RTE अलोटमेंट जारी, यहाँ करे चेक

शिक्षा के अधिकार कानून, 2011 के अंतर्गत मध्य प्रदेश के निजी विध्यालयों में निशुल्क प्रवेश 2023-24 हेतु जो आवेदन दिनांक 23 मार्च 2023 तक भरे गए थे , उनके पात्र छात्रो को स्कुलो का आवंटन आज कर दिया गया है. पालक MP RTE के पोर्टल पर जाकर अपना अलोटमेंट लेटर डाउन लोड करे. और समस्त आवश्यक दस्तावेजो के साथ दिनांक 10.04. 2023 स्वे पूर्व आवंटित स्कूल के प्राचार्य से प्रवेश प्रकिया पूर्ण करवा लेवे.

RTE पोर्टल पर आवंटन पत्र डाउनलोड करने के लिए आपके पास आवेदन क्रमांक , जन्मदिनांक एवं आवेदन में दर्ज मोबाइल नंबर का होना अतिआवश्यक है . स्कूल द्वारा आवंटन प्राप्त छात्रो को प्रवेश देने के लिए RTE मोबाइल एप्प के माध्यम से वेरिफाय करने के लिए अंतिम दिनांक 10-04-2023

Allotment Direct Link : https://rteportal.mp.gov.in/Lottery/Public/Allotment/Download_Allotment_Letter.aspx

शिक्षा के अधिकार कानून, 2011 के अंतर्गत मध्य प्रदेश के निजी विध्यालयों में निशुल्क प्रवेश 2020-21 हेतु जो आवेदन दिनांक 20 सितम्बर 2021 तक भरे गए थे , उनके पात्र छात्रो को स्कुलो का आवंटन आज कर दिया गया है. पालक MP RTE के पोर्टल पर जाकर अपना अलोटमेंट लेटर डाउन लोड करे. और समस्त आवश्यक दस्तावेजो के साथ दिनांक 08.10.2021 स्वे पूर्व आवंटित स्कूल के प्राचार्य से प्रवेश प्रकिया पूर्ण करवा लेवे.

Rte Allotment Link for 2020-21., Direct Link for Download RTE Allotment Letter

http://rteportal.mp.gov.in/Lottery/Public/Allotment/Download_Allotment_Letter.aspx

सम्बंधित स्कूल के प्रधानाचार्य अपने मोबाइल में इस लिंक से एप्प को डाउनलोड करे.

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.nic.bhopal.sed.rte

डाउनलोड करने के बाद अलोटमेंट लैटर के ऊपर बने क्यु आर कोड को स्केन करना है और छात्र का फोटो लेकर अपडेट करना है. याद रहे फोटो स्कूल की लोकेशन में ही लेना है एवं बेक ग्राउंड में स्कूल का नाम आदि होना जरुरी है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top