Registration Process for Corona vaccine CoWIN 2.0

अपना वेक्सिनेशन प्रमाण पत्र कैसे निकाले,Whatsapp पर भी पायें सीधे ही

दोस्तों यदि आपने Covid-19 से बचने के लिए टीका लगवा लिया है परन्तु टीकाकरण का प्रमाण पत्र आपको प्राप्त नहीं हुआ है तो हम बता रहे है की प्रमाण पत्र को कैसे प्राप्त करे. Corona Vaccination Certificate वेक्सिनेशन प्रमाण पत्र को डाउन लोड कैसे करे

सबसे पहले https://selfregistration.cowin.gov.in/ इस लिंक पर जाए. आपने टीका लगवाते समय जो मोबाईल नंबर दिया था वो मोबाइल नंबर डाले.

आपको नीचे दी गयी विंडो दिखेगी.

मोबाईल नंबर डालने के बाद आपको OTP सेंड करना है. पंजीकृत मोबाईल पर जो OTP आएगा उसको दी गई विंडो अनुसार दर्ज करे.

अब आपके सामने नीचे दी गई विंडो प्राप्त होगी. उस पर राईट हैण्ड साइड में सर्टिफिकेट पर क्लीक करे एवं सर्टिफिकेट डाउनलोड कर लेवे

आप अपने व्हाट्सएप पर भी कोरोना वैक्सीन का सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है. व्हाट्सएप पर मिले कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को आप सेव भी कर सकते हैं।
ये है पूरा प्रोसेस,
सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल पर +919013151515 को सेव करें फिर व्हाट्सएप चैट खोलकर covid certificate टाइप करें. आपके पास एक OTP आएगा उस ओटीपी को कंफर्म करे. (ध्यान रहे कि वैक्सीन लेते समय आपने जो मोबाइल नंबर दर्ज कराया था उसी पर इस नंबर से आपको यह मेसेज करना होगा.) इस ओटीपी को व्हाट्सएप चैट बॉक्स में ही टाइप करें और सेंड कर दें. ध्यान रहे कि जो ओटीपी आपको मिलेगी उसी समय सीमा तीस सेंकेड तक ही होगी.अगर आपने परिवार के अन्य सदस्यों के वैक्सीनेशन के समय भी एक ही नंबर दिया है तो ओटीपी दर्ज करने के बाद उन सभी सदस्यों के वैक्सीन सर्टिफिकेट को डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा।

यह भी पढ़े- कोरोना वेक्सिन लगाने के लिए पोर्टल पर पंजीयन कैसे करे

#अपना टीकाकरण प्रमाणपत्र डाउनलोड कैसे करे #Covid-19 Vaccine Certificate #डाउनलोड Covid-19 Vaccine Certificate #covid-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे करें ऑनलाइन डाउनलोड? #WhatsApp से डाउनलोड करें अपना कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट #कोरोना टीकाकरण का प्रमाण पत्र चाहिए, जानिए घर बैठे कैसे करें हासिल?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top