मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक प्राध्यापक के पदों पर भर्ती हेतु राज्य पात्रता परीक्षा 2022 का आयोजन किया जा रहा है

राज्य पात्रता परीक्षा एमपी सेट 2022

राज्य पात्रता परीक्षा एमपी सेट 2022-मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक प्राध्यापक के पदों पर भर्ती हेतु , राज्य पात्रता परीक्षा 2022 का आयोजन किया जा रहा है. यह परीक्षा उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित करवाई जा रही है .

राज्य पात्रता परीक्षा 2022 ऑफलाइन मोड पर होगी. जिसमें 2 प्रश्न पत्र होंगे . एक अनिवार्य विषय एवं एक ऐच्छिक

राज्य पात्रता परीक्षा 2022 हेतु ओनलाइन आवेदन दिनांक 27 जनवरी 2023 से दिनांक 26 फरवरी 2023 दोपहर 12:00 बजे तक भरे जाएंगे . 28 फरवरी 2023 दोपहर 12:00 बजे तक बिना विलंब शुल्क के त्रुटि सुधार किया जा सकेगा वही विलंब शुल्क के साथ 10 मार्च 2023 तक किया जा सकेगा. विलंब शुल्क के साथ आवेदन भरने की तिथि 01 मार्च 2023 से 10 मार्च 2023 दोपहर 12:00 बजे तक

राज्य पात्रता परीक्षा 2022 के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे, आवेदन के साथ किसी भी प्रकार के दस्तावेज संलग्न नहीं करना है वे अभ्यर्थी जो मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा 2017, 2018 में जिस विषय में प्रमाण पत्र प्राप्त कर चुके हैं , वह पुनः उसी विषय से राज्य पात्रता परीक्षा 2022 की पात्रता परीक्षा हेतु आवेदन ना करें . जिन अभ्यर्थियों ने विगत वर्षों में यूजीसी नेट (UGC Net), सीएसआइआर नेट मध्य प्रदेश स्लेट के जिस विषय में प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिए हैं वह पुनः उसी विषय में मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा हेतु आवेदन ना करें. राज्य पात्रता परीक्षा 2022 हेतु केवल एक विषय में ही आवेदन करें

मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन (Link for Online Apply) इस लिंक पर भरे जा सकेंगे https://www.mponline.gov.in/Portal/Examinations/MPPSC/Attestation/Home/Home.aspx

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता : उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर (Post Graduation) उत्तीर्ण होना आवश्यक है . स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष (तृतीय या चतुर्थ सेमेस्टर) में अध्ययनरत उम्मीदवार भी यह परीक्षा दे सकते हैं. अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवार को पोस्ट ग्रेजुएशन में न्यूनतम 55% अंक अनिवार्य है एवं आरक्षित श्रेणी हेतु 50% अंक होना आवश्यक है

शुल्क : अनारक्षित श्रेणी हेतु पात्रता परीक्षा शुल्क ₹500 तथा आरक्षित श्रेणी हेतु ₹250 निर्धारित हैं,

ऑफलाइन परीक्षा के लिए शहर यह परीक्षा मध्य प्रदेश के 12 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी जिसमें इंदौर भोपाल ग्वालियर जबलपुर रीवा सतना सागर उज्जैन नर्मदा पुरम शहडोल खरगोन रतलाम शामिल है 100 से कम अभ्यर्थियों के आवेदन होने पर उन शहरों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाए जाएंगे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top