GDS Online Engagement for BOs in Unbanked Villages

भारतीय डाक विभाग ब्रांच पोस्ट मास्टर व असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर 2023 (केवल 10 वी पास)

#GDS Online Engagement for BOs in Unbanked Villages

भारतीय डाक विभाग (Indian Postal Department) द्वारा ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM) असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) आदि पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Apply for GDS) शुरू कर दिए हैं. (India Post Online Form Start Date) आवेदन दिनांक 22 मई 2023 से प्रारंभ हो चुके हैं (India Post Online Form Last Date)आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 11 जून 2023 है वही आवेदन पत्र में सुधार ( (India Post Online Correction Last Date) के लिए 14 जून 2023 अंतिम तिथि है.

   GDS Online Engagement for BOs in Unbanked Villages (No. of posts: 12828). (बैंकिंग सुविधा से वंचित गाँवो में बैंकिंग सुविधा के लिए भारतीय डाक विभाग ब्रांच पोस्ट मास्टर एं असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर के पदों की संख्या 12828 ) मई 2023

BPM- ABPM online Application submission Start date : 22/05/2023 , End date : 11/06/2023 ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ दिनांक 22.05.2023.

‘Gramin Dak Sevak (GDS) Online Engagement-Special Cycle, May, 2023

If already Registered in January-2023, directly Click on Step-2 : Apply Online आवेदक ने यदि जनवरी 2023 वाली वेकेंसी में भी फॉर्म डाला था तो वे सीधे बिना रजिस्ट्रेशन पुराने रजिस्ट्रेशन के आवेदन कर सकते है .

पोस्ट के लिए योग्यता ( (India Post Eligibility 2023) : उम्मीदवार को सेकेंडरी स्कूल एग्जामिनेशन (Secondary Certificate Exam) यानी कि दसवीं (गणित एवं अंग्रेजी विषय) के साथ पास होना अनिवार्य है साथ ही साथ उम्मीदवार को स्थानीय भाषा (एक विषय के रूप में पढ़ा हुआ अनिवार्य है) का ज्ञान होना आवश्यक है .

Post Office Job 2023: ग्रामीण डाक सेवक, 10th ऊम्र सीमा (Age Limit for Gramin Dak Sevak Bharti 2023) : आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना चाहिए एवं अधिकतम उम्र 40 वर्ष होना चाहिए .एससी एसटी को 05 वर्ष की छूट दी जाएगी एवं ओबीसी उम्मीदवार को 03 वर्ष की अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी. दिव्यांग उम्मीदवार को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी. ओबीसी एवं दिव्यांग है तो उसे 13 वर्ष की छूट दी जाएगी और यदि उम्मीदवार दिव्यांग एवं अनुसूचित जाती या अनुसूचित जनजाति से है तो उसको 15 वर्ष की छूट दी जाएगी.

ऑनलाइन अप्लाई (Online Apply Link for Gramin Dak Sevak 2023) : ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको दी गई लिंक https://indiapostgdsonline.gov.in/Reg_validation.aspx पर फॉर्म भरना पड़ेगा और जो आवश्यक जानकारियां हैं वह जानकारियां भरकर प्रोसेस करना होगी. उम्मीदवारों का सिलेक्शन दसवीं (10TH Merit based Selection ) के मेरिट बेस पर होगा . Merit के लिए जो चार्ट उपयोग में लाया जाएगा वह नीचे दिया गया है कृपया इसका अध्ययन करें

https://indiapostgdsonline.cept.gov.in/HomePageS/D13.aspx (मध्यप्रदेश के लिए सीधी लिंक )

आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documnets for Apply Online GDS) : ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अपना रीसेंट पासपोर्ट फोटो जिसकी साइज 50 केबी से अधिक ना हो, अपने हस्ताक्षर जिसकी साइज 20 केवी से अधिक ना हो साथ ही 10वीं की अंकसूची आधार कार्ड मोबाइल नंबर ईमेल आईडी आवश्यक होगी.

