अपने खाते में DBT कैसे चालू करे

शासन की बहुत सारी योजनाओ में आजकल आधार लिंक वाले खाते की आवश्यकता होने लगी है . आधार लिंक खाते में शासन द्वारा Direct to Benifit यानि DBT में माध्यम से लाभार्थी के खाते में सीधे पैसे पहुच सकते है . सभी बैंको में आधार से खुले हुए खातो में DBT चालू करने की आवश्यकता होती है . कुछ बैंक ऑनलाइन सीधे dbt एनेबल करने की सुविधा देते है . आइये जानते है उन बैंक के बारे में और DBT कैसे चालू करे

पंजाब नेशनल बैंक के खाते में DBT कैसे चालू करे :

सबसे पहले आप इस लिंक पर जाए

https://gateway.pnbibanking.in/Aadhaar/

दिए गए चित्र अनुसार पेज ओपन होने पर इसमें अपने खाता नंबर प्रविष्ट करे. बैंक खाते में जो मोबाइल नंबर दर्ज है उस पर आपको एक otp प्राप्त होगा . वह otp दर्ज करे .

OTP दर्ज करने के पश्चात खाताधारक की इस प्रकार डिटेल शो हो जाएगी.इसमें Proceed for Aadhar Verification पर क्लिक करे.

अगला जो आप्शन खुलेगा इसमें खाताधारक का आधार नंबर दर्ज करे और सहमती पर यस करे (Give Consent to use Adhar for Verification) और कंटीन्यू कर देवे .

आधार पर रजिस्टर्ड मोबाइल की otp दर्ज करने के पश्चात वेलिडेट कर देवे जिसमे आपकी नीचे दिए गए अनुसार जानकारी खुल जाएगी . Aadhar Details Captured Sucessfully. का मेसेज आने पर आपका आधार लिंक हो गया एवं आपके खाते में DBT चालू हो जाएगी.

खाते में डीबीटी चालू करवाने के लिए खाताधारक को आधार एनपीसीआई का फॉर्म भरना होगा या नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के माध्यम से बैंक खाते को लिंक करना होगा तभी जाकर डीबीटी चालू होगा, यानी की डीबीटी आधार लिंक करने पर ही शुरू होगा.

कुछ बैंको में बैंक की आधार केवाईसी खाताधारक घर बैठे ही कर सकता है और ऑफलाइन तरीके में खाताधारक को बैंक ब्रांच में जाकर आधार कार्ड की कॉपी और एक KYC फॉर्म भरना होगा. हालांकि सभी बैंक की ऑनलाइन आधार केवाईसी घर बैठे नहीं हो सकती कुछ बैंक हैं जिनकी आधार केवाईसी घर बैठे ही हो सकती है, जिनकी लिस्ट हम नीचे दे रहे हैं इनके अलावा अगर किसी बैंक में अकाउंट ओपन है तो किसान को बैंक ब्रांच में जाकर नीचे दिया गया फॉर्म देना होगा और फॉर्म के साथ आधार कार्ड की कॉपी भी देनी होगी,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top