आधार कार्ड में नाम, एड्रेस और जन्म तिथि ऐसे सुधारे – Aadhar Card Correction online – घर बैठे ऑनलाइन सुधारें

क्या आप भी घर बैठे अपने आधार में नाम , जन्म तिथि या अपना एड्रेस सुधारना चाहते है तो आप इस प्रकार घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से बिना किसी आधार सेंटर जाए ये सारी जानकारी सुधार सकते है | यह सभी सुविधाएँ आधार कार्ड की official website https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर उपलब्ध है

दोस्तों आप सभी को कभी ना कभी अपने आधार में सुधार करवाने की जरुरत तो पड़ती ही है जब किन्ही दस्तावेजो में आपका नाम अलग अलग होने की स्तिथि में आपको अपने आधार में नाम को सही करवाना पड़ता है उसके बाद ही किसी और दुसरे दस्तावेज में आपका नाम सुधार होता है

इसी प्रकार जब आप किसी एक स्थान से दुसरे स्थान पर रहने लगते है जैसे की शादी होने के बाद अपने ससुराल में तो ऐसी स्तिथि में आपको आधार में अपना पता सुधारने की आवश्यकता होती है

साथ ही ऐसे और भी अनेक कारण हो सकते है जिसके कारण आपको अपने Aadhar me Naam , Date of Birth or Address change करवाना पड़ सकता है ऐसे में जब आप किसी आधार सेंटर में जाते है तो वहां की लम्बी लाइनो में आपको लगना पड़ता है

इन सभी असुविधावों से बचने के लिए हमारी पोस्ट Aadhar me naam , janm tithi or pata kaise change kare यह आपकी बहुत मदद करेगी और इस व्यस्त जीवन में आपको लाइन में लगकर अपना समय बचाने में मदद करेगी |

नोट :- इन सभी सुविदा का लाभ लेने के लिए आपके आधार में आपका मोबाइल नम्बर लिंक होना आवश्यक है जिसे आप https://myaadhaar.uidai.gov.in/check-aadhaar-validity इस लिंक के द्वारा चेक कर सकते है |

अपने आधार में नाम , जन्म तिथि , और पता में सुधार के लिए इन Steps को फोलो करें :-

Step 1 :- सबसे पहले आपको भारत सरकार द्वारा बनाये गए अधिकारिक पोर्टल के होम पेज पर जाना है इसके लिए आप https://myaadhaar.uidai.gov.in/ इस लिंक पर क्लीक करें | आपके सामने होमपेज ओपन होगा

Step 2 :- अब इसमें दिए गए Login के आप्शन पर क्लिक करें जिससे एक नई विंडो ओपन होगी |

Step 3 :- अब अपना आधार नम्बर डालें और captcha डाल कर send OTPपर क्लिक करें | रजिस्टर मोबाइल पर प्राप्त OTP प्रविष्ट करें और LOGIN पर क्लिक करें |

अब आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी जिसमे कई सारे आप्शन दिखाई देंगे |

Step :- 4 अब आपको Address Update का आप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करें | ध्यान दें ( पते के अलावा किसी अन्य जानकारी को अपडेट करने के लिए भी इसी आप्शन का प्रयोग करें )

अब आपके सामने 2 आप्शन आयेंगे जिसमे से आपको Aadhar Update Online वाले आप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद निचे स्क्रॉल करें और Proceed to Update Aadhar पर क्लिक करें |

इसके बाद आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी जिसमे आपसे पुछा गया है की आप क्या अपडेट करना चाहते है ?

Step :- 5 अब आप जो जानकारी अपडेट करना चाहते है उसका चयन करें और Proceed to Update Aadhaar पर क्लिक करें |

इसके बाद आप अपनी जानकारी Fill करें और Valid Supporting Document को अपलोड करके Next पर क्लिक करें |

आधार में पता बदलने के लिए आप निम्न में से किसी एक Valid Supporting Document को अपलोड कर सकते है :-

साथ ही नाम और जन्म तिथि के सुधार के लिए जन्म प्रमाण पत्र , 10 वी मार्कशीट आदि को अपलोड कर सकते है |

Step 6 :- सभी चरणों को पूरा करने के बाद आखिर में पेमेंट करें जिसके बाद आपको SRN नम्बर प्राप्त होगा जिसे नोट कर ले इससे आप भविष्य में अपने आधार में सुधार की स्तिथि की जाँच कर सकते है |

नोट :- अगर नाम या जन्म तिथि अपडेट करने का आप्शन इनेबल नहीं बता रहा है तो ऐसी स्तिथि में आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाकर यह सुधार करवाना पड़ेगा इसके लिए आप निचे दिया गया फॉर्म इस्तेमाल कर सकते है |

आशा है की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी , आपको यह पोस्ट कैसी लगी और इससे जुड़े सवाल या सुझाव आप कमेंट में लिख कर बता सकते है और ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए नोटीफिकेशन ओन कर लें और हमारे Youtube Channel – Apna Online Bhanpura को सब्सक्राइब जरुर करें

https://www.youtube.com/channel/UCbbby7W6KkPCS4UPB3jwT1g

Thanks : Post By Sachin Rathore

1 thought on “आधार कार्ड में नाम, एड्रेस और जन्म तिथि ऐसे सुधारे – Aadhar Card Correction online – घर बैठे ऑनलाइन सुधारें”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top