचालक को एमपीआनलाइन के साथ 500 रुपये मूल्य के ई-स्टाम्प पर कियोस्क अनुबंध कराना अनिवार्य है। अनुबंध प्रक्रिया पूर्णतः आनलाइन की जावेगी तथा क्लास-2 के डिजिटल सिग्नेचर के माध्यम से अनुबंध पर कियोस्क संचालक को आनलाइन हस्ताक्षर कर प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। अनुबंध प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत ही कियोस्क संचालक पोर्टल पर उपलब्ध नागरिक सेवाएं ऑनलाइन प्रदान कर सकता है।

एमपी ऑनलाइन पंजीयन प्रकिया
दोस्तों दो चार दिन में इस पोस्ट पर ही एमपी ऑनलाइन के पोर्टल पर उपलब्ध सभी सेवाओ के बारे में विस्तृत जानकारी आपके साथ शेयर करूँगा. आप अपडेट पोस्ट के लिए वेबसाइट नियमित रूप से विजिट करते रहे

#MPonline Portal#mponline Login #Mponline Kiosk registration#MPonline Customer Care#MPonline Contact

1 thought on “एमपी ऑनलाइन कीओस्क खोले एवं कमाए घर बैठे जानिए पूरी जानकारी”

  1. An intwresting discussion iss definmitely worth comment. I believve tat yyou eed
    tto rite more onn this issue, it mighht noot be a taqboo atter but generally people do nnot diuscuss these issues.
    To the next! Cheers!!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top