स्टेट वाइज वेकेंसी देखने के लिए धीरे लिंक का उपयोग करें : https://indiapostgdsonline.gov.in/

State Wise post Notification for GDS 2023


मध्यप्रदेश में डिविजन वाइज वैकेंसी देखने के लिए यहां क्लिक करें https://indiapostgdsonline.cept.gov.in/HomePageS/D13.aspx

MP CIRCLE POST DETAIL GDS 2023


रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवश्यक निर्देश : GDS ONLINE ऑनलाइन आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन करना एक अनिवार्य प्रोसेस है . रजिस्ट्रेशन करने के लिए मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी आवश्यक होगी. एक ईमेल आईडी और एक मोबाइल नंबर का उपयोग केवल एक ही बार किया जा सकेगा. उम्मीदवार का नाम, माता-पिता का नाम, एवं जन्म दिनांक 10वीं की अंकसूची में लिखे गए अनुसार एंटर करना होगा.

किसी भी सर्कल में किसी भी प्रकार की सहायता के लिए हेल्प डेस्क का नंबर और ईमेल आईडी आपको यहां से मिलेगी
https://indiapostgdsonline.cept.gov.in/HelpDesk.aspx

स्टेट वाइज पोस्ट (State Wise Post Detail) : आंध्र प्रदेश में कुल 2480 पोस्ट, आसाम में कुल 355 पोस्ट, बिहार में कुल 1461, पोस्ट छत्तीसगढ़ में 1593 पोस्ट ,दिल्ली में 46 पोस्ट , गुजरात में 2017 पोस्ट , हरियाणा में 354 पोस्ट, हिमाचल प्रदेश में 603 पोस्ट, जम्मू कश्मीर में 300 पोस्ट, झारखंड में 1590 पोस्ट, कर्नाटका में 3036 पोस्ट, केरला में 2462 पोस्ट , मध्यप्रदेश में 1841 पोस्ट, महाराष्ट्र में 2510 पोस्ट, ओडिशा में 1382 पोस्ट, पंजाब में 766, पोस्ट राजस्थान में 1684 पोस्ट, तमिलनाडु में 3159 पोस्ट , तेलंगाना में 1266 पोस्ट ,उत्तर प्रदेश में 7987 पोस्ट, उत्तराखंड में 889 पोस्ट, वेस्ट बंगाल में लगभग 2150 पोस्ट,
सर्किल वाइज जनरल ओबीसी एससी एसटी ईडब्ल्यूएस पीडब्ल्यूडी आदि का आरक्षण चार्ट नीचे दिया गया है कृपया इस आरक्षण चार्ट का अध्ययन करे

कुछ सामान्य प्रश्न :

1. मैं ग्रामीण डाक (GDS) सेवक ऑनलाइन अप्लाई करना चाहता हूं पर मुझे लिंक प्राप्त नहीं हो रही है? ग्रामीण डाक (GDS) सेवक ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए इंडिया पोस्ट जीडीएस ऑनलाइन आप सर्च करेंगे तो आपको लिंक मिल जाएगी या फिर आप सीधे https://indiapostgdsonline.gov.in/ से भी फॉर्म भर सकते हैं. ग्रामीण डाक (GDS) सेवक फॉर्म भरने के लिए लिंक,अक्सर जनवरी और जुलाई हर साल 2 बार दी जाती है.

2. मैंने ग्रामीण डाक सेवक के लिए रजिस्ट्रेशन कर दिया है मुझे मेरे एप्लीकेशन का स्टेटस कैसे पता चलेगा? ग्रामीण डाक (GDS) सेवक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात जो रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हुआ है . उस रजिस्ट्रेशन नंबर से आप Log in कर सकते हैं और आपके द्वारा जॉब एप्लीकेशन सबमिट की गई उसका Status देख सकते हैं. एक रजिस्ट्रेशन नंबर से 01 वर्ष की दोनों नोटिफिकेशन का स्टेटस देखा जा सकता है.

