उच्च माध्यमिक शिक्षक /माध्यमिक शिक्षक भर्ती के दस्तावेज़ सत्यापन

मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती दस्तावेज सत्यापन

बेरोजगारी और कोरोना की मार झेल रहे मध्यप्रदेश के 30000 बेरोजगारों शिक्षको को शिक्षक भर्ती दस्तावेज सत्यापन 07 जून से शुरू होने वाले है. जानकारी के अनुसार आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा इस संबंध में सभी संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारीयों को निर्देश दिए है।

उच्च माध्यमिक शिक्षक /माध्यमिक शिक्षक भर्ती के दस्तावेज़ सत्यापन की जो कार्यवाही चल रही थी। उसको कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के कारण पूर्व में 20 मई तक स्थगित किया गया था। सत्यापन अधिकारियों एवं कर्मचारियों के संक्रमित होने की आशंका तथा प्रदेश के अधिकांश जिलों में कोरोना कर्फ्यू लगाए जाने से सत्यापन कार्य संभव नहीं हो पा रहा था। अतः दस्तावेज सत्यापन के कार्य को अब जून माह के दूसरे सप्ताह यानी 07 जून,08 जून 2021 को किया जाएगा।

इस संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश एमपीऑनलाइन की वेबसाइट www.trc.mponline.gov.in पर जारी किए गए है।

सभी दस्तावेज रखे तैयार- मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती दस्तावेज सत्यापन के लिए नीचे दिये गए कुछ दस्तावेज तैयार रखें

पात्रता परीक्षा को पास करने का सर्टिफिकेट
10वीं,12वीं और स्नातक ,स्नातकोत्तर (जिनके लिए लागू हो) सर्टिफिकेट
बीएड या डीएलएड का सर्टिफिकेट,जन्मतिथि प्रमाण पत्र,आयु प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र,दिव्यांग सर्टिफिकेट(यदि लागू हो)
चरित्र प्रमाण पत्र,पासपोर्ट फोटो आदि।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top