Bajaj Finserv Instant EMI Card आपको अपनी सभी खरीददारी को आसान किश्तों में भुगतान करने का विकल्प प्रदान करता है . यह कार्ड चार लाख तक की प्री अप्रूव लोन लिमिट के साथ आता है .

बजाज फायनेंस EMI कार्ड कहाँ से और कैसे बनाये

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम जितना पैसा कमाते है उससे कई गुना ज्यादा पैसा हमें रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए आवश्यक होता है. एक मध्यमवर्गीय परिवार के मुखिया की आधी जिंदगी तो शादी और बच्चो की पढाई के खर्चो को पूरा करने में ही निकल जाती है और बाकि की जिंदगी उसके आशियाने यानी घर को बनाने और उसमे आवश्यक सभी साज सज्जा की सामग्री की व्यवस्था में गुजर जाती है.

अगर ये सभी खर्च आदमी को एक साथ एक मुश्त करना पड़े तो खुद का एवं परिवार का पेट भरना भी मुश्किल हो जाता है . आम आदमी की इन्ही आवश्यकताओ की पूर्ति के लिए आप बजाज फिनसर्व का इंस्टेंट ईएमआई कार्ड बनवा सकते है.

आखिर बजाज फिनसर्व Instant EMI Card क्या है? What is Bajaj Finserv Instant EMI Card?

Bajaj Finserv Instant EMI Card आपको अपनी सभी खरीददारी को आसान किश्तों में भुगतान करने का विकल्प प्रदान करता है . यह कार्ड चार लाख तक की प्री अप्रूव लोन लिमिट के साथ आता है . Bajaj Finserv Instant EMI Card की मदद से आप आपकी बड़ी खरीदारी जैसे होम अप्लाय्सेंस,ईलेक्ट्रोक्निक आईटम, गेजेट्स, फर्नीचर ,कपड़े और यहाँ तक की किराने का सामान भी खरीदने में कर सकते है. Bajaj Finserv Instant EMI Card का उपयोग आप ऑनलाइन शोपिंग के लिए ईएमआई स्टोर पर भी कर सकते है . इसमें आपको नो कास्ट ईएमआई, जीरो डाउन पेमेंट और फ्री होम डिलीवरी जैसे लाभ मिलते है. साथ ही साथ आप लोकप्रिय ई कामर्स वेबसाइटो जैसे अमेजन, फ्लिप्कार्ट, मेकमाय ट्रिप आदि पर भी इस कार्ड का उपयोग कर सकते है. इसमें आपको किसी भी प्रकार का इंटरेस्ट (ब्याज) नहीं देना होता है. हालाँकि इस कार्ड को बनवाने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर का बढ़िया होना होना जरुरी है.

कहाँ से बनवाये ये Bajaj Finserv Instant EMI कार्ड

Bajaj Finserv Instant EMI Card बनवाने के लिए आपको तीन आसान चरणों को पूरा करना होगा.

१. सबसे पहले आपको नीचे दी गयी लिंक पर http://wee.onecode.in/c/XJCFrc क्लीक करके बेसिक डिटेल्स जैसे मोबाईल नंबर, ईमेल आईडी,डालकर सबमिट करना होगा .

२. आप इसके बाद आप बजाज फिनसर्व की वेबसाइट पर चले जायंगे. यहाँ पर आपको मोबाईल नंबर एवं जन्म दिनांक डालकर आवेदन करे पर क्लीक करना होगा.

इस प्रकिया में आपको दिए गए मोबाईल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा. ओटीपी डालकर सबमिट करने के बाद आपको जो पेज प्राप्त होगा उसमे आपका GENDER सिलेक्पूट करके पुरा नाम, पैन नंबर, ईमेल आईडी और आपके एरिया पिन कोड डालकर प्रोसीड करना होगा.

जैसे ही आप ये प्रोसेस करेंगे तो यदि आप इलिजिबल हो तो आपको एक प्री अप्रूवड लिमिट का मेसेज दिखाई देगा. यहाँ पर Get it Now पर क्लिक करे. इस पर क्लिक करने के बाद आपको KYC डिटेल भरना है. सारी डिटेल भरने के बाद कार्ड का One Time चार्ज 567/-पे करना है.

अब आप जब चाहे आपका कार्ड एक्टिवेट कर सकते है और ई मेंडेट की प्रकिया पूरी करे. किसी भी प्रकार की समस्या आने पर आप ग्राहक संपर्क 8698010101 पर कॉल कर सकते है.

इंस्टा EMI कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपकी आयु 23 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

…………………………………………………….

EMI क्या है

EMI क्या होती है। EMI का पूरा नाम Equated Monthly Installment है। जिसका मतलब है कि एक समान मासिक क़िस्त (रकम). अपने loan की पूरी राशी को पूरा करने के लिए हम जो छोटी छोटी किश्ते installment देते है उसे EMI कहते है.

#http://wee.onecode.in/c/XJCFrc #bajaj finance card #bajaj emi card #बजाज कार्ड कैसे बनता है #बजाज कार्ड के फायदे #बजाज कार्ड बनवाने के लिए क्या करना पड़ता है? #बजाज कार्ड की लिमिट कितनी होती है? #बजाज फाइनेंस का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top