घर बैठे फ्री में पेन कार्ड कैसे बनाये

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है की घर बैठे अपना पेन कार्ड (pan card ) कैसे बना सकते है. वो भी बिलकुल फ्री में ,,,,

यदि आपने भी अभी तक पेन कार्ड नहीं बनवाया है तो इस आर्टिकल में दी जा रही प्रोसेस को करने के बाद आप अपना खुद का पेन कार्ड बना सके है . साथ ही साथ आप अपने अन्य दोस्तों या रिश्तेदारों का या परिवार के सदस्यों का भी पेन कार्ड बना सकते है .

इसके लिए सबसे पहले आप नीचे दी गयी लिंक को खोले

https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/

इसमें आपको बाए तरफ नीचे INSTANT E PAN का आप्शन नजर आएगा. इस पर क्लिक कर देवे

यहाँ पर आपको Get New e-PAN पर क्लिक कर देना है . इसके बाद आपका आधार नंबर दिए गए बॉक्स में इंटर करना है. आधार नंबर डालने के बाद आपको नीचे ब्लू कलर में कंटीन्यू का आप्शन नजर आ जायेगा उस पर क्लिक कर देवे .आगे बढ़ने के बाद आपको नीचे दिए गए अनुसार आधार की OTP जनरेट करना है.

आपके आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आये हुवे OTP को दर्ज करने के बाद आपको आपकी आधार की डिटेल्स नीचे दिए अनुसार नजर आएगी .

बस यहाँ आखिरी बार आपको CONTINUE पर क्लिक करना है इसके बाद आपकी रिक्वेस्ट सबमिट हो जाएगी . 02 घंटे के अन्तराल में आपको आपका PAN नंबर जारी कर दिया जायेगा .. जिसको आप होम पेज पर CHECK STATUS/ DOWNLOAD PAN लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है .

pan कार्ड का पीडीएफ डाउनलोड होने के बाद आपको इसको खोलने के लिए पासवर्ड की आवश्यकता लगेगी . तो वहा पर आपको आपकी जन्मदिनांक DDMMYYY FORMAT में डालना है.

Kye Benifits : Easy & Paperless Process, Holds Same Value as Physical PAN Card, All You Need is Aadhaar Card & Linked Mobile Number, e-PAN is a digitally signed PAN card issued in electronic format based on e-KYC data of aadhaar,

e-PAN facility is for allotment of Instant PAN (on near-real time basis) for those applicants who possess a valid Aadhaar number. PAN is issued in PDF format to applicants, which is free of cost.

Remember: It’s an Aadhaar e-KYC based process and allotment of PAN is free of cost. A pdf file of PAN will be generated and issued to the applicant. Help?Enter your 12 digit Aadhaar number for PAN allotment

*

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top