ARMY RECRUITMENT RALLY AT AJMER

Indian Army rally

#भारतीय सेना #Indian Army Rally में अपना केरियर बनाकर देश सेवा करने के इच्छुक युवाओ के लिए खुश खबरी आ चुकी है. भारतीय सेना ने राजस्थान के लिए #सेना भर्ती रेली के लिए पंजीयन शुरू कर दिए है . #सेना में भर्ती #Jobs in army के लिए #ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन दिनांक 14 मई 2021 से शुरू हो चुके है जो 27 जून 2021 तक चल रहे है.

नोटिफिकेशन के मुताबिक #Indian Army Recruitment Rally मे हिस्सा लेने के इच्छुक उम्मीदवार #joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर स्वयं या ई मित्र के माध्यम से 14/05/2021 से 27/06/2021 तक आवेदन कर सकते हैं। रैली में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के Admit Card दिनांक 28/06/2021 से जारी किए जाएंगे। Admit Card उम्मीदवारों के रजिस्टर्ड ईमेल पर भेजे जाएंगे। उम्मीदवारों को Admit Card में दिए गए स्थान और समय पर पहुंचना होगा।

भर्ती से सम्बंधित समस्त जानकारी के लिए दिए गए पीडीएफ को पढ़े एवं योग्यता ,उम्र, आदि की पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेवे .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *