अपने आधार को अपनी समग्र आईडी से लिंक करें

समग्र में आधार ekyc कैसे करे

समग्र में आधार ekyc कैसे करे : अपनी समग्र आई डी को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए से सबसे पहले समग्र पोर्टल की आधिकारिक लिंक https://samagra.gov.in/default.aspx पर जाए . यहाँ पर आपको दिए गए चित्र अनुसार समग्र EKYC करे पर क्लीक करे..

यहाँ पर आपको समग्र सदस्य आई डी दर्ज करना है . समग्र में यदि मोबाइल नंबर पहले से दर्ज है तो उस नंबर पर otp भेजा जायेगा . यदि समग्र में पूर्व से मोबाइल नंबर दर्ज नहीं है तो आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना पड़ेगा . उसके बाद us नंबर पर OTP सेंड करे . otp दर्ज करने के बाद आपसे आधार नंबर माँगा जाएगा .

आधार नंबर दर्ज करने के बाद आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा वह OTP दर्ज करने पर आपकी डिटेल शो हो जायेगी . नीचे आपको आपका नाम हिंदी में बदलने की पूछेगा यदि आपके आधार में एवं समग्र के नाम में अंतर है तो नाम भी अपडेट कर लेवे ……रिकवेस्ट दर्ज करने के बाद 24 से 72 घंटे में आपकी समस्त डिटेल सही हो जाएगी.

# अपने आधार को अपनी समग्र आईडी से लिंक करें # SAMGRA EKYC #SAMAGRA KYC KAISE KARE # AADHAR EKYC WITH SAMAGRA #SAMGRA ID ME AADHAR KAISE LINK KARE #AADHAR KI SAMAGRA KYC

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top