प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) भोपाल द्वारा प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट (PPT) 2020 हेतु आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन दिनांक 11 जून 2020 से 15 जुलाई 2020 तक करवाए गए थे. जिसकी परीक्षा दिनांक 1 व 2 सितंबर 2020 को प्रस्तावित थी. विभागीय कारणों और Covid-19 के कारण उक्त परीक्षा का आयोजन नहीं हो सका . जिन परीक्षार्थियों ने उक्त परीक्षा फॉर्म भरने हेतु ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा किया था . उन आवेदकों के शुल्क लौटाने की प्रक्रिया दिनांक 10 मार्च 2021 से 24 मार्च 2021 तक एमपी ऑनलाइन पोर्टल www.mponline.gov.in पर चल रही है . समस्त ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने उक्त परीक्षा के लिए शुल्क जमा किया था. वे परीक्षार्थी जल्द से जल्द अपना बैंक अकाउंट विवरण (Bank Account Details) अपने नजदीकी एमपी ऑनलाइन kiosk पर जाकर अपडेट करवाएं ताकि बोर्ड द्वारा आवेदकों को परीक्षा शुल्क वापस किया जा सके.
अभ्यर्थी खुद भी नीचे दी गई लिंक पर जानकारी भर कर शुल्क वापसी हेतु आवेदन कर सकते है