यदि आपने अभी तक वेक्सीन नही लगवाई है तो आप भी निश्चिंत होकर वेक्सीन लगवा सकते है। पूरी जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक पर जाए.
How to register for CoWin 2.0 :-
Vaccination for Children =
15 से 18 वर्ष की उम्र वाले बच्चो को भी अब वेक्सिन लगाई जा रही है,यदि आपके बालक बालिका या आप स्वयं इस उम्र के है तो आप भी कोविन पोर्टल पर अपने लिए वेक्सिन का स्लॉट बुक कर सकते है एवं पोर्टल के माध्यम से ही वेक्सिन लगने के बाद अपना वेक्सिन प्रमाण पत्र निकाल सकते है.
वेक्सिन प्रमाण पत्र कैसे निकाले LINK
01 मई 2021 से 18 वर्ष से ऊपर के लोगो को #Covid19 से बचाने वाली वेक्सीन के टीके लगवाना शुरू है ।जानिए रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रोसेस!
सरकारी वैक्सीन सेंटर पर पर वैक्सीनेशन का का पूरा खर्च केंद्र सरकार या राज्य सरकार की तरफ से उठाया जाएगा। इन सेंटर पर मुफ्त वैक्सीनेशन किया जा रहा है । रजिस्ट्रेशन के लिए #CowinApp कोविन ऐप और आरोग्य सेतू की भी मदद ली जा सकती है।
https://selfregistration.cowin.gov.in/ पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं
सबसे पहले ऊपर दी गयी लिंक पर क्लीक करे

यहाँ पर मोबाईल नंबर माँगा जायेगा उसमे मोबाइल नंबर एंटर करे
मोबाइल नंबर एंटर करने के OTP सेंड करे
OTP आने के बाद OTP डालकर वेरिफाई करे

उसके बाद आपको निम्न स्क्रीन दिखाई देगी उसमे आपके आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पेन कार्ड या ड्राइविंग लायसेंस की डीटेल भरकर रजिस्टर पर क्लिक कर देवे