3. ग्रामीण डाक (GDS) सेवक रजिस्ट्रेशन करते समय नाम पिता का नाम जन्म दिनांक या जेंडर गलत डल गया हो तो उसको कैसे एडिट कर सकते हैं? उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि वह दसवीं की मार्कशीट के अनुसार नाम, पिता का नाम, जन्म दिनांक और जेंडर डालें इनके अभाव में उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है फिर भी यदि किसी के द्वारा यह जानकारी गलत जमा हो गई है तो उनको करेक्शन करने का एक ऑप्शन दिया जाएगा .करेक्शन करने के लिए उम्मीदवारों को Link दी जाएगी जिन्होंने इसकी रिक्वेस्ट की है . यह लिंक फॉर्म भरने के आखिरी दिनांक से 03 दिन के लिए एक्टिवेट होगी. इस पीरियड में उम्मीदवार अपने डिटेल को एडिट कर सकते हैं

4. ग्रामीण डाक (GDS) सेवक रजिस्ट्रेशन करते समय मेरे द्वारा मोबाइल नंबर गलत एंटर हो गया क्या वह सुधार सकते हैं? रजिस्ट्रेशन करते समय यदि मोबाइल नंबर गलत हो गया है तो उसको किसी भी प्रकार से सुधार नहीं कर सकते क्योंकि इसमें ओटीपी की प्रोसेस के द्वारा उम्मीदवार का मोबाइल नंबर कंफर्म किया जाता है इसलिए मॉडिफाई नहीं होगा.इसी प्रकार ईमेल आई डी भी यदि गलत इंटर हो गई तो वह भी Edit नहीं हो पाएगी

5. ग्रामीण डाक (GDS) सेवक रजिस्ट्रेशन मेरी बोर्ड का नाम गलत हो गया तो वह सुधार सकते हैं? बोर्ड के नाम में सुधार करने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि ऑनलाइन प्रोसेस के द्वारा फॉर्म सबमिट करते समय वही बोर्ड आपने सिलेक्ट किया होगा

6. ग्रामीण डाक (GDS) सेवकरजिस्ट्रेशन करते समय क्या किसी प्रकार के दस्तावेज को अपलोड किया जाना है? नहीं उम्मीदवार को ग्रामीण डाक सेवक ऑनलाइन अप्लाई करते समय फोटो और सिग्नेचर के अलावा किसी भी प्रकार का कोई भी दस्तावेज अपलोड नहीं करना है . फोटो 50kb के अंदर और हस्ताक्षर 20kb से कम होना चाहिए.

7. मैं मेरे मोबाइल नंबर से Gramin Dak Sevak Bharti 2023 रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहा हूं क्या कारण हो सकता है ? क्योंकि यह प्रक्रिया Gramin Dak Sevak Bharti 2023 मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के वैलिडेशन से ही होती है इसलिए एक उम्मीदवार एक ही मोबाइल नंबर से एक बार अप्लाई कर सकता है किसी भी कंडीशन में मोबाइल नंबर का दोबारा इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

8. ग्रामीण डाक (GDS) सेवक में मैंने सही मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन किया है परंतु मुझे ओटीपी प्राप्त नहीं हो रहा है मुझे क्या करना चाहिए? ओटीपी सेंड करना एक ऑटोमेटिक सिस्टम के द्वारा प्रोसेस किया जाता है तो इसके लिए आप अपने सर्विस फ्रॉम मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी से बात करें या फिर आपके मोबाइल में यदि डीएनडी सर्विस एक्टिवेट है तो उस सर्विस को आप बंद करवाएं ताकि आप ओटीपी प्राप्त कर सके

9. ग्रामीण डाक (GDS) सेवक फॉर्म भरने के लिए कितना शुल्क निर्धारित है? ग्रामीण डाक सेवक के फॉर्म को भरने के लिए केवल ओबीसी और जनरल के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए शुल्क जमा करना है जो कि ₹100 हैं इसके अलावा किसी भी अभ्यर्थी को शुल्क जमा करने की आवश्यकता नहीं है.

