Rapipay Retailer id free me kaise banaye

Rapipay id Free me kaise banaye

वर्तमान में बाजार में बहुत सारी कंपनिया आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम यानी AEPS सर्विसेज प्रदान करती है. कुछ कंपनिया ग्राहकों के साथ धोखेबाजी करती है एवं ज्यादा लालच देकर अपने रीटेलर बनाती है . अच्छा रीटेलर बेस तैयार होने के बाद ये जालसाज कम्पनिया धीरे धीरे इनके वेलेट में जो पैसा होता है उनको होल्ड कर देती है और एकाएक अपना कारोबार समेट लेती है. हालाँकि RBI की सख्त गाइडलाइन के चलते इन पर धीरे धीरे नकेल कसी जा रही है.

Rapipay Retailer id free me kaise banaye 1

तो दोस्तों यदि आप पार्ट टाइम में काम करके अच्छा कमीशन एवं बोनस कमाना चाहते है तो नीचे दी गयी लिंक से अपना Agent Registration (Use code 20328059 and become RapiPay agent like me.) करे एवं प्रति माह लगभग 10000/-कमाए, साथ ही प्रति ट्रांजेक्शन 02 रुपये का बोनस भी प्राप्त करे.

For Login https://agent.rapipay.com/#/dashboard/referral-agent?referalCode=20328059

लिंक पर क्लीक करने पर आपको दिखाए गए चित्र अनुसार जो इंटरफेस प्राप्त होगा उसमे अपना आधार नंबर, मोबाईल नंबर, पेन कार्ड नंबर आदि एंटर करना है और सबसे अंत में केप्चा कोड डालकर फॉर्म को सबमिट कर देना है

रिटेलर रजिस्ट्रेशन के लिए डोक्युमेन्ट्स –

Rapipay रिटेलर रजिस्ट्रेशन के लिए या Rapipay Distributer registration के लिए आपको आधार कार्ड की इमेज (फ्रंट एवं बेक), पेन कार्ड की इमेज, बैंक पासबुक की इमेज( पंजीयन के समय अनिवार्य नहीं), दुकान के सामने खड़े होकर फोटो (घर से काम करने के लिए दुकान आवश्यक नहीं ) एवं ओरिजिनल आधार कार्ड एवं पेन कार्ड को हाथ में लिए एक साफ़ इमेज फोटो (जिसमे आधार एवं पेन कार्ड की इमेज सही से नजर आ रही हो) आदि साथ होना जरुरी है.

ये सब डोक्युमेन्ट्स Rapipay रिटेलर रजिस्ट्रेशन के लिए या Rapipay Distributer registration के लिए आपको अपलोड करना होंगे.

Rapipay Retailer id free me kaise banaye

Rapipay app download करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर में Rapipay Agent लिखकर सर्च करे या सीधे https://play.google.com/store/apps/details?id=com.rapipay.android.agents इस लिंक पर क्लिक करके भी इनस्टॉल कर सकते है.

Rapipay login यदि आपको डेस्कटॉप या लैपटॉप में करना है तो आप https://agent.rapipay.com/#/dashboard/services इस लिंक को ओपन करे या लिंक को कॉपी करके ब्रावजर में पेस्ट करे.

आइये जानते है कंपनी के बारे में –

दोस्तों बात करे हम कंपनी की तो कंपनी का नाम है Rapipay Fintech Private Ltd. Rapipay 2017 से ही मार्किट में ये सेवाए प्रदान कर रही है . Mr. Sumit Kumar Narvar कम्पनी के फाउंडर एवं प्रमोटर है. ये वर्तमान में Capital India Corp. (CIC) में Chairman है.Capital India Finance Limited बोम्बे स्टॉक एक्सचेंज में रजिस्टर्ड नान बैंकिंग फायनेंस कंपनी है (a BSE listed systematically important Non-Banking Finance Company). इसके आलावा ग्रुप की Capital India Home Loans Ltd. हाऊसिंग लोन का कार्य करती है (provides housing finance in affordable segment).

ग्रुप की एक एनी कम्पनी RemitX है जो विदेशी मुद्रा आदान प्रदान, ट्रेवल इंश्योरेंस, Forex ट्रेवल कार्ड आदि कार्य करती है(a tech-enabled cross-border remittance player) and RapiPay आने वाले समय में Neo Banking वाली सबसे बड़ी कम्पनी के तौर पर खुद को स्थापित करना चाहती है.

कंपनी के प्रोफाईल के बारे मे अधिक जानने के लिए आप https://www.rapipay.com/web/about-us पर भी जा सकते है.

वर्तमान में Rapipay में आपको आधार बेस्ड पेमेंट निकालने की सुविधा, मनी ट्रान्सफर की सुविधा के साथ साथ भारत बिल पेमेंट सिस्टम के साथ कई प्रकार के बिल पेमेंट्स करने की सुविधा भी प्राप्त होती है. Rapipay money transfer सर्विस चार्जेस कमीशन, rapipay micro atm machine price, rapipay micro atm commission आदि जानकारी आपकी रीटेलर id बनने के बाद ही आपको प्राप्त हो सकेगी.

हालाँकि आधार से पैसे निकालने वाली सभी विश्वसनीय कम्पनियों के मुकाबले Rapipay का रिटेलर कमीशन स्ट्रक्चर बढ़िया है. इसमें 11 रुपये तक कमीशन प्राप्त होता है.

भारत बिल पेमेंट सिस्टम के साथ कई प्रकार के बिल पेमेंट्स करने की सुविधा

Rapipay में डिस्ट्रीब्युटर बनने के लिए आप सीधे हमें 9977513195 पर संपर्क करे Rapipay Customer Care Number : +91-120-6366034,

Rapipay customer care email id

#rapipay distributor registration #rapipay founder #rapipay fintech private limited #rapipay ka referral code #rapipay #agent registration online #rapipay agent login #rapipay benefits #rapipay ceo #rapipay distributor registration #rapipay documents#rapipay id kaise banaye #rapipay ka customer care number #rapipay login app download #rapipay money transfer #rapipay master distributor login#rapipay owner #rapipay online registration #rapipay referral code#rapipay registration kaise kare #rapipay support #rapipay toll free number #rapipay agent app download

2 thoughts on “Rapipay id Free me kaise banaye”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top