राज्य शिक्षा केंद्र - डी.एल.एड.पाठ्यक्रम सत्र 2023-24

मध्यप्रदेश में डी एल एड ,बी एड, एम एड प्रवेश आवेदन

#ऑनलाइन प्रवेश #Online Admission D El Ed MP #D. Ed MP Admission राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश (MPBSE Bhopal) द्वारा सम्बद्ध शासकीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डाईट) में एवं अशासकीय शिक्षण संस्थानों में डी.एल.एड.(डिप्लोमा इन इलेमेंट्री एजुकेशन) पाठ्यक्रम सत्र 2023-24 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म (MP D El Ed Counselling 2023-24) दिनांक 18.05.2023 से शुरू हो चुके है. ऑनलाइन आवेदन दिनांक 29.05.2023 तक एमपी ऑनलाइन द्वारा दी गयी लिंक पर भरे जायेंगे.

राज्य शिक्षा केंद्र – डी.एल.एड.पाठ्यक्रम सत्र 2023-24 आवेदन फॉर्म की लिंक https://rsk.mponline.gov.in/Portal/Examinations/DED/Index.aspx

सं.क्र.एप्लीकेशन का नाम / विवरणआरंभ तिथिसमाप्ति तिथि
1प्रवेश हेतु पंजीकरण18 May 202329 May 2023
2त्रुटी सुधार18 May 202329 May 2023
3प्रथम राउंड हेतु संस्था की प्राथमिकता चयन19 May 202329 May 2023
4अल्पसंख्यक हेतु संस्था की प्राथमिकता चयन19 May 202329 May 2023
5प्रथम राउंड के चयनित अभ्यथियों का संस्था मे प्रवेश02 Jun 202308 Jun 2023
6अल्पसंख्यक दर्जा प्राप्त संस्थानों में महाविद्यालय स्तर पे प्रवेश02 Jun 202308 Jun 2023

प्रथम राउंड हेतु संस्था की प्राथमिकता चयन दिनांक 19.05.2023 से 29.05.2023 तक किया जा सकता है.

https://rsk.mponline.gov.in/Portal/Examinations/DED/Index.aspx#0 समस्त नियमो एवं निर्देशों की पीडीएफ यहाँ से प्राप्त करे

राज्य शिक्षा केंद्र – बी.एड .पाठ्यक्रम सत्र 2023-24 – अभी शुरू नहीं ,

यह भी पढ़े – उच्च शिक्षा विभाग द्वारा B .Ed. के लिए लिंक https://apnaonlinebhanpura.co.in/college-admission-in-mp

आवेदक द्वारा पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु एमपी ऑनलाइन कियोस्क पर जाकर अथवा स्वयं भी पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन किया जा सकता है. MP D Ed. पंजीयन के समय समस्त मूल दस्तावेज एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किए जाने होंगे. एमपी ऑनलाइन द्वारा आवेदक को आवेदन क्रमांक (Online Application Number) एवं पासवर्ड मैसेज के द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा. इस आवेदन क्रमांक एवं पासवर्ड के आधार पर आवेदक आवश्यकतानुसार प्रवेश संबंधी कार्यवाही कर सकेगा. आवेदन पंजीयन में जानकारी में कोई भी त्रुटि होने पर निर्धारित समय अवधि में एडिट ऑप्शन से सुधार किया जा सकेगा. निर्धारित अवधि में त्रुटि सुधार को ही मान्य किया जाएगा एवं इसके लिए ऑनलाइन शुल्क अलग से देय होगा

कुछ सामान्य नियम एवं जानकारी: डी.एल.एड.(डिप्लोमा इन इलेमेंट्री एजुकेशन) पाठ्यक्रम सत्र 2021-22 के लिए शैक्षणिक सत्र आगामी वर्ष की जून तक की समय अवधि के लिए रहेगा. प्रत्येक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) में उस जिले के नीम मूल निवासी को ही डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश की पात्रता होगी. शासकीय सेवा में सेवारत अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए 05 प्रतिशत सीट आरक्षित होंगी. शासकीय सेवारत शिक्षकों के आवेदन उपलब्ध नहीं होने पर या स्थान रिक्त रहने पर इन सीटों पर अन्य अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जा सकता है.

प्रवेश हेतु शैक्षणिक अर्हता : राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के मापदंड अनुसार अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी हेतु माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल अथवा समकक्ष बोर्ड से हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा या समकक्ष परीक्षा न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है. मध्य प्रदेश के निवासी अनुसूचित जाति या जनजाति संवर्ग के लिए उपर्युक्त पात्रता में 5% की छूट रहेगी. कक्षा 12वीं में प्राप्त अंकों का प्रतिशत के आधार पर मेरिट सूची जारी की जाएगी और MP D El Ed College List जो की पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी उसमे से प्राथमिकता के आधार पर चुने गए संस्थान में आपको प्रवेश दिया जायेगा. एमपी ऑनलाइन द्वारा चयनित अभ्यर्थी को ऑनलाइन अलॉटमेंट लेटर जारी किया जाएगा. साथ ही साथ एसएमएस एवं पोर्टल के माध्यम से भी आवेदक को सीट आवंटन की जानकारी उपलब्ध होगी.

आयु सीमा: पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी की उम्र 1 जुलाई 2024 को कम से कम 17 वर्ष की पूर्ण होना चाहिए.

शासकीय संस्थान में प्रवेश के लिए पूरी नियम पुस्तिका पढने के लिए क्लीक करे

https://rsk.mponline.gov.in/ql_rsk/DED/Publish/DED/DED_2022-23_RuleBook_admission_Govt_institutes.pdf

अशासकीय संस्थान में प्रवेश के लिए पूरी नियम पुस्तिका पढने के लिए क्लीक करे

https://rsk.mponline.gov.in/ql_rsk/DED/Publish/DED/DED2022-23_RuleBook_admission_Private_institues.pdf

राज्य शिक्षा केंद्र – एम.एड .पाठ्यक्रम सत्र 2023-24 की पूरी जानकारी

राज्य शिक्षा केंद्र – बी.एड .पाठ्यक्रम सत्र 2023-24 की पूरी जानकारी के लिए ( will be update soon)

#d.ed mp board#d ed mp bhopal #एमबी बोर्ड डीएलएड परीक्षा 2023-24 का नोटिफिकेशन#मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) #MP D.El.Ed परीक्षा #डी.एल.एड. नियमित पाठ्यक्रम सत्र 2023-24 में ऑनलाईन प्रवेश #MP D.El.Ed 2023 (rsk.mponline.gov.in) #एमपी डीएलएड काउंसलिंग 2023 (MP D.El.Ed Counselling 2023)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top