मध्य प्रदेश पीएससी (MPPSC) State Service Mains Examination 2020 की प्रदेश में दिनांक 20 जून 2021 को आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा दिनांक को कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुवे 25 जुलाई 2021 कर दी है.MPPSC Exam 2020 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र MPPSC Exam Admit card परीक्षा दिनांक से 07 दिवस पूर्व मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट https://mppsc.nic.in/index.htm पर जारी कर दिए जायेंगे . #MP PSC Exam Date 2021
इसकी लिंक अपना ऑनलाइन भानपुरा पर भी दी जाएगी.

प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आवेदक को अपना आवेदन क्रमांक एवं जन्म दिनांक डालना होगी. परीक्षा में संभावित नकल और फर्जीवाड़े को रोकने के लिए MPPSC के द्वारा संभाग स्तर की एक टीम बनाई गई है. जो परीक्षा के दौरान मानिटरिंग करेगी . कोरोना की गाइडलाइन का भी सभी आवेदकों को सख्ती से पालन करना होगा. सभी अभ्यर्थियों को मास्क साथ लाना होगा एवं खुद को सैनिटाइज करना अनिवार्य होगा. इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस समेत अन्य उपकरण पर परीक्षा में रोक रहेगी

#mppsc 2021#mppsc 2020 exam date#mppsc अधिसूचना 2021
https://www.mponline.gov.in/Portal/Examinations/MPPSC/2020/AdmitCard/Mains19Login.aspx