आधार में रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पता करे इस प्रोसेस से .

आधार आजकल सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है , अधिकांश सरकारी कार्यो में आधार नंबर के बिना कोई कार्य नहीं हो पाता है. ऐसे में हमें आधार को अपडेट रखना बहुत जरुरी हो जाता है. आजकल बहुत सारे कार्यो में आधार प्रमाणीकरण की आवश्यकता होती है जो या तो बायोमेट्रिक तरीके से होती है या आधार पर OTP (वन टाइम पासवर्ड) भेजकर. यदि हमें OTP के द्वारा आधार प्रमाणीकरण देना पड़े तो हमें आधार कार्ड से जुड़े हुवे मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है .

परिवार मे सभी सदस्यों के आधार कार्ड में यदि पता नहीं हो की कौन सा मोबाईल नंबर रजिस्टर्ड है तो इस सिंपल से तरीके के द्वारा आप जान सकते है की आधार में कौन सा मोबाईल नंबर लिंक है . हालाँकि इस प्रोसेस से पुरे मोबाईल नंबर पता नहीं चलते है केवल लास्ट के 03 अंक पता चलते है …जानिए प्रोसेस

सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वैबसाइट पर जाये या https://myaadhaar.uidai.gov.in/ इस लिंक पर सीधे ही क्लिक करे. यहाँ पर इस प्रकार का इंटरफेस आपको नजर आयेगा

यहाँ पर आपको वेरीफाय आधार (Verify Aadhar) का विकल्प नजर आएगा. इस पर क्लीक करे एवं आधार नंबर दर्ज करे.

चित्र अनुसार आधार नंबर दर्ज करेने के बाद दिया गया केप्चा कोड इंटर करे और फिर प्रोसीड एंड वेरीफय आधार पर क्लिक करें .

ये पूरी प्रोसेस करने के बाद दिए गए चित्र अनुसार आपको मोबाइल के आखिरी तीन अंक नजर आ जायेंगे जो आपके आधार कार्ड से लिंक है

#aadhar me mobile no. register #aadhar me mobile no link kaise pata kare #aadhar me mobile number kaise pata kare #aadhar me mobile number check #aadhar me mobile number kaise dekhe #aadhar card me mobile number konsa hai #aadhar card me mobile number link hai ya nahi #aadhar me mobile number kaise check kare #aadhar card me kaun sa mobile number hai #aadhar card me kon sa mobile number #aadhar me mobile number verification

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top