https://services.mp.gov.in/main/citizen/jsregistration

मध्य प्रदेश में रोजगार पंजीयन, घर बैठे करे

मध्यप्रदेश में निकलने वाली अधिकांश सरकारी भर्तियो में रोजगार पंजीयन की अनिवार्यता है. मध्यप्रदेश सरकार द्वारा रोजगार पंजीयन के लिए नया पोर्टल बनवाया गया है जिस पर रोजगार पंजीयन करना बहुत ही सरल हो गया है .

आगे की स्टेप्स में जानिए की रोजगार पंजीयन खुद घर बैठे कैसे कर सकते है ..

सबसे पहले आप मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन की अधिकारिक वेबसाइट http://mprojgar.gov.in/ खोलिए , यहाँ आपको दायें तरफ ऊपर कोने में पंजीयन /नवीनीकरण करे वाले लिंक पर क्लिक करे. आपको दिए गए चित्र अनुसार पेज नजर आएगा. इसमें आप नाम एवं उपनाम , मोबाईल नंबर, ई मेल भरे , अपने पसंदीदा पासवर्ड बनाये और रजिस्टर कर देवे, आपके नंबर पर चार अंक का एक OTP प्राप्त होगा. वह otp डालने पर आपका लॉग इन सफलतापूर्वक बनाये जाने का मेसेज प्राप्त होगा.

अब लॉग इन वाले आप्शन पर जाकर आपके मोबाइल नंबर (यूजर नेम ) एवं पासवर्ड (जो आपने बनाये) डालकर लॉग इन करे . मध्यप्रदेश के निवासी है तो हां करे (नहीं है तो ना करे ) और समग्र आई डी दर्ज करे . यहाँ जो डाटा आएगा वह समग्र अनुसार आएगा इसलिए अपनी समग्र की डीटेल को समग्र ekyc करके पहले से सुधार करवाकर रखे. अपनी बाकि की व्यक्तिगत डिटेल, पता आदि भी भरकर घोषणा वाले चेक बॉक्स पर क्लीक करके सेव कर देवे

इसके बाद शिक्षा सम्बंधित जानकारीवाले पेज पर जाए और अपनी शेक्षिक योग्यता इंटर करे .सबसे पहले आपकी उच्चतम् योग्यता भरें (Insert Your Highest Qualification First) और फाइनल सबमिट कर देवे . आपका रोजगार पंजीयन क्रमांक आपको प्राप्त हो गया होगा इसका प्रिंट निकाल कर रख लेवे और इस पर अपने पासवर्ड लिख लेवे ताकि अगली बार आवश्यक होने पर काम आ सके.

हालांकि रोजगार पंजीयन के लॉग इन पासवर्ड आप इसी पेज पर से रिसेट कर भी सकते है.

जिन लोगो ने पुराने पोर्टल पर अपना रोजगार पंजीयन किया था वो भी http://mprojgar.gov.in/search-registration.html इस लिंक पर जाकर अपना पंजीयन क्रमांक डालकर देख लेवे यदि डाटा आ रहा है तो आपका रोजगार पंजीयन नवीनीकरण हो जायेगा, आप यहाँ पर अपनी कुछ बेसिक डिटेल डालकर भी अपना रोजगार पंजीयन नंबर सर्च कर सकते है

रोजगार पोर्टल के माध्‍यम से रोजगार चाहने वाले आवेदकों का रोजगार सहायता के लिये पंजीयन एवं नवीनीकरण किया जाता है। रोजगार पोर्टल को इस प्रकार विकसित किया गया है ताकि वांछित मानदंडों के तहत या नियोक्‍ताओं की मांग के अनुसार कॉमन प्‍लेटफार्म के माध्‍यम से नौकरी चाहने वाले आवेदकों और नियोक्‍ताओं की सहायता कर सकें। यह पोर्टल कैरियर मार्गदर्शन और व्‍यावसायिक मार्गदर्शन में भी मदद करेगा।

वर्तमान में मध्य प्रदेश राज्‍य मे कुल 53 रोजगार कार्यालय कार्यरत है। इनमें से 51 जिला रोजगार कार्यालय है। एक रोजगार कार्यालय दिव्यांगो के लिये जबलपुर मे संचालित है। एक कोचिंग कम गाईडेन्‍स सेन्‍टर (एससी/एसटी) उज्‍जैन में स्‍थापित है। रोजगार संचालनालय भोपाल में स्थित है एवं संचालनालय का विस्‍तार पटल जबलपुर में स्थित है।

मध्य प्रदेश रोजगार कार्यालय द्वारा व्‍यवसायिक मार्गदर्शन कार्यक्रम भी चलाया जाता है. इस कार्यक्रम का मुख्‍य उददेश्‍य रोजगार कार्यालयों में पंजीयन के लिये आने वाले/ पंजीकृत बैरोजगार युवकों के साथ-साथ स्‍कूल, महाविद्यालय एवं विश्‍वविद्यालयों में अध्‍ययनरत छात्रों के विभिन्‍न कॅरियर विकल्‍पों के लिये काउंसिलिंग करना तथा व्‍यवसायिक मार्गदशन देना है। व्‍यसायिक मार्गदर्शन एवं कॅरियर काउंसिलिंग में छात्रों/ बेरोजगारों की शैक्षणिक योग्‍यता मानसिक स्‍तर, रूचि, अभिरूचि एवं उपलब्‍ध रोजगार अवसरों पर विचार किया जाता है। व्‍यवसायिक मार्गदर्शन कार्यक्रम नि:शुल्‍क, स्‍वैच्छिक एवं रोजगार कार्यालय में पंजीयन कराने वाले/ पंजीकृत स्‍कूल, कालेज, विश्‍वविद्यालय / छात्रों सभी के लिये उपलब्‍ध है।

रोजगार बाजार सूचना कार्यक्रम : इस कार्यक्रम के अन्‍तर्गत राज्‍य में त्रैमासिक अवधि के लिये रोजगार संभावनाओं का अध्‍ययन किया जाता है। रोजगार से संबंधित आंकडों को संग्रहण विश्‍लेषण के पश्‍चात रोजगार महानिदेशालय श्रम मंत्रालय नई दिल्‍ली एवं राज्‍य आयोजना बोर्ड को भेजा जाता है इस प्रकार संग्रहित आंकडे जनशक्ति योजनायें बनाने में उपयोगी होते है।

दोस्तों जानकारी पसंद आयी हो तो ये अपने साथियो को भी शेयर करे .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top