ganesh chaturthi 2023

गणेश चतुर्थी 2023 – इस शुभ मुहूर्त पर करें स्थापना

Ganesh Chaturthi 2023 kab se hai – गणेश चतुर्थी का पर्व जल्द ही प्रारंभ होने वाला है इस शुभ अवसर पर भगवान् गणेश की अपने भक्तों पर असीम कृपा रहेगी | आप अपने पुरे तन – मन से उनकी आराधना करें और उनके आशीर्वाद का लाभ उठाएं | आप सभी को हमारी ओर से गणेश चतुर्थी की अग्रिम शुभकामनाएँ

आज की इस पोस्ट में आप निम्न विषयों की जानकारी दी जाएगी :-

  • Ganesh Chaturthi ki mahima
  • Ganesh Chaturthi ka utsav
  • Ganesh ji ki sthapana kab karen
  • Ganesh Chaturthi 2023 Muhurat
  • Ganesh Visarjan Kab hoga

गणेश चतुर्थी की महिमा ( Ganesh Chaturthi ki Mahima ) :-

गणेश चतुर्थी के दिन, सभी धार्मिक लोग गणेश की पूजा बड़े धूमधाम से करते है इस दिन गणपति बाप्पा की मूर्ति की स्थापना करके भगवान् गणेश को अपना घर में आमंत्रित किया जाता है और उनकी पूजा-अर्चना की जाती है भगवान गणेश को विघ्न हर्ता माना जाता है लोग इस दिन अपने जीवन में आने वाली समस्त बाधाओं और विघ्नों को दूर करने की प्रार्थना करते हैं सभी समुदाय में एकता और सामाजिक समरसता का संदेश बाँटते हैं विभिन्न समुदायों और परिवारों के लोग एक साथ आकर्षक उत्सव का आयोजन करते हैं

गणेश चतुर्थी का उत्सव ( Ganesh Chaturthi ka utsav ) :-

भगवान् गणेश को समर्पित गणेश चतुर्थी के इस पावन पर्व को मध्यप्रदेश , उत्तरप्रदेश , महाराष्ट्र और गुजरात सहित देश के कई राज्यों में धूम – धाम से मनाया जाता है, भाद्रो मास या भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को श्री गणेश चतुर्थी ( Ganesh Chaturthi 2023 ) का पावन पर्व मनाया जाता है चतुर्थी के इस दिन से यह उत्सव प्रारंभ होता है जो अनंत चतुर्दशी पर विसर्जन के साथ समापन होता है इस वर्ष गणेश चतुर्थी ( Ganesh Chaturthi 2023 ) का पर्व 19 सितम्बर को मनाया जा रहा है

गणेश चतुर्थी ( Ganesh Chaturthi ) के दिन होती है मूर्ति स्थापना :-

यह दिन सभी धार्मिक लोगों के लिए बहुत ही हर्षोल्लास से भरा होता है सभी भक्त बड़ी धूम धाम से गणपति बाप्पा को अपने घर लेकर आते है और उनकी स्थापना करते है साथ ही उनकी पूजा अर्चना की जाती है और अपने जीवन के विघ्नों को हरने की प्रार्थना की जाती है विधिवत मूर्ति स्थापना के बाद प्रतिदिन गणेश जी की पूजा आराधना की जाती है और उन्हें प्रसाद भोग लगाया जाता है

भगवान् गणपति की स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त 2023 :-

गणेश चतुर्थी ( Ganesh Chaturthi ) 2023 का शुभ मुहूर्त 19 सितंबर को सुबह 11:01 बजे से दोपहर 01:28 बजे तक है इस बार चतुर्थी तिथि 18 सितंबर को दोपहर 12:39 बजे शुरू होगी और 19 सितंबर को दोपहर 1:43 बजे समाप्त होगी

गणेश चतुर्थी का यह त्यौहार 19 सितम्बर को मनाया जायेगा और गणेश विसर्जन उत्सव 28 सितम्बर 2023 को मनाया जायेगा इस दौरान जो भी भक्त श्रद्धा भक्ति से भगवान् गणेश जी का ध्यान करेगा उसकी सारी मनोकामनाएँ पूरी होगी और जीवन से विघ्नों का नाश होगा

#ganeshchaturthi

#ganeshchaturthimuhurt

#ganeshchaturthidate

#ganeshchaturthi2023

#apnaonlinebhanpura

#chaturhti

#ganeshsthapna

#shreeganeshchaturthi

#chaturthimuhurt

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top