10. ग्रामीण डाक (GDS) सेवक में क्या शुल्क जमा करने का कोई चार्ज कटेगा ? जी हां ऑनलाइन मोड का इस्तेमाल करने पर अलग-अलग मोड पर अलग-अलग चार्जेस लिए जाएंगे . डेबिट कार्ड से 2000 तक कोई चार्जेस नहीं ,क्रेडिट कार्ड से ट्रांजैक्शन अमाउंट का 1% ,इंटरनेट बैंकिंग से ₹10 प्रति ट्रांजैक्शन ,यूपीआई के द्वारा 10000 तक कोई चार्ज नहीं.

11. ग्रामीण डाक (GDS) सेवक ऑनलाइन फॉर्म में मेरे द्वारा Excess Fee जमा कर दी गई है क्या मैं यह वापस प्राप्त कर सकता हूं ? ग्रामीण डाक सेवक का फॉर्म बनने के पश्चात जो फीस जमा की जाती है वह किसी भी प्रकार से वापसी योग्य नहीं है यदि आपको ऑनलाइन पेमेंट करने के पश्चात फीस प्राप्त होने का कंफर्मेशन नहीं मिलता है तो आप 72 घंटे इंतजार करें उसके पश्चात आप जो लिंक दी गई है वहां से अपने Fees का स्टेटस चेक करें सिस्टम दो बार एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर की फीस एक्सेप्ट नहीं करता है.

12. ग्रामीण डाक (GDS) सेवक में मैंने ऑनलाइन शुल्क जमा कर दिया है परंतु मैं इसके लिए योग्य नहीं हूं क्या मुझे फीस वापस प्राप्त होगी? ग्रामीण डाक सेवक का फॉर्म भरने से पहले आपको समस्त योग्यता संबंधी जानकारी ले लेना आवश्यक है इसलिए रजिस्ट्रेशन करने के बाद यदि फीस जमा कर दी जाती है तो वह किसी भी प्रकार से वापस नहीं होगी

13. मुझे मेरे ग्रामीण डाक (GDS) सेवक रजिस्ट्रेशन नंबर पता नहीं है मैं यह कैसे प्राप्त कर सकता हूं? ग्रामीण डाक सेवक का फॉर्म भरने के लिए जो रजिस्ट्रेशन किया जाता है उसी के नीचे Fogot पासवर्ड और फ़ॉरगोट रजिस्ट्रेशन लिंक दी गई है आप यहां से दोबारा रजिस्ट्रेशन में प्राप्त कर सकते हैं.

14. क्या मैं अलग-अलग डिविजन की ग्रामीण डाक (GDS) सेवक पोस्टों के लिए अप्लाई कर सकता हूं ? नहीं उम्मीदवार को एक नोटिफिकेशन में केवल एक ही डिवीजन के पोस्टों को Apply करने की पात्रता होगी

15. मैं किसी अन्य सर्कल के लिए ग्रामीण डाक (GDS) सेवक अप्लाई करना चाहता हूं परंतु वह सर्कल ऑनलाइन अप्लाई करते समय शो नहीं हो रहा है क्यों ? ग्रामीण डाक (GDS) सेवक रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करने के पश्चात उम्मीदवार किसी भी एक डिवीजन के लिए अप्लाई कर सकता है. यह उम्मीदवार द्वारा भाषा सेलेक्शन के हिसाब से अलग अलग हो सकती है.

#India Post GDS Vacancy 2023 In Hindi, ग्रामीण डाक सेवक अप्लाई ऑनलाइन, Gramin Dak Sevak Bharti 2023, ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023, India Post Bharti 2023 Apply Online, Gramin Dak Sevak Recruitment 2023 Online Apply MP, MP GDS BHARTI 2023, mp gramin dak sevak bharti 2023, dak sevak bharti mp 2023, Gramin Dak Sevak Recruitment 2023 Online Apply rajasthan 2023,पोस्ट ऑफिस ऑनलाइन फॉर्म 2023,पोस्ट ऑफिस भर्ती 2023 mp, Post Office Job 2023 ,India Post Office Recruitment 2023 without exam,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top