परिवहन विभाग भारत सरकार द्वारा नित नई नई सेवाएं आम नागरिको के लिए सुलभ बनाई जा रही है. इसी के अंतर्गत परिवहन विभाग ने कई सेवाओ के लिए एक नया पोर्टल कुछ समय पूर्व लांच किया था . पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं में सबसे ज्यादा पापुलर सेवा है ड्राइविंग लायसेंस की जो की इस नए पोर्टल के माध्यम से घर बैठे प्राप्त कर सकते है. भारत में मोटर व्हीकल एक्ट ए 1988 की धारा तीन के मुताबिक सड़को पर वाहन चलाने के लिए ड्राइविंग लायसेंस होना अनिवार्य है.

घर बैठे ऐसे करे ड्राइविंग लायसेंस अप्लाई

परिवहन विभाग भारत सरकार द्वारा नित नई नई सेवाएं आम नागरिको के लिए सुलभ बनाई जा रही है. इसी के अंतर्गत परिवहन विभाग ने कई सेवाओ के लिए एक नया पोर्टल कुछ समय पूर्व लांच किया था . पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं में सबसे ज्यादा पापुलर सेवा है ड्राइविंग लायसेंस की जो की इस नए पोर्टल के माध्यम से घर बैठे प्राप्त कर सकते है. भारत में मोटर व्हीकल एक्ट ए 1988 की धारा तीन के मुताबिक सड़को पर वाहन चलाने के लिए ड्राइविंग लायसेंस होना अनिवार्य है.

घर बैठे ड्रायविंग लायसेंस बनाने के लिए आपको सर्वप्रथम https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/stateSelection.do इस लिंक पर जाना होगा.

यहाँ पर फिर आपको अपना प्रदेश सेलेक्ट करना है.

Driving License Apply window 1

दीखाई गयी स्क्रीन के अनुसार आगे बढ़ने के बाद आपको नीचे वाली स्क्रीन शो होगी , यहाँ पर आपको Apply for Learner License के ऊपर क्लीक करना है.

Driving License Apply window 2

इस पर क्लीक करने के बाद Continue करे . इसके बाद आपके सामने केटेगरी सेलेक्ट करने का ऑप्शन प्राप्त होगा. यहाँ पर General सेलेक्ट कर Submit करे .इसके बाद आने वाली विंडो में Submit via Aadhaar Authentication पर क्लीक कर सबमिट कर देवे.

इसके बाद दी गई जगह पर अपना आधार नंबर दर्ज करके Generate OTP पर क्लिक करे. आपके आधार में रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर आपको एक OTP प्राप्त होगा. वह OTP दर्ज करने के बाद सभी चेक बोक्स में चेक करके Autheniticate पर क्लिक करे.

Driving License Apply window 3

ये प्रोसेस करने के बाद आपका आधार वाला नाम ,पिता का नाम , जन्म दिनांक, फोटो,पता आदि प्राप्त हो जायेगा. इसको चेक करने के बाद Proceed कर देवे. इसके बाद आप आने वाली विंडो पर आपको RTO Office सेलेक्ट करना है. इसके बाद आपको मांगी गयी जानकारी जैसे -शेक्षिक योग्यता, ब्लड ग्रुप, मोबाईल नंबर, ई मेल id, आइडेंटिफिकेशन मार्क, आदि भरने के बाद आपको लास्ट में सबमिट करना है.

सबमिट करने के बाद आपको एक्सेप्टेंस का मेसेज प्राप्त होगा ….(आगे की प्रोसेस अपडेट की जा रही है )

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top